Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

About Masih Jeevan

Praise the lord…..!

यह वेबसाइट “आत्मिक जीवन एवं परमेश्वर के सामर्थ्य में बढ़ने, आलौकिक एवं जयवन्त मसीह जीवन जीने”, परमेश्वर के वचन को सरलता एवं गहराई से समझने में मदद करेगी। यदि आप परमेश्वर, प्रभु यीशु मसीह के वचन को समझने के लिये भूखे और प्यासे हैं तो मेरा विश्वास है कि यह वेबसाईट आपके लिये सहायक सिद्ध होगी।

                         मेरे प्रियों मेरा लक्ष्य एवं विनम्र आग्रह भी है कि हर एक मसीही ज्यादा से ज्यादा परमेश्वर के वचन का अध्ययन करें, समझने का प्रयास करें, हमारा सर्वसिद्ध सहायक पवित्र आत्मा समझने में मदद करेगा। आत्मिक ज्ञान और समझ और बुद्धि में बढ़ते जाए क्योंकि पवित्र लोगों को जगत और स्वर्गदूतों का न्याय करना है इस विषय के लिये अभी से तैयार होवें। प्रभु की दुल्हन अर्थात कलिसिया दृढ़ एवं मजबूत बनते जाएं।

God bless you all..♦♦♦

बाइबल संदेश

Contact us:

Email ID: masihjeevan2@gmail.com
Address: Shahdol, Madhya Pradesh