2 तीमुथियुस अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 2 Timothy Chapter 1 Quiz Questions And Answers
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस तीमुथियुस को कहां वाले सब मुझसे फिर गये हैं कहते हैं ?
#2. पौलुस, तीमुथियुस और उसकी नानी एवं उसकी माता में कैसा विश्वास था कहते हैं ?
#3. तीमुथियुस की नानी का क्या नाम था ?
#4. तीमुथियुस की माता का क्या नाम था ?
#5. 02 तीमुथियुस 01 अध्याय के अनुसार पौलुस अपने बापदादों की रीति पर परमेश्वर की सेवा कैसे करता हूं कहते हैं?
#6. पौलुस तीमुथियुस को ‘‘जो खरी बातें तूने मुझसे सुनी हैं उनको किन गुणों के साथ जो मसीह यीशु में है, अपना आदर्श बनाकर रखने कहते हैं ?
#7. यीशु मसीह ने जीवन और अमरता को किसके द्वारा प्रकाशमान कर दिया ?
#8. पौलुस तीमुथियुस के ऑंसुओं की सुधि कर कर के रात दिन तीमुथियुस से भेंट करने की क्यों लालसा रखता हूं कहते हैं ?
#9. पौलुस तीमुथियुस को परमेश्वर की सामर्थ्य के अनुसार किसके लिये मेरे साथ दुःख उठा कहते हैं ?
#10. परमेश्वर का उद्देश्य और अनुग्रह किस के द्वारा प्रकाशित हुआ है
#11. पौलुस ने तीमुथियुस को क्या करने की सुधि दिलाई की जो मेरे हाथ रखने के द्वारा तुझे मिला कहते हैं ?
#12. फूगिलुस और हिरमुगिनेस कहां के रहने वाले थे ?
#13. कौन रोम में आकर बड़े यत्न से पौलुस को ढूँढ़कर उससे भेंट की ?
#14. पौलुस ने किस के घराने पर प्रभु दया करे ऐसे प्रार्थना की?
#15. 02 तीमुथियुस 01 अध्याय के अनुसार ‘‘परमेश्वर ने हमारा उद्वार किया और पवित्र बुलाहट से बुलाया और यह हमारे कामों के अनुसार नहीं हुआ‘‘ पर कैसे हुआ ?
#16. परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर कौन-सी आत्मा दी है ?
#17. पौलुस सुसमाचार के लिये या सुसमाचार फैलाने के लिये क्या-क्या ठहरा कहते हैं ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time
Thank you for such a bible study!!!
You are welcome sister….! God bless you.