इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पिलातुस ने किस इच्छा से, बरअब्बा को उनके लिये छोड़ दिया, और यीशु को कोड़े लगवाकर सौंप दिया, कि क्रूस पर चढ़ाया जाए ?
#2. पिलातुस से यीशु को शव माँगनेवाला कहाँ का रहने वाला था ?
#3. कौन सा पहर होने पर सारे देश में अंधियारा छा गया, और कब तक रहा ?
#4. ‘इलोई, इलोई, लमा शबक्तनी’’ का क्या अर्थ है ?
#5. यीशु का क्या दोषपत्र लिखकर उसके ऊपर लगा दिया गया था ?
#6. यीशु को क्या मिला हुआ दाखरस दिया गया था ?
#7. जिस स्थान पर यीशु का अपमान किया गया था वह स्थान क्या कहलता है ?
#8. लोगों को किसने उभारा था कि वह बरअब्बा ही को उनके लिये छोड़ दे ?
#9. सिपाही और सैनिक दल यीशु का अपमान करने के लिये क्या कहकर उसे नमस्कार कर रहे थे ?
#10. शमौन नामक एक मनुष्य के दो पुत्रों के क्या नाम थे ?
#11. शमौन एक ...........मनुष्य था।
#12. जब यीशु पर कितनी बातों का दोष लगा रहे थे तब यीशु की क्या प्रतिक्रिया थी ?
#13. यीशु ने बड़े शब्द से चिल्लाकर प्राण छोड़ दिये तब क्या हुआ था ?
#14. यीशु को दिन के किस समय में क्रूस पर चढ़ाया गया था ?
#15. कौन से पहर में यीशु ने बड़े शब्द से पुकारकर कहा, ‘‘इलोई, इलोई, लमा शबक्तनी’’?
#16. बरअब्बा नाम का एक मनुष्य उन बलवाइयों के साथ बन्धुआ था, जिन्होंने बलवे में कौन सा अपराध किया था ?
#17. भोर होते ही तुरन्त प्रधान याजकों, प्राचीनों, और शास्त्रियों ने वरन् सारी महासभा ने सलाह करके यीशु को बन्धवाया, और उसे ले जाकर किसके हाथ में सौ दिया था ?
#18. यीशु को चिल्लाकर प्राण छोड़ते देखकर किसने कहा कि ‘‘सचमुच यह मनुष्य, परमेश्वर का पुत्र था’’ ?
#19. गुलगुता नामक जगह का क्या अर्थ है ?
#20. पिलातुस से यीशु का शव किसने माँगा था ?
#21. यीशु को जब क्रूस पर चढ़ाया गया था, जो पास खड़े थे, उनमें से कितनों ने यीशु की पुकार सुनकर किसको पुकारता है कहा ?
#22. यीशु का उपहास करते समय यीशु के साथ इनमें से क्या किया गया ?
#23. जब यीशु को कब्र में रखा जा रहा था तो कौन देख रही थीं कि वह कहाँ रखा गया है ?
Results
-
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time