इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. मत्ती 05 अध्याय में यीशु ने कहा कि जब मनुष्य मेरे कारण तुम्हारी निन्दा करें, और सताएं और झूठ बोल बोलकर तुम्हारे विरोध में सब प्रकार की बुरी बात कहे तो तुम क्या होना ?
#2. यीशु ने तुम्हारी धार्मिकता किसकी धार्मिकता से बढ़कर न हो, तो तुम स्वर्ग के राज्य में कभी प्रवेश करने न पाओगे कहा ?
#3. मत्ती 05 अध्याय में यीशु तुम्हारे क्या देखकर मनुष्य तुम्हारे पिता की जो स्वर्ग में है बड़ाई करें कहते हैं ?
#4. यीशु ने कहा तुम जगत की ज्योति हो, जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह क्या नहीं हो सकता ?
#5. मत्ती 05 अध्याय में यीशु कब तक व्यवस्था से एक मात्रा या बिन्दु भी बिना पूरा हुये नहीं टलेगा कहते हैं ?
#6. मत्ती 05 अध्याय के अनुसार परमेश्वर के पुत्र कौन कहलाएंगे ?
#7. मत्ती 05 अध्याय के अनुसार जो कोई इन छोटी से छोटी आज्ञाओं का पालन करेगा और उन्हें सिखाएगा, वह स्वर्ग से राज्य में क्या कहलाएगा ?
#8. यीशु ने कहा जब तक तू अपने मुद्दई के साथ मार्ग ही में है, उस से झटपट मेल मिलाप कर ले कहीं ऐसा न हो कि ..............।
#9. जो धर्म के कारण सताए जाते हैं, उनके लिये क्या आशीष है ?
#10. मत्ती 05 अध्याय के अनुसार जो कोई इन छोटी से छोटी आज्ञाओं में से किसी एक को तोड़े, और वैसा ही लोगों को सिखाए, वह स्वर्ग से राज्य में क्या कहलाएगा ?
#11. यीशु ने अपने सताने वालो के साथ कैसा व्यवहार करने के लिये कहा ?
#12. मत्ती 05 अध्याय के अनुसार तृप्त कौन किये जाएंगे ?
#13. यीशु ने यरूशलेम की शपथ न खाने के लिये क्यों कहा ?
#14. यीशु ने कहा कि जो कोई अपनी पत्नी को व्यभिचार के सिवा किसी और कारण से छोड़ दे, तो वह उससे कौन सा पाप करवाता है ?
#15. स्वर्ग के राज्य की आशीष किसके लिये है ?
#16. यीशु ने स्वर्ग की शपथ नहीं खाने के लिये क्यों कहा ?
#17. जिनके मन शुद्ध हैं उनके लिये क्या आशीष है ?
#18. मत्ती 05 अध्याय के अनुसार यदि नमक का स्वाद बिगड़ जाए तो क्या कर दिया जाता है ?
#19. यीशु ने कहा जो कोई अपने भाई को कहे ‘‘अरे मूर्ख’’ वह कहां के दण्ड के योग्य होगा ?
#20. यीशु ने अपने बैरियों के साथ कैसा व्यवहार करने के लिये कहा ?
#21. जो नम्र हैं, उनके लिये क्या आशीष है ?
#22. मत्ती 05 अध्याय के अनुसार किस पर दया की जायेगी ?
#23. इस वचन को पूरा करें - "इसलिये चाहिये कि तुम सिद्ध बनो, जैसा तुम्हारा ......... सिद्ध है।"
#24. यीशु ने कहा जो कोई अपने भाई को निकम्मा कहेगा वह कहां दण्ड के योग्य होगा ?
#25. मत्ती 05 अध्याय के अनुसार जो कोई किसी स्त्री पर कृदृष्टि डाले तो वह अपने मन में कौन सा पाप कर चुका ?
#26. यीशु ने धरती की शपथ नहीं खाने के लिये क्यों कहा ?
#27. यीशु ने तुम्हारी बात हां कि हां, या नहीं की नहीं क्यों होना चाहिये कहा ?
#28. जो शोक करते हैं उनके लिये क्या आशीष है ?
#29. यीशु ने अपने सिर की भी शपथ न खाने के लिये क्यों कहा ?
Results
-
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time