इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जंगली बीज के दृष्टान्त में कटनी का क्या अर्थ है ?
#2. सब बीजों से छोटा कौन सा बीज होता है पर जब बढ़ जाता है तब सब साग-पात से बड़ा होता है ?
#3. बीज बोने वाले दृष्टांत में कुछ बीज झाड़ियों में गिरे उनका क्या हुआ ?
#4. बीज बोने वाले दृष्टांत में कुछ बीज अच्छी भूमि पर गिरे उनका क्या हुआ ?
#5. जो वचन को सुनकर तुरन्त आनन्द के साथ मान लेता है। पर अपने में जड़ न रखने के कारण वह थोड़े ही दिन रह पाता है और जब वचन के कारण क्लेश या उत्पीड़न होता है, तो तुरन्त ठोकर खाता है यह कौन सी भूमि पर बोया गया बीज का अर्थ है ?
#6. व्यापारी के दृष्टान्त में जो अच्छे मोतियों की खोज में था, जब उसे एक बहुमूल्य मोती मिला तो उसने क्या किया ?
#7. जो वचन को सुनकर समझता है, और फल लाता है कोई सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना यह कौन सी भूमि पर बोया गया बीज का अर्थ है ?
#8. गेहूँ और जंगली बीच के दृष्टान्त में कब जंगली दाने के पौधे भी दिखाई दिए ?
#9. बीज बोने वाले दृष्टांत में कुछ बीज मार्ग के किनारे गिरे उनका क्या हुआ ?
#10. पुराने नियम के कौन से भविष्यद्वक्ता ने भविष्यद्वाणी की थी कि – ‘‘तुम कानों से तो सुनोगे, पर समझोगे नहीं, और आँखो से तो देखोगे, पर तुम्हें न सूझेगा‘‘ ?
#11. गेहूँ और जंगली बीच के दृष्टान्त में कब उसका बैरी आकर गेहूँ के बीच जंगली बीज बोकर चला गया ?
#12. जंगली बीज के दृष्टान्त में जंगली बीज का क्या अर्थ है ?
#13. बीज बोने वाले दृष्टांत में कुछ बीज पत्थरीली भूमि पर गिरे उनका क्या हुआ ?
#14. खमीर के दृष्टान्त में किसी स्त्री ने खमीर लेकर कितने पसेरी आटे में मिला दिया और होते-होते वह सब खमीर हो गया ?
#15. जो कोई परमेश्वर के राज्य का वचन सुनकर नहीं समझता, उसके मन में जो कुछ बोया गया था तो कौन छीन ले जाता है ?
#16. जो वचन को सुनता है, पर इस संसार की चिन्ता और धन का धोखा वचन को दबाता है, और वह फल नहीं लाता यह कहाँ बोया गया बीज का अर्थ है ?
#17. जंगली बीज के दृष्टान्त के अर्थ में काटनेवाले कौन हैं ?
#18. मत्ती 13 अध्याय के अनुसार यीशु ने नासरत में किस कारण से बहुत सामर्थ्य के काम नहीं किये ?
#19. यीशु के भाईयों का क्या नाम था ?
#20. जंगली बीज के दृष्टान्त में अच्छा बीज का क्या अर्थ है ?
#21. यीशु के सांसारिक पिता कौन सा काम करते थे ?
#22. जंगली बीज के दृष्टान्त के अर्थ में जंगली बीज को बोनेवाला कौन है ?
#23. गेहूँ और जंगली बीच के दृष्टान्त में गृहस्थ ने अपने दासो को जंगली बीज को बटोरने से मना क्यों कर दिया ?
#24. जंगली बीज के दृष्टान्त में खेत का क्या अर्थ है ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time
Nice Quiz!