मरकुस अध्याय 14 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 14 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने फसह खाने की तैयारी के लिये अपने चेलों में से कितने को भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने अपने चेलों में से दो को यह कहकर भेजा, कि नगर में जाओ, और एक मनुष्य जल का घड़ा उठाए, हुए तुम्हें मिलेगा, उसके पीछे हो लेना। (मरकुस 14:13)
#2. कुछ लोगों झुँझलाकर इत्र को कितने में बेचकर गरीबों को बाँटा जा सकता था कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि यह इत्र तो तीन सौ दीनार से अधिक मूल्य में बेचकर कंगालों को बांटा जा सकता था, ओर वे उस को झिड़कने लगे। (मरकुस 14:05)
#3. मरकुस अध्याय 14 के अनुसार कितने दिन बाद फसह और अखमीरी रोटी का पर्व होनेवाला था ?
उत्तर का संदर्भ:- दो दिन के बाद फसह और अखमीरी रोटी का पर्व्व होनेवाला था: और प्रधान याजक और शास्त्री इस बात की खोज में थे कि उसे क्योंकर छल से पकड़ कर मार डालें। (मरकुस 14:01)
#4. यहूदी अगुवों ने पर्व के दिन यीशु को क्यों पकड़ना नहीं चाहते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु कहते थे, कि पर्व्व के दिन नहीं, कहीं ऐसा न हो कि लोगों में दंगा मचे॥ (मरकुस 14:02)
#5. जब पतरस को यह बात जो यीशु ने उससे कही थी याद आई, ‘‘मुर्गे के दो बार बाँग देने से पहले तू तीन बार मेरा इन्कार करेगा’’ वह इस बात को सोचकर क्या करने लगा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब तुरन्त दूसरी बार मुर्ग ने बांग दी: पतरस को वह बात जो यीशु ने उस से कही थी स्मरण आई, कि मुर्ग के दो बार बांग देने से पहिले तू तीन बार मेरा इन्कार करेगा: वह इस बात को सोचकर रोने लगा॥ (मरकुस 14:72)
#6. एक स्त्री ने संगमरमर के पात्र में किसका बना हुआ बहुमूल्य शुद्ध इत्र लेकर आई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह बैतनिय्याह में शमौन कोढ़ी के घर भोजन करने बैठा हुआ था तब एक स्त्री संगमरमर के पात्र में जटामांसी का बहुमूल्य शुद्ध इत्र लेकर आई; और पात्र तोड़ कर इत्र को उसके सिर पर उण्डेला। (मरकुस 14:03)
#7. गतसमनी में यीशु को पकड़कर सबसे पहले किसके पास ले गए थे ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर वे यीशु को महायाजक के पास ले गए; और सब महायाजक और पुरिनए और शास्त्री उसके यहां इकट्ठे हो गए। (मरकुस 14:53)
#8. अखमीरी रोटी के पर्व के किस दिन, जिसमें वे फसह का बलिदान करते थे, उसके चेलों ने उससे पूछा, ‘‘तू कहाँ चहता है, कि हम जाकर तेरे लिये फसह खाने की तैयारी करें ?
उत्तर का संदर्भ:- अखमीरी रोटी के पर्व्व के पहिले दिन, जिस में वे फसह का बलिदान करते थे, उसके चेलों ने उस से पूछा, तू कहां चाहता है, कि हम जाकर तेरे लिये फसह खाने की तैयारी करें? (मरकुस 14:12)
#9. यीशु जब गतसमनी में था तो प्रधान याजकों और शास्त्रियों और प्राचीनों की ओर से एक बड़ी भीड़ क्या लिए हुए तुरन्त आ पहुँची थी ?
उत्तर का संदर्भ:- वह यह कह ही रहा था, कि यहूदा जो बारहों में से था, अपने साथ प्रधान याजकों और शास्त्रियों और पुरनियों की ओर से एक बड़ी भीड़ तलवारें और लाठियां लिए हुए तुरन्त आ पहुंची। (मरकुस 14:43)
#10. यीशु के पकड़वानेवाले ने प्रधान याजक और शास्त्रियों और प्राचीनों को यह पता दिया था, कि जिसको मैं …………..वही है, उसे पकड़कर सावधानी से ले जाना ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसके पकड़ने वाले ने उन्हें यह पता दिया था, कि जिस को मैं चूमूं वही है, उसे पकड़ कर यतन से ले जाना। (मरकुस 14:44)
#11. इस वचन को पूरा करें – जागते और प्रार्थना करते रहो कि तुम …………. में न पड़ों। आत्मा तो तैयार है, पर शरीर…………..है।
उत्तर का संदर्भ:- जागते और प्रार्थना करते रहो कि तुम परीक्षा में न पड़ो: आत्मा तो तैयार है, पर शरीर दुर्बल है। (मरकुस 14:01)
#12. यीशु ने फसह खाने की तैयारी के लिये जिन चेलों को नगर में भेजा था उन्हें किसके पीछे हो लेने के लिये कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने अपने चेलों में से दो को यह कहकर भेजा, कि नगर में जाओ, और एक मनुष्य जल का घड़ा उठाए, हुए तुम्हें मिलेगा, उसके पीछे हो लेना। (मरकुस 14:13)
#13. यीशु के पकड़वाये जाने के समय पतरस जब यीशु के पीछे गया था तब सबसे पहले उसे किसने पहचाना था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब पतरस नीचे आंगन में था, तो महायाजक की दासियों में से एक वहां आई। और पतरस को आग तापते देखकर उस पर टकटकी लगाकर देखा और कहने लगी, तू भी तो उस नासरी यीशु के साथ था। (मरकुस 14:66-67)
#14. यीशु के पकड़वाये जाने के समय पतरस दूर ही दूर से यीशु के पीछे कहाँ तक गया, और प्यादों के साथ बैठकर आग तापने लगा ?
उत्तर का संदर्भ:- पतरस दूर ही दूर से उसके पीछे पीछे महायाजक के आंगन के भीतर तक गया, और प्यादों के साथ बैठ कर आग तापने लगा। (मरकुस 14:54)
#15. यीशु अपने चेलों के साथ प्रभुभोज कर भजन गाकर बाहर कहाँ गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर वे भजन गाकर बाहर जैतून के पहाड़ पर गए॥ (मरकुस 14:26)
#16. यीशु से किसने कहा था कि ‘‘यदि सब ठोकर खाएँ तो खाएँ, पर मैं ठोकर नहीं खाऊँगा ?
उत्तर का संदर्भ:- पतरस ने उस से कहा; यदि सब ठोकर खाएं तो खांए, पर मैं ठोकर नहीं खाऊंगा। (मरकुस 14:29)
#17. यहूदा इस्करियोती जो बारह में से एक था, किसके पास गया कि यीशु को उनके हाथ पकड़वा दे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहूदा इसकिरयोती जो बारह में से एक था, प्रधान याजकों के पास गया, कि उसे उन के हाथ पकड़वा दे। (मरकुस 14:10)
#18. यीशु ने उस स्त्री के विषय में जिसने उसके सिर पर इत्र उण्डेला था कौन सी तैयारी में पहले से मेरी देह पर इत्र मला है कहते है ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कुछ वह कर सकी, उस ने किया; उस ने मेरे गाड़े जाने की तैयारी में पहिले से मेरी देह पर इत्र मला है। (मरकुस 14:08)
#19. यीशु किसके घर भोजन करने बैठा हुआ था तब एक स्त्री संगमरमर के पात्र में इत्र लेकर आई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह बैतनिय्याह में शमौन कोढ़ी के घर भोजन करने बैठा हुआ था तब एक स्त्री संगमरमर के पात्र में जटामांसी का बहुमूल्य शुद्ध इत्र लेकर आई; और पात्र तोड़ कर इत्र को उसके सिर पर उण्डेला। (मरकुस 14:03)
#20. मरकुस 14 के अनुसार, कौन इस बात की खोज में थे कि यीशु को कैसे छल से पकड़कर मार डालें ?
उत्तर का संदर्भ:- दो दिन के बाद फसह और अखमीरी रोटी का पर्व्व होनेवाला था: और प्रधान याजक और शास्त्री इस बात की खोज में थे कि उसे क्योंकर छल से पकड़ कर मार डालें। (मरकुस 14:01)
#21. किस स्थान या शहर में एक स्त्री ने संगमरमर के पात्र में इत्र लेकर यीशु के पास आई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह बैतनिय्याह में शमौन कोढ़ी के घर भोजन करने बैठा हुआ था तब एक स्त्री संगमरमर के पात्र में जटामांसी का बहुमूल्य शुद्ध इत्र लेकर आई; और पात्र तोड़ कर इत्र को उसके सिर पर उण्डेला। (मरकुस 14:03)