लूका अध्याय 5 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 5 Quiz Questions And Answers
February 6, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. लूका 05 अध्याय में यीशु ने कोई नया दाखरस पुरानी मशकों में क्यों नहीं भरता कहते हैं ?
उत्तरः- और कोई नया दाखरस पुरानी मशकों में नही भरता, नहीं तो नया दाखरस मशकों को फाड़कर बह जाएगा, और मशकें भी नाश हो जाएंगी। (लूका 05ः37)
#2. लूका 05 अध्याय के अनुसार क्या देखकर शमौन पतरस यीशु के पाँवों पर गिरा और कहा, ‘‘हे प्रभु, मेरे पास से जा, क्योंकि मैं पापी मनुष्य हूं ! ?
उत्तर का संदर्भ:- इस पर उन्होंने अपने साथियों को जो दूसरी नाव पर थे, संकेत किया, कि आकर हमारी सहायता करो: और उन्होंने आकर, दोनो नाव यहां तक भर लीं कि वे डूबने लगीं। (लूका 05ः07)
#3. जब यीशु किसी नगर में था, तो वहां कोढ़ से भरा हुआ एक मनुष्य आया, और वह यीशु को देखकर मुंह के बल गिरा और विनती की, ‘‘हे प्रभु, यदि तू चाहे तो मुझे शुद्ध कर सकता है।’’ उसने हाथ बढ़ाकर उसे छुआ और क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने हाथ बढ़ाकर उसे छूआ और कहा मैं चाहता हूं तू शुद्ध हो जा: और उसका कोढ़ तुरन्त जाता रहा। (लूका 05ः13)
#4. जब एक मनुष्य को जो लकवे का रोगी था, खाट पर लाए, और वे उसे भीतर जहां यीशु था ले जाने का उपाय ढूंढ रहे थे। भीड़ के कारण जब भीतर न ले जा सके तो उन्होंने क्या किया ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब भीड़ के कारण उसे भीतर न ले जा सके तो उन्होंने कोठे पर चढ़ कर और खप्रैल हटाकर, उसे खाट समेत बीच में यीशु के साम्हने उतरा दिया। (लूका 05ः19)
#5. यीशु ने झील के किनारे दो नावें लगी हुई देखीं, और मछुवे उन पर से उतरकर जाल धो रहे थे, तो किसकी नाव पर चढ़कर यीशु ने विनती की कि किनारे से थोड़ा हटा ले चल ?
उत्तर का संदर्भ:- उन नावों में से एक पर जो शमौन की थी, चढ़कर, उस ने उस से बिनती की, कि किनारे से थोड़ा हटा ले चले, तब वह बैठकर लोगों को नाव पर से उपदेश देने लगा। (लूका 05ः03)
#6. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने उनसे कहा ‘‘क्या तुम बरातियों से, जब तक दूल्हा उनके साथ रहे, ………….करवा सकते हो ।
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन से कहा; क्या तुम बरातियों से जब तक दूल्हा उन के साथ रहे, उपवास करवा सकते हो। (लूका 05ः34)
#7. लूका 05 अध्याय में यीशु ने कोई मनुष्य नये वस्त्र में से फाड़कर पुराने वस्त्र में पैवन्द क्यों नहीं लगाता कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने एक और दृष्टान्त भी उन से कहा; कि कोई मनुष्य नये पहिरावन में से फाड़कर पुराने पहिरावन में पैबन्द नहीं लगाता, नहीं तो नया फट जाएगा और वह पैबन्द पुराने में मेल भी नहीं खाएगा। (लूका 05ः36)
#8. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने उनको उत्तर दिया “वैद्य भले चंगो के लिये नहीं, परन्तु ………… के लिये आवश्यक है। मैं धर्मियों को नहीं, परन्तु …………. को मन फिराने के लिये बुलाने आया हूं”।
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन को उत्तर दिया; कि वैद्य भले चंगों के लिये नहीं, परन्तु बीमारों के लिये अवश्य है। मैं धमिर्यों को नहीं, परन्तु पापियों को मन फिराने के लिये बुलाने आया हूं। (लूका 05ः31-32)
#9. लूका 05 अध्याय के अनुसार शास्त्री और फरीसी कब विवाद करने लगे थे एवं उन्होंने कब कहा कि यह कौन है जो परमेश्वर की निन्दा करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन का विश्वास देखकर उस से कहा; हे मनुष्य, तेरे पाप क्षमा हुए। (लूका 05ः20)
#10. जब यीशु ने शमौन से कहा “गहरे में ले चल और मछलियॉं पकड़ने के लिये अपने जाल डालो” तो शमौन क्यों झिझक रहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- शमौन ने उसको उत्तर दिया, कि हे स्वामी, हम ने सारी रात मिहनत की और कुछ न पकड़ा; तौभी तेरे कहने से जाल डालूंगा। (लूका 05ः05)
#11. लूका 05 अध्याय के अनुसार सब चकित हुए और परमेश्वर की बड़ाई करने लगे और बहुत डरकर क्यों कहने लगे कि ‘‘आज हम ने अनोखी बातें देखी हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- वह तुरन्त उन के साम्हने उठा, और जिस पर वह पड़ा था उसे उठाकर, परमेश्वर की बड़ाई करता हुआ अपने घर चला गया। (लूका 05ः25)
#12. लूका 05 अध्याय के अनुसार कौन सी झील के किनारे यीशु खड़ा था तब भीड़ परमेश्वर का वचन सुनने के लिये उस पर गिरी पड़ती थी ?
उत्तर का संदर्भ:- जब भीड़ उस पर गिरी पड़ती थी, और परमेश्वर का वचन सुनती थी, और वह गन्नेसरत की झील के किनारे पर खड़ा था, तो ऐसा हुआ।(लूका 05ः01)
#13. लूका 05 अध्याय के अनुसार कौन सी बीमारी से छुटकारा देने बाद यीशु की चर्चा और भी फैलती गई, और भीड़ की भीड़ उसकी सुनने के लिये और अपनी बीमारियों से चंगा होने के लिये इकट्ठी हुई ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु उस की चर्चा और भी फैलती गई, और भीड़ की भीड़ उस की सुनने के लिये और अपनी बिमारियों से चंगे होने के लिये इकट्ठी हुई। (लूका 05ः15)
#14. यीशु ने उस मनुष्य को जो कोढ़ के रोग से ठीक हुआ था अपने शुद्ध होने के विषय में जो कुछ चढ़ावा किसने ठहराया है उसे चढ़ा कि लोगों पर गवाही हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और अपने शुद्ध होने के विषय में जो कुछ मूसा ने चढ़ावा ठहराया है उसे चढ़ा; कि उन पर गवाही हो। (लूका 05ः14)
#15. याकूब और उसके भाई यूहन्ना के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वैसे ही जब्दी के पुत्र याकूब और यूहन्ना को भी, जो शमौन के सहभागी थे, अचम्भा हुआ: (लूका 05ः10)