Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

लूका अध्याय 4 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 4 Quiz Questions And Answers

मत्ती अध्याय 28 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. यीशु भविष्यद्वक्ता कहाँ मान-सम्मान नहीं पाता कहते हैं ?

उत्तर:- फिर यीशु आत्मा की सामर्थ से भरा हुआ गलील को लौटा, और उस की चर्चा आस पास के सारे देश में फैल गई। (लूका 04ः24)

#2. यीशु मसीह आराधनालय में जाकर कौनसी भविष्यद्वक्ता की पुस्तक पढने लगे ?

उत्तर:- यशायाह भविष्यद्वक्ता की पुस्तक उसे दी गई, और उस ने पुस्तक खोलकर, वह जगह निकाली जहां यह लिखा था। (लूका 04ः17)

#3. यीशु पवित्र आत्मा से भरा हुआ कहाँ से लौटा ?

उत्तर:- फिर यीशु पवित्र आत्मा से भरा हुआ, यरदन से लौटा (लूका 04ः01)

#4. लूका 04 अध्याय के अनुसार सीरियावासी नामान कोढ़ी कौन से भविष्यद्वक्ता के द्वारा शुद्ध किया गया था ?

उत्तर:- एलीशा भविष्यद्वक्ता के समय इस्राएल में बहुत से कोढ़ी थे, पर नामान सूरयानी को छोड़ उन में से काई शुद्ध नहीं किया गया। (लूका 01ः27)

#5. लूका अध्याय 4 के अनुसार एलिय्याह के दिनों में कितने वर्षो तक बारिश नहीं हुई या आकाश बन्द रहा ?

उत्तर:- और मैं तुम से सच कहता हूं, कि एलिय्याह के दिनों में जब साढ़े तीन वर्ष तक आकाश बन्द रहा (लूका 04ः25)

#6. एलिय्याह को परमेश्वर ने कहाँ के विधवा के पास भेजा ?

उत्तर:- पर एलिय्याह उन में से किसी के पास नहीं भेजा गया, केवल सैदा के सारफत में एक विधवा के पास। (लूका 04ः26)

#7. लूका 04 अध्याय के अनुसार यीशु ने कहां के आराधनालय में अशुद्ध आत्मा से ग्रसित व्यक्ति को चंगा किया था ?

उत्तर – “फिर वह गलील के कफरनहूम नगर में गया, और सब्त के दिन लोगों को उपदेश दे रहा था।” (लूका 04ः31)

#8. इस वचन को पूरा करें – “और सब ने उसे सराहा, और जो ————- की बातें उसके मुंह से निकलती थीं, उन से अचम्भा किया;”

उत्तर:- और सब ने उसे सराहा, और जो अनुग्रह की बातें उसके मुंह से निकलती थीं, उन से अचम्भा किया; और कहने लगे; क्या यह यूसुफ का पुत्र नहीं ? (लूका 04ः22)

#9. लूका 04 अध्याय के अनुसार शैतान ने यीशु से कहा ‘‘यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो इस पत्थर से कह, कि रोटी बन जाए तो यीशु ने उत्तर में क्या कहा ?

उत्तर:- यीशु ने उसे उत्तर दिया; कि लिखा है, मनुष्य केवल रोटी से जीवित न रहेगा। (लूका 04ः04)

#10. लूका 04 अध्याय के अनुसार शैतान ने यीशु को यरूशलेम में ले जाकर मन्दिर के कंगूरे पर खड़ा किया, और उस से कहा- यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो अपने आप को यहाँ से नीचे गिरा दे, तो यीशु ने क्या उत्तर दिया ?

उत्तर:- यीशु ने उस को उत्तर दिया; यह भी कहा गया है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर की परीक्षा न करना। (लूका 04ः12)

#11. कहाँ के लोग यीशु के उपदेश सुनने के बाद क्रोध से भर गये और पहाड़ की चोटी पर ले चले कि उसे वहॉं से नीचे गिरा दें ?

उत्तर – और उठकर उसे नगर से बाहर निकाला, और जिस पहाड़ पर उन का नगर बसा हुआ था, उस की चोटी पर ले चले, कि उसे वहां से नीचे गिरा दें। (लूका 04ः29)

#12. पतरस के सास के यहां जब दुष्टात्मा से ग्रसित लोगों को लेकर आये तब यीशु के हाथ रखने के द्वारा दुष्टात्माएँ भी चिल्लाती और क्या कहती हुई बहुतों में से निकल गईं ?

उत्तर:- और दुष्टात्मा चिल्लाती और यह कहती हुई कि तू परमेश्वर का पुत्र है, बहुतों में से निकल गईं पर वह उन्हें डांटता और बोलने नहीं देता था, क्योंकि वे जानते थे, कि यह मसीह है॥ (लूका 04ः41)

#13. लूका 04 अध्याय के अनुसार शैतान ने यीशु से कहा यदि तू मुझे प्रणाम करे, तो मैं यह अधिकार और इनका वैभव तूझे दूँगा तो यीशु ने क्या उत्तर दिया ?

उत्तर:- यीशु ने उसे उत्तर दिया; लिखा है; कि तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर; और केवल उसी की उपासना कर। (लूका 04ः08)

#14. यीशु मसीह को कहाँ पाला पोसा गया था ?

उत्तर:- वह नासरत में आया; जहां पाला पोसा गया था (लूका 04ः16)

#15. लूका 04 अध्याय के अनुसार यीशु अशुद्ध आत्माओं को कैसे आज्ञा देता था और वे निकल जाती थी ?

उत्तरः- इस पर सब को अचम्भा हुआ, और वे आपस में बातें करके कहने लगे, यह कैसा वचन है कि वह अधिकार और सामर्थ के साथ अशुद्ध आत्माओं को आज्ञा देता है, और वे निकल जाती हैं। (लूका 04ः36)

#16. अध्याय 4 के अनुसार किसे सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया है ऐसे यीशु मसीह कहते हैं ?

उत्तर:- कि प्रभु का आत्मा मुझ पर है, इसलिये कि उस ने कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया है (लूका 04ः18)

#17. यीशु आत्मा की सामर्थ्य से भरा हुआ कहाँ को लौटा, और उसकी चर्चा आस पास के सारे देश में फैल गई ?

उत्तर:- फिर यीशु आत्मा की सामर्थ से भरा हुआ गलील को लौटा, और उस की चर्चा आस पास के सारे देश में फैल गई। (लूका 04ः14)

#18. “प्रभु का आत्मा मुझ पर है, इसलिये कि उसने कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया है।” – यीशु ने यह वचन कौन से भविष्यद्वक्ता की पुस्तक से पढ़ी ?

उत्तर:- कि प्रभु का आत्मा मुझ पर है, इसलिये कि उस ने कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया है, और मुझे इसलिये भेजा है, कि बन्धुओं को छुटकारे का और अन्धों को दृष्टि पाने का सुसमाचार प्रचार करूं और कुचले हुओं को छुड़ाऊं। (लूका 04ः18)

#19. कितने दिन तक आत्मा के सिखाने से यीशु जंगल में फिरता रहा ?

उत्तर:- और चालीस दिन तक आत्मा के सिखाने से जंगल में फिरता रहा (लूका 04ः01)

#20. यीशु मसीह जब शमौन पतरस के घर गया तो वहां ज्वर से किसको चंगाई दी ?

उत्तर:- वह आराधनालय में से उठकर शमौन के घर में गया और शमौन की सास को ज्वर चढ़ा हुआ था  (लूका 04ः38)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *