Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

मत्ती अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 13 Quiz Questions And Answers

प्रेरितों के काम अध्याय 17 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. मत्ती 13 अध्याय के अनुसार यीशु ने नासरत में किस कारण से बहुत सामर्थ्य के काम नहीं किये ?

उत्तर का संदर्भ:- और उस ने वहां उन के अविश्वास के कारण बहुत सामर्थ के काम नहीं किए॥ (मत्ती 13:58)

#2. बीज बोने वाले दृष्टांत में कुछ बीज पत्थरीली भूमि पर गिरे उनका क्या हुआ ?

उत्तर का संदर्भ:- कुछ पत्थरीली भूमि पर गिरे, जहां उन्हें बहुत मिट्टी न मिली और गहरी मिट्टी न मिलने के कारण वे जल्द उग आए। (मत्ती 13:05)

#3. बीज बोने वाले दृष्टांत में कुछ बीज अच्छी भूमि पर गिरे उनका क्या हुआ ?

उत्तर का संदर्भ:- पर कुछ अच्छी भूमि पर गिरे, और फल लाए, कोई सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना। (मत्ती 13:08)

#4. यीशु के सांसारिक पिता कौन सा काम करते थे ?

उत्तर का संदर्भ:- क्या यह बढ़ई का बेटा नहीं? और क्या इस की माता का नाम मरियम और इस के भाइयों के नाम याकूब और यूसुफ और शमौन और यहूदा नहीं? (मत्ती 13:55)

#5. जंगली बीज के दृष्टान्त के अर्थ में काटनेवाले कौन हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- जिस बैरी ने उन को बोया वह शैतान है; कटनी जगत का अन्त है: और काटने वाले स्वर्गदूत हैं। (मत्ती 13:39)

#6. बीज बोने वाले दृष्टांत में कुछ बीज झाड़ियों में गिरे उनका क्या हुआ ?

उत्तर का संदर्भ:- कुछ झाड़ियों में गिरे, और झाड़ियों ने बढ़कर उन्हें दबा डाला। (मत्ती 13:07)

#7. गेहूँ और जंगली बीच के दृष्टान्त में कब जंगली दाने के पौधे भी दिखाई दिए ?

उत्तर का संदर्भ:- जब अंकुर निकले और बालें लगीं, तो जंगली दाने भी दिखाई दिए। (मत्ती 13:26)

#8. सब बीजों से छोटा कौन सा बीज होता है पर जब बढ़ जाता है तब सब साग-पात से बड़ा होता है ?

उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन्हें एक और दृष्टान्त दिया; कि स्वर्ग का राज्य राई के एक दाने के समान है, जिसे किसी मनुष्य ने लेकर अपने खेत में बो दिया। वह सब बीजों से छोटा तो है पर जब बढ़ जाता है तब सब साग पात से बड़ा होता है; और ऐसा पेड़ हो जाता है, कि आकाश के पक्षी आकर उस की डालियों पर बसेरा करते हैं॥ (मत्ती 13:31-32)

#9. खमीर के दृष्टान्त में किसी स्त्री ने खमीर लेकर कितने पसेरी आटे में मिला दिया और होते-होते वह सब खमीर हो गया ?

उत्तर का संदर्भ:- उस ने एक और दृष्टान्त उन्हें सुनाया; कि स्वर्ग का राज्य खमीर के समान है जिस को किसी स्त्री ने लेकर तीन पसेरी आटे में मिला दिया और होते होते वह सब खमीर हो गया॥ (मत्ती 13:33)

#10. गेहूँ और जंगली बीच के दृष्टान्त में गृहस्थ ने अपने दासो को जंगली बीज को बटोरने से मना क्यों कर दिया ?

उत्तर का संदर्भ:- उस ने कहा, ऐसा नहीं, न हो कि जंगली दाने के पौधे बटोरते हुए उन के साथ गेहूं भी उखाड़ लो। (मत्ती 13:29)

#11. जो कोई परमेश्वर के राज्य का वचन सुनकर नहीं समझता, उसके मन में जो कुछ बोया गया था तो कौन छीन ले जाता है ?

उत्तर का संदर्भ:- जो कोई राज्य का वचन सुनकर नहीं समझता, उसके मन में जो कुछ बोया गया था, उसे वह दुष्ट आकर छीन ले जाता है; यह वही है, जो मार्ग के किनारे बोया गया था। (मत्ती 13:19)

#12. पुराने नियम के कौन से भविष्यद्वक्ता ने भविष्यद्वाणी की थी कि – ‘‘तुम कानों से तो सुनोगे, पर समझोगे नहीं, और आँखो से तो देखोगे, पर तुम्हें न सूझेगा‘‘ ?

उत्तर का संदर्भ:- और उन के विषय में यशायाह की यह भविष्यद्ववाणी पूरी होती है, कि तुम कानों से तो सुनोगे, पर समझोगे नहीं; और आंखों से तो देखोगे, पर तुम्हें न सूझेगा। (मत्ती 13:14)

#13. जंगली बीज के दृष्टान्त में जंगली बीज का क्या अर्थ है ?

उत्तर का संदर्भ:- खेत संसार है, अच्छा बीज राज्य के सन्तान, और जंगली बीज दुष्ट के सन्तान हैं। (मत्ती 13:38)

#14. व्यापारी के दृष्टान्त में जो अच्छे मोतियों की खोज में था, जब उसे एक बहुमूल्य मोती मिला तो उसने क्या किया ?

उत्तर का संदर्भ:- जब उसे एक बहुमूल्य मोती मिला तो उस ने जाकर अपना सब कुछ बेच डाला और उसे मोल ले लिया॥ (मत्ती 13:46)

#15. जो वचन को सुनता है, पर इस संसार की चिन्ता और धन का धोखा वचन को दबाता है, और वह फल नहीं लाता यह कहाँ बोया गया बीज का अर्थ है ?

उत्तर का संदर्भ:- जो झाड़ियों में बोया गया, यह वह है, जो वचन को सुनता है, पर इस संसार की चिन्ता और धन का धोखा वचन को दबाता है, और वह फल नहीं लाता। (मत्ती 13:22)

#16. बीज बोने वाले दृष्टांत में कुछ बीज मार्ग के किनारे गिरे उनका क्या हुआ ?

उत्तर का संदर्भ:- बोते समय कुछ बीज मार्ग के किनारे गिरे और पक्षियों ने आकर उन्हें चुग लिया। (मत्ती 13:04)

#17. जंगली बीज के दृष्टान्त में कटनी का क्या अर्थ है ?

उत्तर का संदर्भ:- जिस बैरी ने उन को बोया वह शैतान है; कटनी जगत का अन्त है: और काटने वाले स्वर्गदूत हैं। (मत्ती 13:39)

#18. गेहूँ और जंगली बीच के दृष्टान्त में कब उसका बैरी आकर गेहूँ के बीच जंगली बीज बोकर चला गया ?

उत्तर का संदर्भ:- पर जब लोग सो रहे थे तो उसका बैरी आकर गेहूं के बीच जंगली बीज बोकर चला गया। (मत्ती 13:25)

#19. जंगली बीज के दृष्टान्त के अर्थ में जंगली बीज को बोनेवाला कौन है ?

उत्तर का संदर्भ:- जिस बैरी ने उन को बोया वह शैतान है; कटनी जगत का अन्त है: और काटने वाले स्वर्गदूत हैं। (मत्ती 13:39)

#20. जो वचन को सुनकर समझता है, और फल लाता है कोई सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना यह कौन सी भूमि पर बोया गया बीज का अर्थ है ?

उत्तर का संदर्भ:- जो अच्छी भूमि में बोया गया, यह वह है, जो वचन को सुनकर समझता है, और फल लाता है कोई सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना। (मत्ती 13:23)

#21. जंगली बीज के दृष्टान्त में खेत का क्या अर्थ है ?

उत्तर का संदर्भ:- खेत संसार है, अच्छा बीज राज्य के सन्तान, और जंगली बीज दुष्ट के सन्तान हैं। (मत्ती 13:38)

#22. जंगली बीज के दृष्टान्त में अच्छा बीज का क्या अर्थ है ?

उत्तर का संदर्भ:- खेत संसार है, अच्छा बीज राज्य के सन्तान, और जंगली बीज दुष्ट के सन्तान हैं। (मत्ती 13:38)

#23. जो वचन को सुनकर तुरन्त आनन्द के साथ मान लेता है। पर अपने में जड़ न रखने के कारण वह थोड़े ही दिन रह पाता है और जब वचन के कारण क्लेश या उत्पीड़न होता है, तो तुरन्त ठोकर खाता है यह कौन सी भूमि पर बोया गया बीज का अर्थ है ?

उत्तर का संदर्भ:- और जो पत्थरीली भूमि पर बोया गया, यह वह है, जो वचन सुनकर तुरन्त आनन्द के साथ मान लेता है। पर अपने में जड़ न रखने के कारण वह थोड़े ही दिन का है, और जब वचन के कारण क्लेश या उपद्रव होता है, तो तुरन्त ठोकर खाता है। (मत्ती 13:20-21)

#24. यीशु के भाईयों का क्या नाम था ?

उत्तर का संदर्भ:- क्या यह बढ़ई का बेटा नहीं? और क्या इस की माता का नाम मरियम और इस के भाइयों के नाम याकूब और यूसुफ और शमौन और यहूदा नहीं? (मत्ती 13:55)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

2 Replies to “मत्ती अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 13 Quiz Questions And Answers”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *