1 तीमुथियुस अध्याय 6 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 1 Timothy Chapter 6 Quiz Questions And Answers
September 6, 2024
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों,हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. हमारे सुख के लिये सब कुछ बहुतायत से कौन देता है ?
#2. पौलुस ने उन दासों का क्या सलाह दिये जिनके स्वामी विश्वासी हैं ?
#3. पौलुस संतोष सहित भक्ति बड़ी कमाई क्यों है कहते हैं ?
#4. पौलुस विश्वासियों को कैसे संतोष करना चाहिए कहते हैं ?
#5. 01 तीमुथियुस 06 अध्याय के अनुसार दास को अपने स्वामी को बड़े आदर के योग्य क्यों जानना चाहिये ?
#6. पौलुस तीमुथियुस को इस संसार के धनवानों को किस पर आशा न रखने की आज्ञा दे कहते हैं ?
#7. 01 तीमुथियुस 06 अध्याय के अनुसार पौलुस किसे अभिमानी हो गया है कहते हैं ?
#8. पौलुस विवाद और शब्दों पर तर्क करने से क्या उत्पन्न होते हैं कहते हैं ?
#9. 01 तीमुथियुस 06 अध्याय के अनुसार पौलुस तीमुथियुस को किसका पीछा करने के लिये बढ़ावा देते हैं ?
#10. पौलुस तिमुथियुस को किसकी अच्छी कुश्ती लड़ने के लिये प्रोत्साहित करते हैं ?
#11. पौलुस तीमुथियुस को इस संसार के धनवानों को किस में धनी बने करके आज्ञा दे कहते हैं ?
#12. 01 तीमुथियुस 06 अध्याय के अनुसार पौलुस बड़ी कमाई क्या है कहते हैं ?
#13. 01 तीमुथियुस 06 अध्याय में परमेश्वर कौन सी ज्योति में रहता है बताया गया है ?
#14. 01 तीमुथियुस 06 अध्याय के अनुसार सब प्रकार की बुराईयों का जड़ क्या है ?
#15. पौलुस के अनुसार जो धनी होना चाहते हैं, वे ऐसी परीक्षा, और फंदे और बहुतेरे व्यर्थ और हानिकारक लालसाओं में फंसते हैं, जो मनुष्यों को क्या कर देती है और कहां डूबा देती है ?
#16. पौलुस कहते हैं जिनकी बुद्धि बिगड़ गई है और सत्य से विहीन हो गये हैं, वेे भक्ति को क्या समझते हैं ?
It is really a very nice.
Thank you for your interest……. May jesus bless you!