इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु मसीह ने प्रार्थना करने के विषय में क्या शिक्षा दी है ?
#2. यीशु ने यदि तेरी आंख बुरी हो, तो तेरा सारा शरीर भी क्या होगा कहा ?
#3. यीशु ने मत्ती 06 अध्याय में हे अल्पविश्वासियों, किन्हें कहा है ?
#4. यीशु ने पृथ्वी पर नहीं किन्तु स्वर्ग में धन इकट्ठा करने के लिये क्यों कहा है ?
#5. यीशु मसीह ने दान के विषय में क्या शिक्षा दी है ?
#6. मत्ती 06 अध्याय में यीशु ने सुलैमान भी अपने सारे वैभव में किसके समान वस्त्र पहिने हुये न था कहा ?
#7. हमें मनुष्य को दिखाने के लिये धर्म के काम क्यों नही करना चाहिये ?
#8. यीशु ने सबसे पहले परमेश्वर के राज्य और धर्म की खोज करो क्यों कहा ?
#9. मत्ती 06 अध्याय के अनुसार हमारा कौन सा अंग निर्मल होगा तो सारा शरीर भी उजियाला होगा ?
#10. यीशु तेरा मन कहाँ लगा रहेगा कहते हैं ?
#11. यीशु ने कपटी लोग कैसे उपवास करते हैं कहा ?
#12. यीशु ने उपवास के विषय में क्या शिक्षा दी है ?
#13. मत्ती 06 अध्याय में कल की चिन्ता करने के लिये क्यो मना किया है ?
#14. मत्ती 06 अध्याय के अनुसार हमारा स्वर्गीय पिता हमारा अपराध कब क्षमा करेगा ?
#15. मत्ती 06 अध्याय में यीशु ने जो दो स्वामी कहा वे कौन कौन है ?
#16. यीशु ने राज्य और पराक्रम और महिमा सदा किसके हैं कहा ?
#17. यीशु ने हमें किससे अधिक मूल्यवान बताया है ?
#18. मत्ती 06 अध्याय में यीशु ने भोजन से बढ़कर क्या है कहा ?
#19. यीशु ने किस विषय में तुम चिन्ता करके यह न कहना कि ..............?
#20. यीशु मसीह लोगों को दिखाने के लिये सभाओं में और सड़कों के मोड़ों पर खड़े होकर किनको प्रार्थना करना अच्छा लगता है कहा ?
#21. मत्ती 06 अध्याय में यीशु ने वस्त्र से बढ़कर क्या है कहा ?
#22. मत्ती 06 अध्याय के अनुसार कपटी लोग जब दान करते हैं तो सभाओं और गलियों में अपने आगे तुरही क्यों बजवाते हैं ?
#23. मत्ती 06 अध्याय के अनुसार कोई मनुष्य दो स्वामियों की सेवा क्यों नही कर सकता ?
Results
-
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time