यूहन्ना अध्याय 07 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 07 Quiz Questions And Answers
February 15, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यहूदी किस कारण से यीशु पर क्रोध करते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- जब सब्त के दिन मनुष्य का खतना किया जाता है ताकि मूसा की व्यवस्था की आज्ञा टल न जाए, तो तुम मुझ पर क्यों इसलिये क्रोध करते हो, कि मैं ने सब्त के दिन एक मनुष्य को पूरी रीति से चंगा किया। (यूहन्ना 07ः23)
#2. यीशु को पकड़ने के लिये किसने सिपाही भेजे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- फरीसियों ने लोगों को उसके विषय में ये बातें चुपके चुपके करते सुना; और प्रधान याजकों और फरीसियों ने उसके पकड़ने को सिपाही भेजे। (यूहन्ना 07ः32)
#3. झोपड़ियों के पर्व के कौन से दिन यीशु खड़ा हुआ और पुकार कर कहा, ‘‘यदि कोई प्यासा हो तो मेरे पास आए और पीए’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर पर्व के अंतिम दिन, जो मुख्य दिन है, यीशु खड़ा हुआ और पुकार कर कहा, यदि कोई प्यासा हो तो मेरे पास आकर पीए। (यूहन्ना 07ः37)
#4. झोपड़ियों के पर्व में क्या कारण था कि कोई व्यक्ति यीशु के विषय में खुलकर नहीं बोलता था ?
उत्तर का संदर्भ:- तौभी यहूदियों के भय के मारे कोई व्यक्ति उसके विषय में खुलकर नहीं बोलता था। (यूहन्ना 07ः13)
#5. यीशु ने जो मुझ पर विश्वास करेगा, जैसा पवित्रशास्त्र में आया है, ‘उसके हृदय में से जीवन के जल की नदियाँ बह निकलेंगी’ यह वचन किसके विषय में कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जो मुझ पर विश्वास करेगा, जैसा पवित्र शास्त्र में आया है उसके ह्रृदय में से जीवन के जल की नदियां बह निकलेंगी। (यूहन्ना 07ः38)
#6. यीशु ने अपने भाईयों को क्या कहकर झोपडियों के पर्व में जाने से मना कर दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम पर्व में जाओ: मैं अभी इस पर्व में नहीं जाता; क्योंकि अभी तक मेरा समय पूरा नहीं हुआ। (यूहन्ना 07ः08)
#7. पवित्रशास्त्र में क्या आया है कि मसीह कहाँ से आएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या पवित्र शास्त्र में यह नहीं आया, कि मसीह दाऊद के वंश से और बैतलहम गांव से आएगा जहां दाऊद रहता था? (यूहन्ना 07ः42)
#8. प्रधान याजकों और फरीसियों ने सिपाहियों से कहा कि “तुम यीशु को क्यों नहीं लाए तो सिपाहियों ने क्या उत्तर दिया” ?
उत्तर का संदर्भ:- सिपाहियों ने उत्तर दिया, कि किसी मनुष्य ने कभी ऐसी बातें न कीं। (यूहन्ना 07ः46)
#9. यूहन्ना 07 अध्याय के अनुसार संसार यीशु से क्यों बैर करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- जगत तुम से बैर नहीं कर सकता, परन्तु वह मुझ से बैर करता है, क्योंकि मैं उसके विरोध में यह गवाही देता हूं, कि उसके काम बुरे हैं। (यूहन्ना 07ः07)
#10. यीशु ने यहूदियों को कैसा न्याय न करो, परन्तु ठीक ठीक न्याय करो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- मुंह देखकर न्याय न चुकाओ, परन्तु ठीक ठीक न्याय चुकाओ॥ (यूहन्ना 07ः24)
#11. क्या कारण था कि यीशु यहूदिया में फिरना न चाहता था ?
उत्तर का संदर्भ:- इन बातों के बाद यीशु गलील में फिरता रहा, क्योंकि यहूदी उसे मार डालने का यत्न कर रहे थे, इसलिये वह यहूदिया में फिरना न चाहता था। (यूहन्ना 07ः01)
#12. यूहन्ना 07 अध्याय के अनुसार क्या कारण था कि विश्वास करने वाले पर पवित्र आत्मा अब तक न उतरा था ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने यह वचन उस आत्मा के विषय में कहा, जिसे उस पर विश्वास करने वाले पाने पर थे; क्योंकि आत्मा अब तक न उतरा था; क्योंकि यीशु अब तक अपनी महिमा को न पहुंचा था। (यूहन्ना 07ः39)
#13. यीशु ही मसीह है यहूदियों को विश्वास करने से कौन सी बात रोक रही थी ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या पवित्र शास्त्र में यह नहीं आया, कि मसीह दाऊद के वंश से और बैतलहम गांव से आएगा जहां दाऊद रहता था? (यूहन्ना 07ः42)
#14. प्रधान याजकों और फरीसियों से किसने कहा कि ‘‘क्या हमारी व्यवस्था किसी व्यक्ति को, जब तक पहले उसकी सुनकर जान न ले कि वह क्या करता है, दोषी ठहराती है ?
उत्तर का संदर्भ:- नीकुदेमुस ने, (जो पहिले उसके पास आया था और उन में से एक था), उन से कहा। क्या हमारी व्यवस्था किसी व्यक्ति को जब तक पहिले उस की सुनकर जान न ले, कि वह क्या करता है; दोषी ठहराती है? (यूहन्ना 07ः50-51)
#15. झोपड़ियों के पर्व के समय यीशु कब मन्दिर में जाकर उपदेश करने लगा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब पर्व के आधे दिन बीत गए; तो यीशु मन्दिर में जाकर उपदेश करने लगा। (यूहन्ना 07ः14)
#16. झोपड़ियों के पर्व के समय यीशु मन्दिर में जाकर उपदेश करने लगा तब यहूदियों ने चकित होकर यीशु के विषय में क्या कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहूदियों ने अचम्भा करके कहा, कि इसे बिन पढ़े विद्या कैसे आ गई? (यूहन्ना 07ः15)