यूहन्ना अध्याय 18 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 18 Quiz Questions And Answers
March 5, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. सैनिकों और प्यादों को यीशु ने अपने चेलों को जाने दो क्यों कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यह इसलिये हुआ, कि वह वचन पूरा हो, जो उस ने कहा था कि जिन्हें तू ने मुझे दिया, उन में से मैं ने एक को भी न खोया। (यूहन्ना 18ः09)
#2. दास और प्यादे जाड़े के कारण क्या धधकाकर खड़े आग ताप रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- दास और प्यादे जाड़े के कारण को एले धधकाकर खड़े ताप रहे थे और पतरस भी उन के साथ खड़ा ताप रहा था॥ (यूहन्ना 18ः18)
#3. यहूदियों को किसने सलाह दी थी कि हमारे लोगों के लिये एक पुरूष का मरना अच्छा है ?
उत्तर का संदर्भ:- यह वही काइफा था, जिस ने यहूदियों को सलाह दी थी कि हमारे लोगों के लिये एक पुरूष का मरना अच्छा है। (यूहन्ना 18ः14)
#4. पतरस से सबसे पहले किसने कहा कि “कहीं तू भी इस मनुष्य के चेलों में से तो नहीं है” ?
उत्तर का संदर्भ:- उस दासी ने जो द्वारपालिन थी, पतरस से कहा, क्या तू भी इस मनुष्य के चेलों में से है? उस ने कहा, मैं नहीं हूं। (यूहन्ना 19ः17)
#5. यहूदा सैनिको के एक दल को और प्यादों को लेकर यीशु को पकड़ने गये थे, यीशु ने उनसे कहा ‘‘किसे ढूंढ़ते हो ? उन्होंने उसको उत्तर दिया, ‘‘यीशु नासरी को’’ यीशु ने उनसे कहा ‘‘मैं हूँ’’ तब क्या हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- उसके यह कहते ही, कि मैं हूं, वे पीछे हटकर भूमि पर गिर पड़े। (यूहन्ना 18ः06)
#6. काइफा के ससुर का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और पहिले उसे हन्ना के पास ले गए क्योंकि वह उस वर्ष के महायाजक काइफा का ससुर था। (यूहन्ना 18ः13)
#7. यीशु को किले में ले जाने के समय यहूदी किले के भीतर क्यों नहीं गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे यीशु को काइफा के पास से किले को ले गए और भोर का समय था, परन्तु वे आप किले के भीतर न गए ताकि अशुद्ध न हों परन्तु फसह खा सकें। (यूहन्ना 18ः28)
#8. यीशु पिलातुस को मैंने किस लिये जन्म लिया और इस संसार में आया हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पीलातुस ने उस से कहा, तो क्या तू राजा है? यीशु ने उत्तर दिया, कि तू कहता है, क्योंकि मैं राजा हूं; मैं ने इसलिये जन्म लिया, और इसलिये जगत में आया हूं कि सत्य पर गवाही दूं जो कोई सत्य का है, वह मेरा शब्द सुनता है। (यूहन्ना 18ः37)
#9. सैनिको और उनके सूबेदार और यहूदियों के प्यादों ने यीशु को पकड़कर सबसे पहले किसके पास ले गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और पहिले उसे हन्ना के पास ले गए क्योंकि वह उस वर्ष के महायाजक काइफा का ससुर था। (यूहन्ना 18ः13)
#10. यीशु के एक चेले ने महायाजक के दास का कान तलवार से उड़ा दिया था उस दास का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- शमौन पतरस ने तलवार, जो उसके पास थी, खींची और महायाजक के दास पर चलाकर, उसका दाहिना कान उड़ा दिया, उस दास का नाम मलखुस था। (यूहन्ना 18ः10)
#11. सैनिको का एक दल और प्यादों ने यीशु को पकड़ने अपने साथ क्या-क्या लिए ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहूदा पलटन को और महायाजकों और फरीसियों की ओर से प्यादों को लेकर दीपकों और मशालों और हथियारों को लिए हुए वहां आया। (यूहन्ना 18ः03)
#12. यहूदा इस्करियोती ने किसकी ओर से सैनिको और प्यादों को लेकर जहाँ यीशु था आये ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहूदा पलटन को और महायाजकों और फरीसियों की ओर से प्यादों को लेकर दीपकों और मशालों और हथियारों को लिए हुए वहां आया। (यूहन्ना 18ः03)
#13. पतरस महायाजक के आँगन तक कैसे गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु पतरस बाहर द्वार पर खड़ा रहा, तब वह दूसरा चेला जो महायाजक का जाना पहचाना था, बाहर निकला, और द्वारपालिन से कहकर, पतरस को भीतर ले आया। (यूहन्ना 18ः16)
#14. हन्ना ने यीशु को बन्धें हुये किसके पास भेज दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- हन्ना ने उसे बन्धे हुए काइफा महायाजक के पास भेज दिया॥ (यूहन्ना 18ः24)
#15. किसने महायाजक के दास के दाहिने कान को तलवार से उड़ा दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- शमौन पतरस ने तलवार, जो उसके पास थी, खींची और महायाजक के दास पर चलाकर, उसका दाहिना कान उड़ा दिया, उस दास का नाम मलखुस था। (यूहन्ना 18ः10)