यूहन्ना अध्याय 08 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 08 Quiz Questions And Answers
February 18, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने झूठ का पिता कौन है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम अपने पिता शैतान से हो, और अपने पिता की लालसाओं को पूरा करना चाहते हो। वह तो आरम्भ से हत्यारा है, और सत्य पर स्थिर न रहा, क्योंकि सत्य उस में है ही नहीं: जब वह झूठ बोलता, तो अपने स्वभाव ही से बोलता है; क्योंकि वह झूठा है, वरन झूठ का पिता है। (यूहन्ना 08ः44)
#2. यीशु कहाँ था जब व्यभिचार करते पकड़ी गई स्त्री को उसके पास लाए थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और भोर को फिर मन्दिर में आया, और सब लोग उसके पास आए; और वह बैठकर उन्हें उपदेश देने लगा। (यूहन्ना 08ः02)
#3. धार्मिक अगुए व्यभिचार करते पकड़ी गई स्त्री को यीशु के पास लाकर स्त्री के विषय में किस उद्देश्य से पूछ रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने उस को परखने के लिये यह बात कही ताकि उस पर दोष लगाने के लिये कोई बात पाएं, परन्तु यीशु झुककर उंगली से भूमि पर लिखने लगा। (यूहन्ना 08ः06)
#4. व्यवस्था के अनुसार कम से कम कितने जनों की गवाही मिलकर ठीक होती है ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम्हारी व्यवस्था में भी लिखा है; कि दो जनों की गवाही मिलकर ठीक होती है। (यूहन्ना 08ः17)
#5. मूसा की व्यवस्था के अनुसार जो व्यक्ति व्यभिचार करते पकड़ा जाता था उसके साथ क्या किया जाता था ?
उत्तर का संदर्भ:- व्यवस्था में मूसा ने हमें आज्ञा दी है कि ऐसी स्त्रियों को पत्थरवाह करें: सो तू इस स्त्री के विषय में क्या कहता है? (यूहन्ना 08ः05)
#6. इस वचन को पूरा करें – ‘‘तुम ……… को जानोगे, और सत्य तुम्हें ………….. करेगा।’’
उत्तर का संदर्भ:- और सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा। (यूहन्ना 08ः32)
#7. यहूदियों ने यीशु से अब तक तू कितने वर्ष का नहीं हुआ है, फिर भी तू ने अब्राहम को देखा है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- यहूदियों ने उस से कहा, अब तक तू पचास वर्ष का नहीं; फिर भी तू ने इब्राहीम को देखा है? (यूहन्ना 08ः57)
#8. व्यभिचार करते पकड़ी गई स्त्री पर जब किसी ने पथराव करके दण्ड नहीं दिया तब यीशु ने स्त्री से क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने कहा, हे प्रभु, किसी ने नहीं: यीशु ने कहा, मैं भी तुझ पर दंड की आज्ञा नहीं देता; जा, और फिर पाप न करना॥ (यूहन्ना 08ः11)
#9. यीशु ने यहूदियों से कहा मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि यदि कोई व्यक्ति मेरे वचन पर चलेगा, तो वह क्या न देखेगा ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि यदि कोई व्यक्ति मेरे वचन पर चलेगा, तो वह अनन्त काल तक मृत्यु को न देखेगा। (यूहन्ना 08ः51)
#10. यीशु ने यहूदियों से कहा “मैं तुम से सच सच कहता हूँ, कि पहले इसके की अब्राहम उत्पन्न हुआ, मैं हूँ” तब यहूदियों ने क्या किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उन्होंने उसे मारने के लिये पत्थर उठाए, परन्तु यीशु छिपकर मन्दिर से निकल गया॥ (यूहन्ना 08ः59)
#11. यीशु ने लोगों से “जगत की ज्योति मैं हूँ”, जो मेरे पीछे हो लेगा वह किसमें न चलेगा परन्तु क्या पाएगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यीशु ने फिर लोगों से कहा, जगत की ज्योति मैं हूं; जो मेरे पीछे हो लेगा, वह अन्धकार में न चलेगा, परन्तु जीवन की ज्योति पाएगा। (यूहन्ना 08ः12)
#12. धार्मिक अगुए लोग जब यीशु को व्यभिचार करते पकड़ी गई स्त्री के विषय में पूछते ही रहे तो यीशु ने क्या जवाब दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे उस से पूछते रहे, तो उस ने सीधे होकर उन से कहा, कि तुम में जो निष्पाप हो, वही पहिले उस को पत्थर मारे। (यूहन्ना 08ः07)
#13. एक स्त्री जो व्यभिचार में पकड़ी गई थी उस स्त्री को कौन यीशु के पास लेकर आये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब शास्त्री और फरीसी एक स्त्री को लाए, जो व्यभिचार में पकड़ी गई थी, और उस को बीच में खड़ी करके यीशु से कहा। (यूहन्ना 08ः03)
#14. एक विश्वासी कब यीशु का सच्चा चेला ठहरता है ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यीशु ने उन यहूदियों से जिन्हों ने उन की प्रतीति की थी, कहा, यदि तुम मेरे वचन में बने रहोगे, तो सचमुच मेरे चेले ठहरोगे। (यूहन्ना 08ः31)
#15. यीशु की बातों को सुन यहूदियों ने यीशु से क्या है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यह सुन यहूदियों ने उस से कहा; क्या हम ठीक नहीं कहते, कि तू सामरी है, और तुझ में दुष्टात्मा है ? (यूहन्ना 08ः48)
#16. यूहन्ना 08 अध्याय अनुसार यीशु यहूदियों को तुम मुझे क्यों मार डालना चाहते हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं जानता हूं कि तुम इब्राहीम के वंश से हो; तौभी मेरा वचन तुम्हारे ह्रृदय में जगह नहीं पाता, इसलिये तुम मुझे मार डालना चाहते हो। (यूहन्ना 08ः37)
#17. यूहन्ना 08 अध्याय में यीशु किस समय मंदिर में आया और उपदेश देने लगा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और भोर को फिर मन्दिर में आया, और सब लोग उसके पास आए; और वह बैठकर उन्हें उपदेश देने लगा। (यूहन्ना 08ः02)
#18. यीशु ने मेरा भेजनेवाला मेरे साथ है, उसने मुझे अकेला क्यों नहीं छोड़ा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और मेरा भेजनेवाला मेरे साथ है; उस ने मुझे अकेला नहीं छोड़ा; क्योंकि मैं सर्वदा वही काम करता हूं, जिस से वह प्रसन्न होता है। (यूहन्ना 08ः29)
#19. यूहन्ना 08 अध्याय के अनुसार यीशु ने जगत की ज्योति के विषय में कहाँ उपदेश दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- ये बातें उस ने मन्दिर में उपदेश देते हुए भण्डार घर में कहीं, और किसी ने उसे न पकड़ा; क्योंकि उसका समय अब तक नहीं आया था॥ (यूहन्ना 08ः20)
#20. यीशु के अनुसार पाप का दास कौन है ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन को उत्तर दिया; मैं तुम से सच सच कहता हूं कि जो कोई पाप करता है, वह पाप का दास है। (यूहन्ना 08ः34)