लूका अध्याय 23 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 23 Quiz Questions And Answers
January 31, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पिलातुस के सामने यीशु पर क्या दोष लगाये गये ?
उत्तर का संदर्भः- और वे यह कहकर उस पर दोष लगाने लगे, कि हम ने इसे लोगों को बहकाते और कैसर को कर देने से मना करते, और अपने आप को मसीह राजा कहते हुए सुना है। (लूका 23ः02)
#2. किसने कहा कि यीशु से ऐसा कुछ नहीं हुआ कि वह मृत्यु के दण्ड के योग्य ठहराया जाए ?
उत्तर का संदर्भः- न हेरोदेस ने, क्योंकि उस ने उसे हमारे पास लौटा दिया है: और देखो, उस से ऐसा कुछ नहीं हुआ कि वह मृत्यु के दण्ड के योग्य ठहराया जाए। (लूका 23ः15)
#3. पिलातुस ने यीशु को किसके पास भेज दिया था ?
#4. पिलातुस के पास किसने जाकर यीशु का शव मांगा ?
उत्तर का सदंर्भ:- और देखो यूसुफ नाम एक मन्त्री जो सज्जन और धर्मी पुरूष था। (लूका 23ः50)
#5. उस मनुष्य का क्या नाम है जिस पर यीशु मसीह का क्रूस लाद दिया गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे उसे लिए जाते थे, तो उन्होंने शमौन नाम एक कुरेनी को जो गांव से आ रहा था, पकड़कर उस पर क्रूस को लाद दिया कि उसे यीशु के पीछे पीछे ले चले॥ (लूका 23ः26)
#6. उस जगह को क्या कहते थे जहाँ यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था ?
उत्तर का संदर्भः- जब वे उस जगह जिसे खोपड़ी कहते हैं पहुंचे, तो उन्होंने वहां उसे और उन कुकिर्मयों को भी एक को दाहिनी और और दूसरे को बाईं और क्रूसों पर चढ़ाया। (लूका 23ः33)
#7. इस वचन को पूरा करें – “उस समय वे ………….से कहने लगेंगे कि हम पर गिरो, और ………..से कि हमें ढाँप लो।”
उत्तर का संदर्भः- उस समय वे पहाड़ों से कहने लगेंगे, कि हम पर गिरो, और टीलों से कि हमें ढाँप लो। (लूका 23ः30)
#8. इस वचन को करें – तब यीशु ने कहा, ‘‘हे पिता, इन्हें ………………. कर, क्योंकि ये जानते नहीं कि क्या कर रहे हैं।’’
उत्तर का संदर्भ:- तब यीशु ने कहा; हे पिता, इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहें हैं और उन्होंने चिट्ठियां डालकर उसके कपड़े बांट लिए। (लूका 23ः34)
#9. पिलातुस ने किससे कहा कि मैं यीशु में कोई दोष नहीं पाता ?
उत्तर का संदर्भः- तब पीलातुस ने महायाजकों और लोगों से कहा, मैं इस मनुष्य में कुछ दोष नहीं पाता। (लूका 23ः04)
#10. यीशु के मरने के समय किस ने परमेश्वर की बड़ाई करके कहा; निश्चय यह धर्मी मनुष्य था ?
उत्तर का सदर्भ:- सूबेदार ने, जो कुछ हुआ था देखकर, परमेश्वर की बड़ाई की, और कहा; निश्चय यह मनुष्य धर्मी था। (लूका 23ः47)
#11. यीशु को महायाजक के घर से कहाँ ले गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब सारी सभा उठकर उसे पीलातुस के पास ले गई। (लूका 23ः01)
#12. पिलातुस ने लोगों को कितनी बार समझाया कि मैंने उसमें मृत्यु के दण्ड के योग्य कोई बात नहीं पाई ?
उत्तर का संदर्भः- उस ने तीसरी बार उन से कहा; क्यों? उस ने कौन सी बुराई की है? मैं ने उस में मृत्यु दण्ड के योग्य कोई बात नहीं पाई! इसलिये मैं उसे पिटवाकर छोड़ देता हूं। (लूका 23ः22)
#13. जब यीशु क्रूस पर था, तो देश पर अन्धकार छा गया ये कितने समय तक चला ?
उत्तर का संदर्भः- और लगभग दो पहर से तीसरे पहर तक सारे देश में अन्धियारा छाया रहा। (लूका 23ः44)
#14. कौन ठट्ठा कर करके कहते थे ‘‘इसने दूसरों को बचाया, यदि यह परमेश्वर का मसीह है, और उसका चुना हुआ है, तो अपने आप को बचा ले ?
उत्तर का संदर्भः- लोग खड़े खड़े देख रहे थे, और सरदार भी ठट्ठा कर करके कहते थे, कि इस ने औरों को बचाया, यदि यह परमेश्वर का मसीह है, और उसका चुना हुआ है, तो अपने आप को बचा ले। (लूका 23ः35)
#15. पिलातुस के पास जाकर जिसने यीशु का शव मांगा वह कहाँ का रहने वाला था ?
उत्तर का सदंर्भ:- और उन के विचार और उन के इस काम से प्रसन्न न था; और वह यहूदियों के नगर अरिमतीया का रहनेवाला और परमेश्वर के राज्य की बाट जोहनेवाला था। (लूका 23ः51)
#16. हेरोदेस ने यीशु को भड़कीला वस्त्र पहनाकर उसे किसके पास भेज दिया था ?
उत्तर का संदर्भः- तब हेरोदेस ने अपने सिपाहियों के साथ उसका अपमान करके ठट्ठों में उड़ाया, और भड़कीला वस्त्र पहिनाकर उसे पीलातुस के पास लौटा दिया। (लूका 23ः11)
#17. कहाँ आई स्त्रियों ने पीछे पीछे जाकर उस कब्र को देखा, और यह भी कि उसका शव किस रीति से रखा गया है ?
उत्तर का सदंर्भ:- और उन स्त्रियों ने जो उसके साथ गलील से आईं थीं, पीछे पीछे जाकर उस कब्र को देखा, और यह भी कि उस की लोथ किस रीति से रखी गई है। (लूका 23ः55)
#18. बरअब्बा जिसे पिलातुस ने लोगों के कहने पर छोड़ दिया उसे किस कारण से बंदीगृह में डाला गया था ?
उत्तर का संदर्भः- और उस ने उस मनुष्य को जो बलवे और हत्या के कारण बन्दीगृह में डाला गया था, और जिसे वे मांगते थे, छोड़ दिया; और यीशु को उन की इच्छा के अनुसार सौंप दिया॥ (लूका 23ः25)
#19. यीशु ने उन स्त्रियों को जो उसके लिये छाती-पीटती और विलाप करती थी मेरे लिये मत रोओ, परन्तु किसके लिये रोओ कहा ?
उत्तर का संदर्भः- यीशु ने उन की ओर फिरकर कहा; हे यरूशलेम की पुत्रियों, मेरे लिये मत रोओ; परन्तु अपने और अपने बालकों के लिये रोओ। (लूका 23ः28)
#20. यीशु को जब क्रूस पर चढ़ाया गया था तो क्या दोष पत्र लगाया गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसके ऊपर एक पत्र भी लगा था, कि यह यहूदियों का राजा है। (लूका 23ः38)