लूका अध्याय 17 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 17 Quiz Questions And Answers
January 7, 2025
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु के कहने पर दस कोढ़ी कब शुद्ध हो गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन्हें देखकर कहा, जाओ; और अपने तई याजकों को दिखाओ; और जाते ही जाते वे शुद्ध हो गए। (लूका 17ः14)
#2. किसके लिये यह भला होता कि चक्की का पाट उसके गले में लटकाया जाता और वह समुद्र में डाल दिया जाता ?
उत्तर का संदर्भ:- जो इन छोटों में से किसी एक को ठोकर खिलाता है, उसके लिये यह भला होता, कि चक्की का पाट उसके गले में लटकाया जाता, और वह समुद्र में डाल दिया जाता। (लूका 17ः02)
#3. लूका 17 अध्याय के अनुसार पुराने समय में जैसा किसके दिनों में हुआ था वैसा ही मनुष्य के पुत्र के प्रगट होने के दिन भी ऐसा ही होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- जैसा नूह के दिनों में हुआ था, वैसा ही मनुष्य के पुत्र के दिनों में भी होगा। (लूका 17ः26)
#4. प्रेरितो ने प्रभु से क्या कहा था कि प्रभु ने कहा ‘‘यदि तुम को राई के दाने के बराबर भी विश्वास होता, तो तुम इस शहतूत के पेड़ से कहते कि जड़ से उखड़कर समुद्र में लग जा, तो वह तुम्हारी मान लेता ?
उत्तर का संदर्भ:- तब प्रेरितों ने प्रभु से कहा, हमारा विश्वास बढ़ा। (लूका 17ः05)
#5. दस कोढ़ी में से एक यह देखकर कि मैं चंगा हो गया हूँ, ऊँचे शब्द से परमेश्वर की बड़ाई करता हुआ लौटा, वह कौन था ?
उत्तर का संदर्भः- और यीशु के पांवों पर मुंह के बल गिरकर, उसका धन्यवाद करने लगा; और वह सामरी था। (लूका 17ः16)
#6. यीशु को दस कोढ़ी कहाँ मिले थे ?
उत्तर का सदंर्भ:- और किसी गांव में प्रवेश करते समय उसे दस कोढ़ी मिले। (लूका 17ः12)
#7. दस कोढ़ी में से एक यह देखकर कि मैं चंगा हो गया हूँ, ऊँचे शब्द से परमेश्वर की बड़ाई करता हुआ लौटा, और यीशु का कैसा धन्यवाद करने लगा ?
उत्तर का संदर्भः- और यीशु के पांवों पर मुंह के बल गिरकर, उसका धन्यवाद करने लगा; और वह सामरी था। (लूका 17ः16)
#8. यदि तेरा भाई दिन भर तेरा अपराध करे और तेरे पास फिर आकर कहे, मैं पछताता हूँ, तो उसे कितनी बार क्षमा करना है ?
उत्तर का संदर्भः- यदि दिन भर में वह सात बार तेरा अपराध करे और सातों बार तेरे पास फिर आकर कहे, कि मैं पछताता हूं, तो उसे क्षमा कर॥ (लूका 17ः04)
#9. कोढ़ियों ने दूर खड़े होकर ऊँचे शब्द से कहा, ‘‘हे यीशु, हे स्वामी, हम पर दया कर! यीशु ने उन्हें देखकर क्या कहा ?
उत्तर का सदंर्भ:- उस ने उन्हें देखकर कहा, जाओ; और अपने तई याजकों को दिखाओ; और जाते ही जाते वे शुद्ध हो गए। (लूका 17ः14)
#10. यीशु ने कहा यदि तेरा भाई अपराध करे तो उसे समझा, और क्या करे तो उसे क्षमा कर ?
उत्तर का संदर्भ:- सचेत रहो; यदि तेरा भाई अपराध करे तो उसे समझा, और यदि पछताए तो उसे क्षमा कर। (लूका 17ः03)
#11. लूत के दिनों मे सदोम में आकाश से क्या बरसी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जिस दिन लूत सदोम से निकला, उस दिन आग और गन्धक आकाश से बरसी और सब को नाश कर दिया। (लूका 17ः29)
#12. यीशु ने किससे पूछा कि परमेश्वर का राज्य कब आएगा, तो उसने उनको उत्तर दिया, ‘‘परमेश्वर का राज्य दृश्य रूप में नही आता ?
उत्तर का संदर्भ:- जब फरीसियों ने उस से पूछा, कि परमेश्वर का राज्य कब आएगा? तो उस ने उन को उत्तर दिया, कि परमेश्वर का राज्य प्रगट रूप से नहीं आता। (लूका 17ः20)