लूका अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 13 Quiz Questions And Answers
December 19, 2024
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. एक आराधनालय में कुबड़ी स्त्री थी यीशु ने उसे देखकर बुलाया और क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उसे देखकर बुलाया, और कहा हे नारी, तू अपनी र्दुबलता से छूट गई। (लूका 13ः12)
#2. खमीर के दृष्टान्त में एक स्त्री ने कितने पसेरी आटे में खमीर मिलाया, और होते होते सब आटा खमीर हा गया ?
उत्तर का संदर्भ:- वह खमीर के समान है, जिस को किसी स्त्री ने लेकर तीन पसेरी आटे में मिलाया, और होते होते सब आटा खमीर हो गया॥ (लूका 13ः21)
#3. यीशु ने किसके लिये कहा कि ‘‘जाकर उस लोमड़ी से कह दो कि देख, मैं आज और कल दुष्टात्माओं को निकालता और बीमारों को चंगा करता हूँ, और तीसरे दिन अपना कार्य पूरा करूँगा ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी घड़ी कितने फरीसियों ने आकर उस से कहा, यहां से निकलकर चला जा; क्योंकि हेरोदेस तुझे मार डालना चाहता है। उस ने उन से कहा; जाकर उस लोमड़ी से कह दो, कि देख मैं आज और कल दुष्टात्माओं को निकालता और बिमारों को चंगा करता हूं और तीसरे दिन पूरा करूंगा। (लूका 13ः31-32)
#4. यीशु ने किससे कहा कि जैसे मुर्गी अपने बच्चों को अपने पंखों के नीचे इकट्ठा करती है, वैसे ही मैं भी तेरे बालकों को इकट्ठा करूँ ?
उत्तर का संदर्भ:- हे यरूशलेम ! हे यरूशलेम ! तू जो भविष्यद्वक्ताओं को मार डालती है, और जो तेरे पास भेजे गए उन्हें पत्थरवाह करती है; कितनी बार मैं ने यह चाहा, कि जैसे मुर्गी अपने बच्चों को अपने पंखो के नीचे इकट्ठे करती है, वैसे ही मैं भी तेरे बालकों को इकट्ठे करूं, पर तुम ने यह न चाहा। (लूका 13ः34)
#5. परमेश्वर की राज्य की तुलना इनमें से किससे की गई है ?
उत्तर का संदर्भ:- वह राई के एक दाने के समान है, जिसे किसी मनुष्य ने लेकर अपनी बारी में बोया: और वह बढ़कर पेड़ हो गया; और आकाश के पक्षियों ने उस की डालियों पर बसेरा किया। (लूका 13ः19)
#6. यीशु से किसने आकर कहा कि ‘‘यहाँ से निकलकर चला जा, क्योंकि हेरोदेस तुझे मार डालना चाहता है ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी घड़ी कितने फरीसियों ने आकर उस से कहा, यहां से निकलकर चला जा; क्योंकि हेरोदेस तुझे मार डालना चाहता है। (लूका 13ः31
#7. फल रहित अंजीर के पेड़ के दृष्टान्त में कितने वर्ष से अंगूर की बारी का स्वामी अंजीर का फल ढूँढने आया और नहीं पाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उस ने बारी के रखवाले से कहा, देख तीन वर्ष से मैं इस अंजीर के पेड़ में फल ढूंढ़ने आता हूं, परन्तु नहीं पाता, इसे काट डाल कि यह भूमि को भी क्यों रोके रहे। (लूका 13ः7)
#8. लूका 13 अध्याय के अनुसार कितने लोगों पर शीलोह का गुम्मट गिरा, और वे दब कर मर गए ?
उत्तर का संदर्भ:- या क्या तुम समझते हो, कि वे अठारह जन जिन पर शीलोह का गुम्मट गिरा, और वे दब कर मर गए: यरूशलेम के और सब रहने वालों से अधिक अपराधी थे ? (लूका 13ः04)
#9. यीशु नगर-नगर, और गाँव गाँव होकर उपदेश करता हुआ कहा की ओर जा रहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उसे देखकर बुलाया, और कहा हे नारी, तू अपनी र्दुबलता से छूट गई। (लूका 13ः12)
#10. यीशु ने कुबड़ी स्त्री पर हाथ रखे और वह तुरन्त सीधी होने के बाद क्या करने लगी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उस ने उस पर हाथ रखे, और वह तुरन्त सीधी हो गई, और परमेश्वर की बड़ाई करने लगी। (लूका 13ः13)
#11. यीशु ने कैसे द्वार से प्रवेश करने का यत्न करो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन से कहा; सकेत द्वार से प्रवेश करने का यत्न करो, क्योंकि मैं तुम से कहता हूं, कि बहुतेरे प्रवेश करना चाहेंगे, और न कर सकेंगे। (लूका 13ः24)
#12. आराधनालय का सरदार रिसियाकर क्यों लोगों से कहने लगा ‘छः दिन हैं जिन में काम करना चाहिए, अतः उन ही दिनों में आकर चंगे हो, परन्तु सब्त के दिन में नहीं ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये कि यीशु ने सब्त के दिन उसे अच्छा किया था, आराधनालय का सरदार रिसयाकर लोगों से कहने लगा, छ: दिन हैं, जिन में काम करना चाहिए, सो उन ही दिनों में आकर चंगे होओ; परन्तु सब्त के दिन में नहीं। (लूका 13ः14)
#13. एक स्त्री जो कुबड़ी थी उसे कितने वर्ष से दुर्बल करनेवाली दुष्टात्मा लगी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, एक स्त्री थी, जिसे अठारह वर्ष से एक र्दुबल करने वाली दुष्टात्मा लगी थी, और वह कुबड़ी हो गई थी, और किसी रीति से सीधी नहीं हो सकती थी। (लूका 13ः11)