मत्ती अध्याय 28 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 28 Quiz Questions And Answers
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. मत्ती 28ः19-20 का संदेश किस नाम से मशहूर है ?
#2. प्रधान याजक और पुरनियों ने यीशु के पुनरूत्थान की बातें कैसे छिपाई थी ?
#3. जो स्त्रियाँ कब्र में गई थी उनसे यीशु कब मिला था ?
#4. यीशु के पुनरूत्थान के बारे में प्रधान याजको को किसने सुनाया था ?
#5. सब्त के दिन के बाद कब स्त्रियाँ कब्र में देखने आई थीं ?
#6. जब प्रभु का एक दूत स्वर्ग से उतरा और पास आकर उसने पत्थर को लुढ़का दिया, और उस पर बैठ गया तो पहरूए का क्या हुआ था ?
#7. दिन के कौन से समय स्त्रियाँ कब्र में देखने आई थीं ?
#8. यीशु ने उन स्त्रियों को कहा ‘‘मत डरो, मेरे भाइयों से जाकर कहो कि वे कहाँ को चले जाएँ, वहाँ मुझे देखेंगे ?
#9. जो स्त्रियाँ कब्र में यीशु को देखने आई थी वे कौन-कौन थीं ?
#10. मत्ती 28 अध्याय के अनुसार यीशु किस दिन मरे हुओं में से जी उठा ?
#11. जब स्त्रियों को यीशु मिला तब स्त्रियों ने क्या किया था ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time