इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. कुछ लोगों झुँझलाकर इत्र को कितने में बेचकर गरीबों को बाँटा जा सकता था कहा ?
#2. मरकुस 14 के अनुसार, कौन इस बात की खोज में थे कि यीशु को कैसे छल से पकड़कर मार डालें ?
#3. एक स्त्री ने संगमरमर के पात्र में किसका बना हुआ बहुमूल्य शुद्ध इत्र लेकर आई थी ?
#4. यीशु के पकड़वाये जाने के समय पतरस जब यीशु के पीछे गया था तब सबसे पहले उसे किसने पहचाना था ?
#5. किस स्थान या शहर में एक स्त्री ने संगमरमर के पात्र में इत्र लेकर यीशु के पास आई थी ?
#6. यीशु के पकड़वाये जाने के समय पतरस दूर ही दूर से यीशु के पीछे कहाँ तक गया, और प्यादों के साथ बैठकर आग तापने लगा ?
#7. यीशु किसके घर भोजन करने बैठा हुआ था तब एक स्त्री संगमरमर के पात्र में इत्र लेकर आई थी ?
#8. यीशु जब गतसमनी में था तो प्रधान याजकों और शास्त्रियों और प्राचीनों की ओर से एक बड़ी भीड़ क्या लिए हुए तुरन्त आ पहुँची थी ?
#9. इस वचन को पूरा करें - जागते और प्रार्थना करते रहो कि तुम ............. में न पड़ों। आत्मा तो तैयार है, पर शरीर..............है।
#10. यीशु ने फसह खाने की तैयारी के लिये अपने चेलों में से कितने को भेजा था ?
#11. गतसमनी में यीशु को पकड़कर सबसे पहले किसके पास ले गए थे ?
#12. यहूदी अगुवों ने पर्व के दिन यीशु को क्यों पकड़ना नहीं चाहत थे ?
#13. यीशु से किसने कहा था कि ‘‘यदि सब ठोकर खाएँ तो खाएँ, पर मैं ठोकर नहीं खाऊँगा ?
#14. मरकुस अध्याय 14 के अनुसार कितने दिन बाद फसह और अखमीरी रोटी का पर्व होनेवाला था ?
#15. यीशु के पकड़वानेवाले ने प्रधान याजक और शास्त्रियों और प्राचीनों को यह पता दिया था, कि जिसको मैं ..............वही है, उसे पकड़कर सावधानी से ले जाना ?
#16. अखमीरी रोटी के पर्व के किस दिन, जिसमें वे फसह का बलिदान करते थे, उसके चेलों ने उससे पूछा, ‘‘तू कहाँ चहता है, कि हम जाकर तेरे लिये फसह खाने की तैयारी करें ?
#17. यीशु ने उस स्त्री के विषय में जिसने उसके सिर पर इत्र उण्डेला था कौन सी तैयारी में पहले से मेरी देह पर इत्र मला है कहते है ?
#18. यीशु अपने चेलों के साथ प्रभुभोज कर भजन गाकर बाहर कहाँ गये थे ?
#19. यीशु ने फसह खाने की तैयारी के लिये जिन चेलों को नगर में भेजा था उन्हें किसके पीछे हो लेने के लिये कहा था ?
#20. यहूदा इस्करियोती जो बारह में से एक था, किसके पास गया कि यीशु को उनके हाथ पकड़वा दे ?
#21. जब पतरस को यह बात जो यीशु ने उससे कही थी याद आई, ‘‘मुर्गे के दो बार बाँग देने से पहले तू तीन बार मेरा इन्कार करेगा’’ वह इस बात को सोचकर क्या करने लगा ?
Results
-
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time