मत्ती अध्याय 28 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 28 Quiz Questions And Answers
November 29, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जब स्त्रियों को यीशु मिला तब स्त्रियों ने क्या किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, यीशु उन्हें मिला और कहा; ‘सलाम’और उन्होंने पास आकर और उसके पाँव पकड़कर उस को दणडवत किया। (मत्ती 28:09)
#2. जो स्त्रियाँ कब्र में गई थी उनसे यीशु कब मिला था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे भय और बड़े आनन्द के साथ कब्र से शीघ्र लौटकर उसके चेलों को समाचार देने के लिये दौड़ गई। (मत्ती 28:08)
#3. सब्त के दिन के बाद कब स्त्रियाँ कब्र में देखने आई थीं ?
उत्तर का संदर्भ:- सब्त के दिन के बाद सप्ताह के पहिले दिन पह फटते ही मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम कब्र को देखने आईं। (मत्ती 28:01)
#4. जो स्त्रियाँ कब्र में यीशु को देखने आई थी वे कौन-कौन थीं ?
उत्तर का संदर्भ:- सब्त के दिन के बाद सप्ताह के पहिले दिन पह फटते ही मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम कब्र को देखने आईं। (मत्ती 28:01)
#5. जब प्रभु का एक दूत स्वर्ग से उतरा और पास आकर उसने पत्थर को लुढ़का दिया, और उस पर बैठ गया तो पहरूए का क्या हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो एक बड़ा भुईंडोल हुआ, क्योंकि प्रभु का एक दूत स्वर्ग से उतरा, और पास आकर उसने पत्थर को लुढ़का दिया, और उस पर बैठ गया। (मत्ती 28:02)
#6. प्रधान याजक और पुरनियों ने यीशु के पुनरूत्थान की बातें कैसे छिपाई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उन्हों ने पुरनियों के साथ इकट्ठे होकर सम्मति की, और सिपाहियों को बहुत चान्दी देकर कहा। (मत्ती 28:12)
#7. मत्ती 28ः19-20 का संदेश किस नाम से मशहूर है ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ और उन्हें पिता और पुत्र और पवित्रआत्मा के नाम से बपतिस्मा दो। और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ: और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूं॥ (मत्ती 28:19-20)
#8. मत्ती 28 अध्याय के अनुसार यीशु किस दिन मरे हुओं में से जी उठा ?
उत्तर का संदर्भ:- सब्त के दिन के बाद सप्ताह के पहिले दिन पह फटते ही मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम कब्र को देखने आईं। (मत्ती 28:01)
#9. यीशु के पुनरूत्थान के बारे में प्रधान याजको को किसने सुनाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- वे जा ही रही थीं, कि देखो, पहरूओं में से कितनों ने नगर में आकर पूरा हाल महायाजकों से कह सुनाया। (मत्ती 28:11)
#10. दिन के कौन से समय स्त्रियाँ कब्र में देखने आई थीं ?
उत्तर का संदर्भ:- सब्त के दिन के बाद सप्ताह के पहिले दिन पौ फटते ही मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम कब्र को देखने आईं। (मत्ती 28:01)
#11. यीशु ने उन स्त्रियों को कहा ‘‘मत डरो, मेरे भाइयों से जाकर कहो कि वे कहाँ को चले जाएँ, वहाँ मुझे देखेंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यीशु ने उन से कहा, मत डरो; मेरे भाईयों से जाकर कहो, कि गलील को चलें जाएं वहाँ मुझे देखेंगे॥ (मत्ती 28:10)
आमीन
यह प्रश्नोत्तरी वास्तव में ज्ञानवर्धक के साथ वचनों को जानने और मानने का शसक्त माध्यम है।
आमीन
Yes Amen🙏
Praise the lord 🙏🙏