इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. तम्बू के पहले भाग में कौन हर समय प्रवेश करके सेवा के कार्य सम्पन्न करते थे ?
#2. इब्रानियों 9 के अनुसार, यीशु दूसरी बार किसे बचाने के लिए प्रकट होगा?
#3. इब्रानियों 09 अध्याय के अनुसार जो लोग उसकी बाट जोहते हैं उनके उद्धार के लिये दूसरी बार यीशु मसीह कैसे दिखाई देगा ?
#4. तम्बू के पहले भाग में क्या-क्या चीजें थी ?
#5. महायाजक वर्ष में एक बार तम्बू के दूसरे भाग में लहू लेकर क्यों जाते थे ?
#6. वाचा के संदूक के ऊपर क्या थे जो प्रायश्चित के ढकने पर छाया किये हुये थे ?
#7. तम्बू के दूसरे भाग में क्या-क्या वस्तुए रखी हुई थी ?
#8. तम्बू के दूसरे भाग में कौन जाता था एवं वर्ष में कितनी बार जाता था ?
#9. तम्बू के दूसरे भाग में स्थित वाचा के संदूक में क्या-क्या था ?
#10. तम्बू का पहला भाग क्या कहलाता था ?
#11. जब मूसा सब लोगों को व्यवस्था की हर एक आज्ञा सुना चुका तो उसने पुस्तक पर और सब लोगों पर क्या छिड़का ?
#12. व्यवस्था के अनुसार जो विधि और नियम दिये गये थे वे कब तक के लिये नियुक्त किये गये थे ?
#13. व्यवस्था के अनुसार पापों की क्षमा के लिये क्या शर्त हैै ?
#14. तम्बू का दूसरा भाग क्या कहलाता था ?
#15. मसीह का लहू जिसने अपने आप को सनातन आत्मा के द्वारा परमेश्वर के सामने निर्दोष चढ़ाया, तुम्हारे विवेक को मरे हुये कामों से क्या करेगा ताकि तुम जीवते परमेश्वर की सेवा करो ?
#16. नई वाचा का मध्यस्थ कौन है ?
#17. यीशु मसीह ने अपने आप को ही बलिदान क्यों कर दिया ?
#18. महायाजक वर्ष में एक बार तम्बू के दूसरे भाग में क्या लेकर जाते थे ?
#19. इस वचन को पूरा करें – “जैसे मनुष्यों के लिये एक बार मरना और उसके बाद ………. का होना नियुक्त है ?”
#20. व्यवस्था के अनुसार प्रायः सब वस्तुएं किसके द्वारा शुद्ध की जाती है ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time