मत्ती अध्याय 24 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 24 Quiz Questions And Answers
November 27, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जब मनुष्य के पुत्र का चिन्ह आकाश में दिखाई देगा तब पृथ्वी के सब कुलों के लोग क्या करेंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब मनुष्य के पुत्र का चिन्ह आकाश में दिखाई देगा, और तब पृथ्वी के सब कुलों के लोग छाती पीटेंगे; और मनुष्य के पुत्र को बड़ी सामर्थ और ऐश्वर्य के साथ आकाश के बादलों पर आते देखेंगे। (मत्ती 24:30)
#2. यीशु ने अपने चेलों से कहा – अंजीर के पेड़ से यह दृष्टान्त सीखो: जब उसकी डाली कोमल हो जाती और पत्ते निकलने लगते हैं, तो तुम जान लेते हो कि ………….निकट है ?
उत्तर का संदर्भ:- अंजीर के पेड़ से यह दृष्टान्त सीखो: जब उस की डाली कोमल हो जाती और पत्ते निकलने लगते हैं, तो तुम जान लेते हो, कि ग्रीष्म काल निकट है। (मत्ती 24:32)
#3. यीशु ने अन्त के दिनों में क्या बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा पड़ जाएगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा हो जाएगा। (मत्ती 24:12)
#4. मनुष्य का पुत्र तुरही के बड़े शब्द के साथ किसको भेजेगा, और वे आकाश के इस छोर से उस छोर तक, चारों दिशाओं से उसके चुने हुओं को इकट्ठा करेंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह तुरही के बड़े शब्द के साथ, अपने दूतों को भेजेगा, और वे आकाश के इस छोर से उस छोर तक, चारों दिशा से उसके चुने हुओं को इकट्ठे करेंगे। (मत्ती 24:31)
#5. इस वचन को पूरा करें – ‘‘परन्तु जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का ………. होगा।
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा। (मत्ती 24:13)
#6. इस वचन को पूरा करें – राज्य का यह सुसमाचार …………….में प्रचार किया जाएगा, कि सब ……… पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा।
उत्तर का संदर्भ:- और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा॥ (मत्ती 24:14)
#7. यीशु ने “क्योंकि जैसे बिजली पूर्व से निकलकर पश्चिम तक चमकती है, वैसे ही किसका आना होगा कहा” ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जैसे बिजली पूर्व से निकलकर पश्चिम तक चमकती जाती है, वैसा ही मनुष्य के पुत्र का भी आना होगा। (मत्ती 24:27)
#8. मनुष्य के पुत्र के आगमन के विषय में कौन जानता है ?
उत्तर का संदर्भ:- उस दिन और उस घड़ी के विषय में कोई नहीं जानता, न स्वर्ग के दूत, और न पुत्र, परन्तु केवल पिता। (मत्ती 24:36)
#9. यीशु ने अपने चेलों को उत्तर दिया ‘‘सावधान रहो! कोई तुम्हें क्या करने पाए ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन को उत्तर दिया, सावधान रहो! कोई तुम्हें न भरमाने पाए। (मत्ती 24:04)
#10. यीशु ने महासंकट के दिन किस कारण से घटाए गये हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि वे दिन घटाए न जाते, तो कोई प्राणी न बचता; परन्तु चुने हुओं के कारण वे दिन घटाए जाएंगे। (मत्ती 24:22)
#11. यीशु ने अपने चेलों से कहा तुम लड़ाइयों और लड़ाइयों की चर्चा सुनोगे, तो घबरा न जाना क्योंकि इन का होना अवश्य है, परन्तु उस समय क्या न होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम लड़ाइयों और लड़ाइयों की चर्चा सुनोगे; देखो घबरा न जाना क्योंकि इन का होना अवश्य है, परन्तु उस समय अन्त न होगा। (मत्ती 24:06)
#12. यीशु ने क्या किया करो कि तुम्हें जाड़े में या सब्त के दिन भागना न पड़े कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और प्रार्थना किया करो; कि तुम्हें जाड़े में या सब्त के दिन भागना न पड़े। (मत्ती 24:20)
#13. यीशु ने अन्त के दिनों में बहुत से कौन उठ खड़े होंगे, और बहुतों को भरमाएँगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और बहुत से झूठे भविष्यद्वक्ता उठ खड़े होंगे, और बहुतों को भरमाएंगे। (मत्ती 24:11)
#14. इस वचन को पूरा करें – ………….और …….. टल जाएँगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी।
उत्तर का संदर्भ:- आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी। (मत्ती 24:35)
#15. मत्ती 24 अध्याय के अनुसार क्योंकि तुम नहीं जानते कि तुम्हारा प्रभु किस दिन आएगा इसलिए तुम्हें क्या करना चाहिए ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये जागते रहो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि तुम्हारा प्रभु किस दिन आएगा। (मत्ती 24:42)
#16. पुराने नियम में जैसे किसके दिन थे वैसा ही मनुष्य के पुत्र का आना भी होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- जैसे नूह के दिन थे, वैसा ही मनुष्य के पुत्र का आना भी होगा। (मत्ती 24:37)
Praise the lord 🙏
🙏Praise the lord 🙏God bless you🙏