मत्ती अध्याय 14 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 14 Quiz Questions And Answers
November 23, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. मत्ती 14 अध्याय के अनुसार यीशु और उसके चेले नाव से झील पार करके कहाँ पहुंचे ?
उत्तर का संदर्भ:- वे पार उतरकर गन्नेसरत देश में पहुंचे। (मत्ती 14:34)
#2. यीशु ने जब पतरस को अपने पास पानी पर चलकर आने की आज्ञा दी तो नाव पर से उतरकर यीशु के पास जाने को पानी पर चलने लगा पर क्या कारण से पानी में डूबने लगा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने कहा, आ: तब पतरस नाव पर से उतरकर यीशु के पास जाने को पानी पर चलने लगा। पर हवा को देखकर डर गया, और जब डूबने लगा, तो चिल्लाकर कहा; हे प्रभु, मुझे बचा। (मत्ती 14:29-30)
#3. हेरोदेस ने किसके कारण यूहन्ना को पकड़कर बाँधा और जेलखाने में डाल दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हेरोदेस ने अपने भाई फिलेप्पुस की पत्नी हेरोदियास के कारण, यूहन्ना को पकड़कर बान्धा, और जेलखाने में डाल दिया था। (मत्ती 14:03)
#4. पतरस जब पानी में डूब रहा था तो यीशु ने तुरन्त हाथ बढ़ाकर उसे थाम लिया, और उससे क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने तुरन्त हाथ बढ़ाकर उसे थाम लिया, और उस से कहा, हे अल्प-विश्वासी, तू ने क्यों सन्देह किया? (मत्ती 14:31)
#5. चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनी तो वह यीशु को कौन है कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और अपने सेवकों से कहा, यह यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला है: वह मरे हुओं में से जी उठा है, इसी लिये उस से सामर्थ के काम प्रगट होते हैं। (मत्ती 14:02)
#6. जब चेले रात में नाव से जा रहे थे और नाव झील के बीच लहरों से डगमगा रही थी तब कौन से पहर यीशु उनके पास आया ?
उत्तर का संदर्भ:- उस समय नाव झील के बीच लहरों से डगमगा रही थी, क्योंकि हवा साम्हने की थी। और वह रात के चौथे पहर झील पर चलते हुए उन के पास आया। (मत्ती 14:24-25)
#7. यीशु जब नाव पर चढ़ गए, तो हवा थम गई, इस पर जो नाव पर थे, उन्होंने उसकी आराधना करके क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इस पर जो नाव पर थे, उन्होंने उसे दण्डवत करके कहा; सचमुच तू परमेश्वर का पुत्र है॥ (मत्ती 14:33)
#8. किसने यूहन्ना के शव को ले जाकर गाड़ दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसके चेलों ने आकर और उस की शव को ले जाकर गाढ़ दिया और जाकर यीशु को समाचार दिया॥ (मत्ती 14:12)
#9. मत्ती 14 अध्याय के अनुसार जब सब खाकर तृप्त हो गये तो उन्होंने बचे हुये टुकड़ों से भरी हुई कितनी टोकरियाँ उठाई ?
उत्तर का संदर्भ:- और सब खाकर तृप्त हो गए, और उन्होंने बचे हुए टुकड़ों से भरी हुई बारह टोकिरयां उठाईं। (मत्ती 14:20)
#10. गन्नेसरत के लोग यीशु से क्या विनती करने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस से बिनती करने लगे, कि वह उन्हें अपने वस्त्र के आंचल ही को छूने दे: और जितनों ने उसे छूआ, वे चंगे हो गए॥ (मत्ती 14:36)
#11. किस अवसर पर हेरोदियास की बेटी ने उत्सव में नाच दिखाकर हेरोदेस को खुश किया ?
उत्तर का संदर्भ:- पर जब हेरोदेस का जन्म दिन आया, तो हेरोदियास की बेटी ने उत्सव में नाच दिखाकर हेरोदेस को खुश किया। (मत्ती 14:06)
#12. यीशु ने पाँच हजार लोगों को कितनी रोटी और कितने मछलियों से खाना खिलाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उस ने लोगों को घास पर बैठने को कहा, और उन पांच रोटियों और दो मछिलयों को लिया; और स्वर्ग की ओर देखकर धन्यवाद किया और रोटियां तोड़ तोड़कर चेलों को दीं, और चेलों ने लोगों को। (मत्ती 14:19)
#13. फिलिप्पुस की पत्नी का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हेरोदेस ने अपने भाई फिलेप्पुस की पत्नी हेरोदियास के कारण, यूहन्ना को पकड़कर बान्धा, और जेलखाने में डाल दिया था। (मत्ती 14:03)
#14. हेरोदियास की बेटी ने अपनी माता के उकसाने पर हेरोदेस से क्या माँगा ?
उत्तर का संदर्भ:- वह अपनी माता की उक्साई हुई बोली, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का सिर थाल में यहीं मुझे मंगवा दे। (मत्ती 14:08)
I am so blessed for this chapter
🙏Praise the 🙏 lord God bless you 🙏