लूका अध्याय 10 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 10 Quiz Questions And Answers
December 12, 2024
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जब यीशु जा रहा था तो वह एक गाँव में गया वहाँ किस स्त्री ने यीशु को अपने घर में उतारा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे जा रहे थे तो वह एक गाँव में गया, और मार्था नामक एक स्त्री ने उसे अपने घर में उतारा। (लूका 10ः38)
#2. यीशु ने अपने नियुक्त किये मनुष्यों को जिस नगर में जाओ, और वहाँ के बीमारों को चंगा करो और उनसे क्या कहो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- वहाँ के बीमारों को चंगा करो और उनसे कहो, ‘परमेश्वर का राज्य तुम्हारे निकट आ पहुँचा है। (लूका 10ः09)
#3. यीशु ने किस नगर को कहा कि क्या तू स्वर्ग तक ऊँचा किया जाएगा ? तू तो अधोलोक तक नीचे जाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और हे कफरनहूम, क्या तू स्वर्ग तक ऊँचा किया जाएगा ? तू तो अधोलोक तक नीचे जाएगा (लूका 10ः15)
#4. एक मनुष्य यरूशलेम से यरीहो जा रहा था कि डाकओं ने घेरकर उसके कपड़े उतार लिये, और मार पीटकर उसे अधमरा छोड़कर चले गए, ऐसा हुआ कि उसी मार्ग से दो व्यक्ति भी जा रहे थे जो उसे देखकर कतराकर चले गये वे कौन-कौन थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और ऐसा हुआ कि उसी मार्ग से एक याजक जा रहा था, परन्तु उसे देख के कतराकर चला गया। इसी रीति से एक लेवी उस जगह पर आया, वह भी उसे देख के कतराकर चला गया (लूका 10ः31-32)
#5. यीशु प्रभु ने और कितने मनुष्य नियुक्त किए और जिस-जिस नगर और जगह को वह आप जाने पर था, वहाँ उन्हे दो-दे करके अपने आगे भेजा ?
उत्तर का संदर्भ:- और इन बातों के बाद प्रभु ने सत्तर और मनुष्य नियुक्त किए और जिस-जिस नगर और जगह को वह आप जाने पर था, वहँ उन्हें दो-दो करके अपने आगे भेजा। (लूका 10ः01)
#6. यीशु ने अपने नियुक्त किये गये मनुष्यों को भेजकर जिस किसी घर में जाओ, पहले क्या कहो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जिस किसी घर में जाओ, पहले कहो, ‘इस घर पर कल्याण हो (लूका 10ः05)
#7. यीशु ने अपने सत्तर चेलों को तौभी इससे आनन्दित मत हो कि आत्मा तुम्हारे वश में है, परन्तु किस बात से आनन्दित होने के लिये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तौभी इससे आनन्दित मत हो कि आत्मा तुम्हारे वश में है, परन्तु इस से आनन्दित हो कि तुम्हारे नाम स्वर्ग पर लिखे हैं (लूका 10ः20)
#8. यीशु अपने नियुक्त किये गये मनुष्यों को भेजकर क्या न लेने के लिये कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिए न बटुआ, न झोली, न जूते लो, और न मार्ग में किसी को नमस्कार करो (लूका 10ः04)
#9. जब यीशु गाँव में एक स्त्री के घर गया तब उस स्त्री की एक बहिन का क्या नाम था जो प्रभु के चरणों में बैठकर उसका वचन सुनती थी ?
उत्तर का संदर्भ:- मरियम नामक उसकी एक बहिन थी। वह प्रभु के चरणों में बैठकर उसका वचन सुनती थी। (लूका 10ः39)
#10. यीशु द्वारा भेजे गये सत्तर चेले आनन्द करते हुए लोटे और यीशु से क्या कहने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- वे सत्तर आनन्द करते हुए लोटे और कहने लगे, ‘‘हे प्रभु, तेरे नाम से दुष्टात्मा भी हमारे वश में हैं।’’ (लूका 10ः17)
#11. यीशु ने कहा ‘‘पके खेत बहुत हैं, परन्तु मजदूर थोड़े हैं इसलिए किससे विनती करो, कि वह अपने खेत काटने को मजदूर भेज दे ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसने उनसे कहा, ‘‘पके खेत बहुत हैं, परन्तु मजदूर थोड़े हैं इसलिए खेत के स्वामी से विनती करो, कि वह अपने खेत काटने को मजदूर भेज दे। (लूका 10ः02)
#12. किसने यह कहकर उसकी परीक्षा करने लगा, ‘‘हे गुरू, अनन्त जीवन का वारिस होने के लिये मैं क्या करूँ ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, एक व्यवस्थापक उठा और यह कहकर उसकी परीक्षा करने लगा, ‘‘हे गुरू, अनन्त जीवन का वारिस होने के लिये मैं क्या करूँ (लूका 10ः25)
#13. इस वचन को पूरा करें – उसने उनसे कहा ………बहुत हैं, परन्तु मजदूर थोड़े हैं, इसलिये खेत के स्वामी से विनती करों कि वह अपने खेत काटने को मजदूर भेज दे।
उत्तर का संदर्भ :- और उस ने उन से कहा; पके खेत बहुत हैं; परन्तु मजदूर थोड़े हैं: इसलिये खेत के स्वामी से बिनती करो, कि वह अपने खेत काटने को मजदूर भेज दे। (लूका 10ः02)
#14. एक मनुष्य यरूशलेम से यरीहो जा रहा था कि डाकुओं ने घेरकर उसके कपड़े उतार लिये, और मार पीटकर उसे अधमरा छोड़कर चले गए, कौन वहाँ आया है उसे देखकर तरस खाया ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु एक सामरी यात्री वहाँ आ निकला, और उसे देखकर तरस खाया। (लूका 10ः33)
#15. यीशु ने अपने नियुक्त किये गये मनुष्यों को भेजकर घर में रहने के विषय में क्या कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी घर में रहो, और जो कुछ उनसे मिले, वही खाओ-पीओ, क्योंकि मजदूर को अपनी मजदूरी मिलनी चाहिए, घर-घर न फिरना (लूका 10ः07)
#16. यीशु ने न्याय के दिन खुराजीन और बैदसैदा की दशा से सूर और सैदा की दशा अधिक सहने योग्य होगी क्यों कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- हाय खुराजीन! हाय बैतसैदा! जो सामथर्य के काम तुम में किए गए, यदि वे सूर और सैदा में किए जाते तो टाट ओढ़कर और राख में बैठकर वे कब के मन फिराते। (लूका 10ः13)
#17. इस वचन को पूरा करें – देखो, मैं ने तुम्हें ………..और ………. को रौंदने का, और …….. की सारी सामर्थ्य पर अधिकार दिया है, और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी।
उत्तर का संदर्भ:- देखो, मैं ने तुम्हें साँपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ्य पर अधिकार दिया है, और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी। (लूका 10ः19)
#18. इस वचन को पूरा करें – जो तुम्हारी सुनता है वह मेरी सुनता है, और जो तुम्हें तुच्छ जानता है, वह मुझे तुच्छ जानता है, और जो मुझे तुच्छा जानता है, वह मेरे …………… को तुच्छ जानता है।
उत्तर का संदर्भ:- जो तुम्हारी सुनता है, वह मेरी सुनता है, और जो तुम्हें तुच्छ जानता है, वह मुझे तुच्छ जानता है; और जो मुझे तुच्छ जानता है, वह मेरे भेजनेवाले को तुच्छ जानता है। (लूका 10ः16)