इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. कौन कुकर्मियों को दण्ड देने और सुकर्मियों की प्रशंसा के लिये उसके भेजे हुये हैं ?
#2. पतरस, उसी के (मसीह के) मार खाने से तुम क्या हुए कहते हैं ?
#3. पतरस, यीशु मसीह को मनुष्यों ने तो निकम्मा ठहराया परन्तु परमेश्वर के निकट चुना हुआ और क्या है कहते हैं ?
#4. पतरस, सब प्रकार के क्या दूर करके नये जन्मे हुये बच्चों के समान निर्मल आत्मिक दूध की लालसा करो कहते हैं ?
#5. पतरस किसका सम्मान करो कहते हैं ?
#6. पतरस, अन्यजातियों में तुम्हारा चाल-चलन कैसा हो कहते हैं ?
#7. पतरस कौन सी बात में बढ़ाई की बात नहीं है कहते हैं ?
#8. पतरस नये जन्मे हुये बच्चों के समान निर्मल आत्मिक दूध की लालसा क्यों करो कहते हैं ?
#9. पतरस विनती करता है कि तुम अपने आप को परदेशी और यात्री जानकर उन सांसारिक अभिलाषाओं से जो किससे युद्ध करती हैं, बचे रहो कहते हैं ?
#10. पतरस, परमेश्वर की इच्छा यह है कि तुम क्या करने के द्वारा निर्बुद्धि लोगों की अज्ञानता की बातों को बन्द कर दो कहते हैं ?
#11. पतरस, सेवको को हर प्रकार के भय के साथ अपने स्वामियों के अधीन रहो, न केवल उनके जो भले और नम्र हों पर उनके भी जो क्या हों कहते हैं ?
#12. पतरस किससे डरो कहते हैं ?
#13. कौन कुकर्मियों को दण्ड देने और सुकर्मियों की प्रशंसा के लिये उसके भेजे हुये हैं ?
#14. पतरस तुम भी आप जीवते पत्थरों के समान आत्मिक घर बनते जाते हो, जिससे याजकों का पवित्र समाज बनकर ऐसे क्या चढ़ाओं जो यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर को ग्राह्य हैं कहते हैं ?
#15. पतरस तुम पहले तो कुछ भी नहीं थे पर अब क्या हो कहते हैं ?
#16. पतरस तुम ने किसका स्वाद चख लिया है कहते हैं ?
#17. 01 पतरस 02 अध्याय के अनुसार, सब का क्या करों कहते हैं ?
#18. पतरस किसके लिये मनुष्यों के ठहराए हुए हर एक प्रबन्ध के अधीन रहो कहते हैं ?
#19. यदि कोई परमेश्वर का विचार करके अन्याय से दुख उठाता हुआ क्लेश सहता है तो यह कैसा है ?
#20. पतरस के अनुसार हमारा आदर्श कौन है एवं हमें किसके पद-चिन्हों पर चलने के लिये कहते हैं ?
#21. वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिये हुये क्रूस पर चढ़ गया, जिससे हम पापों के लिये मरकर किसके लिये जीवन बिताएँ ?
#22. पतरस कौन सी बात परमेश्वर को भाता है कहते हैं ?
#23. पतरस तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और (परमेश्वर की) निज प्रजा हो, इसलिये कि जिसने तुम्हें अन्धकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके क्या प्रगट करो कहते हैं ?
#24. पतरस, तुम पहले भटकी हुई भेड़ों के समान थे, पर अब अपने किसके रखवाले और अध्यक्ष के पास लौट आए हो कहते हैं ?
#25. पतरस, राजा के अधीन किसलिये रहो कहते हैं ?
#26. पतरस अपने आप को स्वतंत्र जानो, पर अपनी इस स्वतंत्रता को बुराई के लिये आड़ न बनाओं, परन्तु अपने आप को क्या समझकर चलो कहते हैं ?
#27. वह गाली सुनकर गाली नहीं देता था, और दुःख उठाकर किसी को भी धमकी नहीं देता था, पर अपने आप को सच्चे न्यायी के हाथ में सौंपता था पतरस ने यह बात किसके विषय में कहा है ?
Results
-
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time