Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

लूका अध्याय 19 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 19 Quiz Questions And Answers

लूका अध्याय 24 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. इस वचन को पूरा करें – ‘‘क्योंकि मनुष्य का पुत्र …………. हुओं को ढूंढ़ने और उनका ………. करने आया है।

उत्तर का संदर्भः- क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को ढूंढ़ने और उन का उद्धार करने आया है॥ (लूका 19ः10)

#2. दस मुहरों के दृष्टांत में एक धनी मनुष्य ने अपने कितने दासों को बुलाकर लेन-देन करने के लिये मुहरें दी थी ?

उत्तर का संदर्भः- और उस ने अपने दासों में से दस को बुलाकर उन्हें दस मुहरें दीं, और उन से कहा, मेरे लौट आने तक लेन-देन करना। (लूका 19ः13)

#3. जब यीशु जैतून पहाड़ की ढलान पर पहुँचा, तो चेलो की सारी मण्डली आनन्दित होकर बड़े शब्द से परमेश्वर की स्तुति क्यों करने लगी ?

उत्तर का संदर्भ:- और निकट आते हुए जब वह जैतून पहाड़ की ढलान पर पहुंचा, तो चेलों की सारी मण्डली उन सब सामर्थ के कामों के कारण जो उन्होंने देखे थे, आनन्दित होकर बड़े शब्द से परमेश्वर की स्तुति करने लगी। (लूका 19ः37)

#4. जब यीशु जक्कई के घर गया तो यह देखकर सब लोग कुड़कुड़ाकर क्या कहने लगे थे ?

उत्तर का संदर्भ:- यह देख कर सब लोगे कुड़कुड़ा कर कहने लगे, वह तो एक पापी मनुष्य के यहां जा उतरा है। (लूका 19ः07)

#5. जक्कई ने खड़े होकर यीशु से हे प्रभु देख मैं अपनी कितनी संपत्ति कंगालों को देता हूँ कहा ?

उत्तर का सदंर्भ:- ज़क्कई ने खड़े होकर प्रभु से कहा; हे प्रभु, देख मैं अपनी आधी सम्पत्ति कंगालों को देता हूं, और यदि किसी का कुछ भी अन्याय करके ले लिया है तो उसे चौगुना फेर देता हूं। (लूका 19ः08)

#6. दस मुहरों के दृष्टांत में पहले दास ने जिसको दस मुहरे दी गई थी उसने और कितने मुहरें कमाई थी ?

उत्तर का संदर्भः- तब पहिले ने आकर कहा, हे स्वामी तेरे मोहर से दस और मोहरें कमाई हैं। (लूका 19ः16)

#7. दस मुहरों के दृष्टांत में जिसने पाँच और मुहरे कमाई थी स्वामी ने उसे कितने नगरों पर हाकिम होने के लिए ठहराया था ?

उत्तर का संदर्भः- उस ने कहा, कि तू भी पांच नगरों पर हाकिम हो जा। (लूका 19ः19)

#8. यीशु मंदिर में जाकर किनको बाहर निकालने लगा था ?

उत्तर का संदर्भ:- तब वह मन्दिर में जाकर बेचने वालों को बाहर निकालने लगा। (लूका 19ः45)

#9. जब चेले बड़े शब्द से परमेश्वर की स्तुति करने लगे तब भीड़ में से कुछ फरीसी यीशु से कहने लगे, ‘‘हे गुरू, अपने चेलों को डाँट तो यीशु ने क्या उत्तर दिया था ?

उत्तर का संदर्भ:- उस ने उत्तर दिया, कि तुम से कहता हूं, यदि ये चुप रहें, तो पत्थर चिल्ला उठेंगे॥ (लूका 19ः40)

#10. जक्कई यीशु को देखने के लिये कहाँ चढ़ गया था ?

उत्तर का संदर्भः- तब उस को देखने के लिये वह आगे दौड़कर एक गूलर के पेड़ पर चढ़ गया, क्योंकि वह उसी मार्ग से जाने वाला था।(लूका 19ः04)

#11. उस मनुष्य का क्या नाम था जो चुंगी लेनेवालों का सरदार था और धनी था, वह यीशु को देखना चाहता था, परन्तु भीड़ के कारण देख न सकता था, क्योंकि वह नाटा था ?

उत्तर का संदर्भः- और देखो, ज़क्कई नाम एक मनुष्य था जो चुंगी लेने वालों का सरदार और धनी था। वह यीशु को देखना चाहता था कि वह कौन सा है परन्तु भीड़ के कारण देख न सकता था। क्योंकि वह नाटा था (लूका 19ः02-03)

#12. जब यीशु जैतून नामक पहाड़ पर बैतफगे और बैतनिय्याह के पास पहुँचा, तो गदही का बच्चा लेने के लिये अपने कितने चेलों को भेजा था ?

उत्तर का सदंर्भ:- और जब वह जैतून नाम पहाड़ पर बैतफगे और बैतनियाह के पास पहुंचा, तो उस ने अपने चेलों में से दो को यह कहके भेजा। (लूका 19ः29)

#13. यीशु ने व्यापारियों से मेरा घर प्रार्थना का घर होगा तुमने इसे क्या बना दिया है कहा ?

उत्तर का संदर्भ:- और उन से कहा, लिखा है; कि मेरा घर प्रार्थना का घर होगा: परन्तु तुम ने उसे डाकुओं की खोह बना दिया है॥(लूका 19ः46)

#14. दस मुहरों के दृष्टांत में स्वामी ने किसे “हे दुष्ट दास, मैं तेरे ही मुँह से तुझे दोषी ठहराता हूँ कहा” ?

उत्तर का संदर्भः- तीसरे ने आकर कहा; हे स्वामी देख, तेरी मोहर यह है, जिसे मैं ने अंगोछे में बान्ध रखी। क्योंकि मैं तुझ से डरता था, इसलिये कि तू कठोर मनुष्य है: जो तू ने नहीं रखा उसे उठा लेता है, और जो तू ने नहीं बोया, उसे काटता है। उस ने उस से कहा; हे दुष्ट दास, मैं तेरे ही मुंह से तुझे दोषी ठहराता हूं: तू मुझे जानता था कि कठोर मनुष्य हूं, जो मैं ने नहीं रखा उसे उठा लेता, और जो मैं ने नहीं बोया, उसे काटता हूं। (लूका 19ः20-22)

#15. जक्कई ने खड़े होकर यीशु से हे प्रभु देख मैं यदि किसी का कुछ भी अन्याय करके ले लिया है तो उसे कितना फेर देता हूँ कहा ?

उत्तर का सदंर्भ:- ज़क्कई ने खड़े होकर प्रभु से कहा; हे प्रभु, देख मैं अपनी आधी सम्पत्ति कंगालों को देता हूं, और यदि किसी का कुछ भी अन्याय करके ले लिया है तो उसे चौगुना फेर देता हूं। (लूका 19ः08)

#16. यीशु जब गदही के बच्चे पर बैठकर जा रहा था तो चेलों ने क्या मार्ग में बिछाया था ?

उत्तर का सदंर्भ:- जब वह जा रहा था, तो वे अपने कपड़े मार्ग में बिछाते जाते थे। (लूका 19ः36)

#17. इस वचन को पूरा करें – ‘‘मैं तुमसे कहता हूँ कि जिसके पास है, उसे ……….. जाएगा, और जिसके पास नहीं है, उससे वह भी जो उसके पास है ……… जाएगा।’’

उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से कहता हूं, कि जिस के पास है, उसे दिया जाएगा; और जिस के पास नहीं, उस से वह भी जो उसके पास है ले लिया जाएगा। (लूका 19ः26)

#18. दस मुहरों के दृष्टांत में स्वामी ने उन बैरियों के लिये क्या आज्ञा दिया जो नहीं चाहते थे कि वह उन पर राज्य करे ?

उत्तर का संदर्भः- परन्तु मेरे उन बैरियों को जो नहीं चाहते थे कि मैं उन पर राज्य करूं, उन को यहां लाकर मेरे सामने घात करो॥ (लूका 19ः27)

#19. यीशु कहाँ था जब उसे एक चुंगी लेनेवालों का सरदार और धनी मनुष्य मिला था ?

उत्तर का संदर्भः- वह यरीहो में प्रवेश करके जा रहा था। (लूका 19ः01)

#20. जब यीशु जैतून नामक पहाड़ पर बैतफगे और बैतनिय्याह के पास पहुँचा, तो उसने अपने चेलों को गदही का बच्चा लेने के लिये कहाँ भेजा था ?

उत्तर का सदंर्भ:- कि साम्हने के गांव में जाओ, और उस में पहुंचते ही एक गदही का बच्चा जिस पर कभी कोई सवार नहीं हुआ, बन्धा हुआ तुम्हें मिलेगा, उसे खोल कर लाओ। (लूका 19ः30)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *