लूका अध्याय 20 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 20 Quiz Questions And Answers
January 25, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. कौन से धार्मिक समुदाय के लोग कहते थे कि मरे हुओं का जी उठना है ही नहीं ?
उत्तर का संदर्भः- फिर सदूकी जो कहते हैं, कि मरे हुओं का जी उठना है ही नहीं, उन में से कितनों ने उसके पास आकर पूछा। (लूका 20ः27)
#2. इस वचन को पूरा करें – ‘‘जो कोई उस पत्थर पर गिरेगा वह ………….. हो जाएगा, और जिस पर वह गिरेगा, उसको ………..डालेगा।’’
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई उस पत्थर पर गिरेगा वह चकनाचूर हो जाएगा, और जिस पर वह गिरेगा, उसे वह पीस डालेगा॥ (लूका 20ः18)
#3. शास्त्री और प्रधान याजक यीशु की ताक में लगे और भेदिए भेजे कि धर्म का भेष धरकर उसकी कोई न कोई बात पकड़े, ताकि उसे किसके हाथ और अधिकार में सौंपना चाहते थे ?
उत्तर का संदर्भः- और वे उस की ताक में लगे और भेदिये भेजे, कि धर्म का भेष धरकर उस की कोई न कोई बात पकड़ें, कि उसे हाकिम के हाथ और अधिकार में सौंप दें। (लूका 20ः20)
#4. यीशु ने कहा जो मरे हुओं में से जी उठने को प्राप्त करें, वे फिर मरने के भी नहीं, क्योंकि वे स्वर्गदूतों के समान होंगे और पुनरूत्थान की सन्तान होने से और किसकी सन्तान होंगे कहा ?
उत्तर का सदंर्भ:- वे फिर मरने के भी नहीं; क्योंकि वे स्वर्गदूतों के समान होंगे, और जी उठने के सन्तान होने से परमेश्वर के भी सन्तान होंगे। (लूका 20ः36)
#5. एक स्त्री के सातों भाईयों के साथ विवाह होने पर जी उठने के बाद वह किसकी पत्नी होगी यह प्रश्न यीशु से कौन से धार्मिक समुदाय के लोगों ने पूछा था ?
उत्तर का संदर्भः- फिर सदूकी जो कहते हैं, कि मरे हुओं का जी उठना है ही नहीं, उन में से कितनों ने उसके पास आकर पूछा। (लूका 20ः27)
#6. पुराने नियम में यह वचन किसने कहा ‘‘प्रभु ने मेरे प्रभु से कहा, मेरे दाहिने बैठ, जब तक कि मैं तेरे बैरियों को तेरे पाँवों के तले न कर दूँ।’’
उत्तर का सदंर्भ:- दाऊद आप भजनसंहिता की पुस्तक में कहता है, कि प्रभु ने मेरे प्रभु से कहा। (लूका 20ः42)
#7. ऐसा क्यों हुआ कि धार्मिक अगुए यह नहीं बता सके कि यूहन्ना का बपतिस्मा मनुष्यों की ओर से था ?
उत्तर का संदर्भः- और यदि हम कहें, मनुष्यों की ओर से, तो सब लोग हमें पत्थरवाह करेंगे, क्योंकि वे सचमुच जानते हैं, कि यूहन्ना भविष्यद्वक्ता था। (लूका 20ः06)
#8. इस वचन को पूरा करें:- ‘‘परमेश्वर तो ………… का नहीं परन्तु ……….. का परमेश्वर है, क्योंकि उसके निकट सब जीवित हैं।’’
उत्तर का सदंर्भ:- परमेश्वर तो मुरदों का नहीं परन्तु जीवतों का परमेश्वर है: क्योंकि उसके निकट सब जीवित हैं। (लूका 20ः38)
#9. यीशु ने किनको लम्बे-लम्बे वस्त्र पहिने हुए फिरना अच्छा लगता है, और बाजारों में नमस्कार, और आराधनालयों में मुख्य आसन और भोज में मुख्य स्थान प्रिय लगते हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- शास्त्रियों से चौकस रहो, जिन को लम्बे लम्बे वस्त्र पहिने हुए फिरना भला है, और जिन्हें बाजारों में नमस्कार, और सभाओं में मुख्य आसन और जेवनारों में मुख्य स्थान प्रिय लगते हैं। (लूका 20ः46)
#10. यीशु ने अपने चेलों को किससे चौकस रहने के लिये कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- शास्त्रियों से चौकस रहो, जिन को लम्बे लम्बे वस्त्र पहिने हुए फिरना भला है, और जिन्हें बाजारों में नमस्कार, और सभाओं में मुख्य आसन और जेवनारों में मुख्य स्थान प्रिय लगते हैं। (लूका 20ः46)
#11. यीशु ने कैसर को कर देने के विषय में क्या जवाब दिया ?
उत्तर का संदर्भः- उस ने उन से कहा; तो जो कैसर का है, वह कैसर को दो और जो परमेश्वर का है, वह परमेश्वर को दो। (लूका 20ः25)
#12. दुष्ट किसानों के दृष्टांत में दाख की बारी के स्वामी ने जब किसानों के पास तीसरे दास को भेजा तब किसानों ने उसके साथ क्या किया ?
उत्तर का संदर्भः- फिर उस ने तीसरा भेजा, और उन्होंने उसे भी घायल करके निकाल दिया। (लूका 20ः12)
#13. दुष्ट किसानों के दृष्टांत में दाख की बारी के स्वामी ने क्या विचार करके अपने प्रिय पुत्र को किसानों के पास भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब दाख की बारी के स्वामी ने कहा, मैं क्या करूं? मैं अपने प्रिय पुत्र को भेजूंगा क्या जाने वे उसका आदर करें। (लूका 20ः13)
#14. यीशु के अधिकार के विषय में कौन पूछने आये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- एक दिन ऐसा हुआ कि जब वह मन्दिर में लोगों को उपदेश देता और सुसमाचार सुना रहा था, तो प्रधान याजक और शास्त्री, पुरनियों के साथ पास आकर खड़े हुए। (लूका 20ः01)
#15. दुष्ट किसानों के दृष्टांत में दाख की बारी के स्वामी अपने प्रिय पुत्र को किसानों के पास भेजा तब किसानों ने उसके साथ क्या किया ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने उसे दाख की बारी से बाहर निकालकर मार डाला: इसलिये दाख की बारी का स्वामी उन के साथ क्या करेगा? (लूका 20ः15)
#16. शास्त्री और प्रधान याजक यीशु को पकड़ना चाहते थे परन्तु किस कारण से पकड़ नहीं सके ?
उत्तर का संदर्भः- उसी घड़ी शास्त्रियों और प्रधान याजकों ने उसे पकड़ना चाहा, क्योंकि समझ गए, कि उस ने हम पर यह दृष्टान्त कहा, परन्तु वे लोगों से डरे। (लूका 20ः19)
#17. दुष्ट किसानों के दृष्टांत में दाख की बारी के स्वामी ने जब समय आया तो उसने किसानों के पास एक दास को भेजा कि वे दाख की बारी के कुछ फलों का भाग उसे दें तब किसानों ने उसके साथ क्या किया ?
उत्तर का संदर्भः- समय पर उस ने किसानों के पास एक दास को भेजा, कि वे दाख की बारी के कुछ फलों का भाग उसे दें, पर किसानों ने उसे पीटकर छूछे हाथ लौटा दिया। (लूका 20ः10)
#18. ऐसा क्यों हुआ कि धार्मिक अगुए यह नहीं बता सके कि यूहन्ना का बपतिस्मा स्वर्ग की ओर से था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वे आपस में कहने लगे, कि यदि हम कहें स्वर्ग की ओर से, तो वह कहेगा; फिर तुम ने उस की विश्वास क्यों न की? (लूका 20ः05)