लूका अध्याय 24 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 24 Quiz Questions And Answers
February 1, 2025
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जब यीशु चेले के बीच में आकर खड़े हुये तो वे क्या समझकर घबरा गये और डर गये थे ?
उत्तर का संदर्भः- परन्तु वे घबरा गए, और डर गए, और समझे, कि हम किसी भूत को देखते हैं। (लूका 24ः37)
#2. जो लोग इम्माऊस के मार्ग पर जा रहे थे तो यीशु के पूछने पर यीशु नासरी के विषय में क्या आशा थी कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भः- परन्तु हमें आशा थी, कि यही इस्त्राएल को छुटकारा देगा, और इन सब बातों के सिवाय इस घटना को हुए तीसरा दिन है। (लूका 24ः21)
#3. कितने चेले इम्माऊस नामक एक गाँव को जा रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- देखो, उसी दिन उन में से दो जन इम्माऊस नाम एक गांव को जा रहे थे, जो यरूशलेम से कोई सात मील की दूरी पर था। (लूका 24ः13)
#4. जब चेले यीशु की जी उठने की बातें कह ही रहे थे कि वह आप ही उनके बीच में आ खड़ा हुआ, और उनसे अभिवादन में क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भः- वे ये बातें कह ही रहे ये, कि वह आप ही उन के बीच में आ खड़ा हुआ; और उन से कहा, तुम्हें शान्ति मिले। (लूका 24ः36)
#5. यीशु ने अपने चेलों को जितनी बातें कहाँ मेरे विषय में लिखी है, सब पूरी हों कहते हैं ?
उत्तर का सदंर्भ:- फिर उस ने उन से कहा, ये मेरी वे बातें हैं, जो मैं ने तुम्हारे साथ रहते हुए, तुम से कही थीं, कि अवश्य है, कि जितनी बातें मूसा की व्यवस्था और भविष्यद्वक्ताओं और भजनों की पुस्तकों में, मेरे विषय में लिखी हैं, सब पूरी हों। (लूका 24ः44)
#6. यीशु के स्वर्गारोहण के बाद चेले लगातार कहाँ उपस्थित होकर परमेश्वर की स्तुति किया करते थे ?
उत्तर का सदंर्भ:- और लगातार मन्दिर में उपस्थित होकर परमेश्वर की स्तुति किया करते थे॥ (लूका 24ः53)
#7. लूका 24 अध्याय के अनुसार जब स्त्रियों ने ग्यारह प्रेरितों को यीशु के मरे हुओं में से जी उठने की बात बताई तो कौन उठकर कब्र पर दौड़ा गया, और झुककर केवल कपड़े पड़े देखे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब पतरस उठकर कब्र पर दौड़ गया, और झुककर केवल कपड़े पड़े देखे, और जो हुआ था, उस से अचम्भा करता हुआ, अपने घर चला गया॥ (लूका 24ः12)
#8. इम्माऊस के मार्ग में जो चेले जा रहे थे उन्होंने कब पहचाना कि यह अजनबी यीशु है ?
#9. इम्माऊस के मार्ग में जो चेले जा रहे थे जब उन्होंने यीशु को पहचान लिया तब क्या हुआ ?
उत्तर का संदर्भः- तब उन की आंखे खुल गईं; और उन्होंने उसे पहचान लिया, और वह उन की आंखों से छिप गया। (लूका 24ः31)
#10. यीशु ने अपने चेलों को यरूशलेम से लेकर सब जातियों में किसका प्रचार, उसी के नाम से किया जायेगा कहा ?
उत्तर का सदंर्भ:- और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार, उसी के नाम से किया जाएगा। (लूका 24ः47)
#11. स्त्रियाँ जो कब्र पर गई थी, तब दो पुरूष झलकते वस्त्र पहिने हुए उनके पास आ खड़े हुए, जब वे डर गईं और धरती की ओर मुँह झुकाए रहीं तो उन्होंने उनसे क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे डर गईं, और धरती की ओर मुंह झुकाए रहीं; तो उन्होंने उन ने कहा; तुम जीवते को मरे हुओं में क्यों ढूंढ़ती हो? (लूका 24ः05)
#12. लूका 24 अध्याय के अनुसार इम्माऊस नामक गाँव यरूशलेम से कितने मील की दूरी पर था ?
उत्तर का संदर्भ:- देखो, उसी दिन उन में से दो जन इम्माऊस नाम एक गांव को जा रहे थे, जो यरूशलेम से कोई सात मील की दूरी पर था। (लूका 24ः13)
#13. यीशु ने अपने चेलों को कहाँ तक बाहर ले गया, और अपने हाथ उठाकर उन्हें आशीष दी ?
उत्तर का सदंर्भ:- तब वह उन्हें बैतनिय्याह तक बाहर ले गया, और अपने हाथ उठाकर उन्हें आशीष दी। (लूका 24ः50)
#14. ऐसा क्या हुआ था कि जो लोग इम्माऊस के मार्ग पर आपस में बातचीत और पूछताछ कर रहे थे, तो यीशु आप पास आकर उनके साथ हो लिया परन्तु वे पहचान न सके ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु उन की आंखे ऐसी बन्द कर दी गईं थी, कि उसे पहिचान न सके। (लूका 24ः16)
#15. स्त्रियों ने जब ग्यारह प्रेरितों को यीशु मसीह के मरे हुओ में से जी उठने की बात बताई तो उनकी बातें उन्हें कैसी लगी ?
उत्तर का संदर्भः- परन्तु उन की बातें उन्हें कहानी सी समझ पड़ीं, और उन्होंने उन की प्रतीति न की। (लूका 24ः11)
#16. यीशु ने अपने चेलों से जिसकी प्रतिज्ञा मेरे पिता ने की है, मैं उसको तुम पर उतारूँगा और जब तक क्या न पाओ, तब तक तुम इसी नगर में ठहरे रहो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, जिस की प्रतिज्ञा मेरे पिता ने की है, मैं उस को तुम पर उतारूंगा और जब तक स्वर्ग से सामर्थ न पाओ, तब तक तुम इसी नगर में ठहरे रहो॥ (लूका 24ः49)
#17. यीशु के स्वर्गारोहण के समय चेले उसको दण्डवत करके बड़े आनन्द से कहाँ लौट गये ?
उत्तर का सदंर्भ:- और वे उस को दण्डवत करके बड़े आनन्द से यरूशलेम को लौट गए। (लूका 24ः52)
#18. यीशु ने अपने चेलों को विश्वास दिलाने के लिये मेरे क्या देखो कहा ?
उत्तर का सदंर्भ:- मेरे हाथ और मेरे पांव को देखो, कि मैं वहीं हूं; मुझे छूकर देखो; क्योंकि आत्मा के हड्डी मांस नहीं होता जैसा मुझ में देखते हो। (लूका 24ः39)
#19. इम्माऊस के मार्ग में जो चेले जा रहे थे उन्होंने यीशु को अजनबी जानकर क्या कहकर अपने साथ रोका था ?
उत्तर का संदर्भः- परन्तु उन्होंने यह कहकर उसे रोका, कि हमारे साथ रह; क्योंकि संध्या हो चली है और दिन अब बहुत ढल गया है। तब वह उन के साथ रहने के लिये भीतर गया। (लूका 24ः29)
#20. स्त्रियाँ जो सुगन्धित वस्तुओं को जो उन्होंने तैयार की थी सप्ताह के पहले दिन कब्र पर कब लेकर गई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु सप्ताह के पहिले दिन बड़े भोर को वे उन सुगन्धित वस्तुओं को जो उन्होंने तैयार की थीं, ले कर कब्र पर आईं। (लूका 24ः01)