इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. मत्ती 12 अध्याय के अनुसार तीन रात-दिन महा मच्छ के पेट में कौन रहा ?
#2. यीशु कौन मेरा भाई, और बहन, और माता है कहते हैं ?
#3. यीशु सब्त के दिन खेतों में से होकर जा रहा था तो चेलो ने ऐसा क्या किया था, जिससे फरीसियों ने देखकर यीशु से कहा ‘‘देख तेरे चेले वह काम कर रहे हैं, जो सब्त के दिन करना उचित नहीं ?
#4. मत्ती 12 अध्याय के अनुसार सुलैमान का ज्ञान सुनने के लिये पृथ्वी के छोर से कौन आई थी ?
#5. मत्ती 12 अध्याय के अनुसार मनुष्य का पुत्र तो कौन से दिन का भी प्रभु है ?
#6. मत्ती 12 अध्याय में यीशु मनुष्य का सब प्रकार का पाप और निन्दा क्षमा की जाएगी, पर कौन सा पाप क्षमा न की जाएगी कहते हैं ?
#7. न्याय के दिन हर एक मनुष्य अपनी ही बातों के कारण क्या ठहरेगा ?
#8. यीशु सब्त के दिन खेतों में से होकर जा रहा था तो उसके चेलों ने बालें तोड़-तोड़कर क्यों खाने लगे ?
#9. इस वचन को पूरा करे:- ‘‘भला मनुष्य मन के भले भण्डार से ........ बातें निकालता है, और बुरा मनुष्य बुरे भण्डार से ........ बातें निकालता है।"
#10. मत्ती 12 अध्याय में यीशु ने जिस किसी राज्य में क्या होती है, तो वह उजड़ जाता है कहते हैं ?
#11. मत्ती 12 अध्याय में यीशु ने फरीसियों से "पर मैं तुम से कहता हूँ, कि यहाँ वह है, जो किस से भी महान है कहते हैं" ?
#12. यीशु ने कहा मैं तुम से कहता हूं, कि जो-जो निकम्मी बातें मनुष्य कहेंगे, न्याय के दिन हर एक बात का क्या देंगे ?
#13. मत्ती 12 अध्याय में यीशु ने ऐसा क्या था जिससे सब लोग चकित होकर कहने लगे, ‘‘यह क्या दाऊद की सन्तान है’’ ?
#14. यीशु ने फरीसियों को यदि मैं किसकी सहायता से दुष्टात्माओं को निकालता हूँ, तो परमेश्वर का राज्य तुम्हारे पास आ पहुँचा है कहते हैं ?
#15. मत्ती 12 अध्याय के अनुसार यीशु के विषय में यह वचन पुराने नियम में कौन से भविष्यद्वक्ता ने कहा था - ‘‘देखो, यह मेरा सेवक है, जिसे मैंने चुना है, मेरा प्रिय, जिससे मेरा मन प्रसन्न है’’ ?
#16. मत्ती 12 अध्याय के अनुसार जब अशुद्ध आत्मा मनुष्य में से निकल जाती है, तो सूखी जगहों में विश्राम ढूंढती फिरती है, और पाती नहीं तो उसी घर में जहाँ से निकली थी अपने साथ अपने से और बुरी कितनी आत्माओं को लेकर आती है ?
#17. फरीसियों ने यीशु को किसकी सहायता के बिना दुष्टात्माओं को नहीं निकालता है कहा ?
#18. यीशु कैसे कोई मनुष्य किसी बलवन्त के घर में घुसकर उसका माल लूट सकता है जब तक कि पहले उस बलवन्त को क्या न कर ले कहते हैं ?
#19. एक पेड़ किससे पहचाना जाता है ?
#20. मत्ती 12 अध्याय के अनुसार यीशु फरीसियों के आराधनालय में आया, वहाँ एक मनुष्य था, जिसका हाथ सूखा हुआ था, फरीसियों ने यीशु से क्यों पूछा कि "क्या सब्त के दिन चंगा करना उचित है" ?
#21. मत्ती 12 अध्याय के अनुसार जब कुछ शास्त्रियों और फरीसियों ने यीशु से एक चिन्ह देखना चाहा तो उत्तर में यीशु ने कौन से भविष्यद्वक्ता के चिन्ह को छोड़ कोई और चिन्ह न दिया जाएगा कहते हैं ?
Results
-
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time