यूहन्ना अध्याय 05 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 05 Quiz Questions And Answers
February 12, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पिता ने न्याय करने का सब काम किसको सौंप दिया गया है ?
उत्तर का संदर्भ:- और पिता किसी का न्याय भी नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है। (यूहन्ना 05ः22)
#2. यरूशलेम में भेड़-फाटक के पास एक कुण्ड था, उसके कितने ओसारे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- यरूशलेम में भेड़-फाटक के पास एक कुण्ड है जो इब्रानी भाषा में बेतहसदा कहलाता है, और उसके पांच ओसारे हैं। (यूहन्ना 05ः02)
#3. यूहन्ना 05 अध्याय के अनुसार जिन्होंने बुराई की है वे किस पुनरूत्थान के लिये जी उठेंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- जिन्हों ने भलाई की है वे जीवन के पुनरुत्थान के लिये जी उठेंगे और जिन्हों ने बुराई की है वे दंड के पुनरुत्थान के लिये जी उठेंगे। (यूहन्ना 05ः29)
#4. यरूशलेम में कुण्ड के पास एक मनुष्य कितने वर्ष से बीमारी में पड़ा था ?
उत्तर का संदर्भ:- वहां एक मनुष्य था, जो अड़तीस वर्ष से बीमारी में पड़ा था। (यूहन्ना 05ः05)
#5. क्या कारण था कि यहूदी और भी अधिक उसके मार डालने का प्रयत्न करने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- इस कारण यहूदी और भी अधिक उसके मार डालने का प्रयत्न करने लगे, कि वह न केवल सब्त के दिन की विधि को तोड़ता, परन्तु परमेश्वर को अपना पिता कह कर, अपने आप को परमेश्वर के तुल्य ठहराता था॥ (यूहन्ना 05ः18)
#6. यीशु ने कुण्ड के पास एक बीमार मनुष्य को कौन से दिन चंगा किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- वह सब्त का दिन था। इसलिये यहूदी उस से, जो चंगा हुआ था, कहने लगे, कि आज तो सब्त का दिन है, तुझे खाट उठानी उचित्त नहीं। (यूहन्ना 05ः10)
#7. यरूशलेम में भेड़-फाटक के पास एक कुण्ड था जो इब्रानी भाषा में क्या कहलाता था ?
उत्तर का संदर्भ:- यरूशलेम में भेड़-फाटक के पास एक कुण्ड है जो इब्रानी भाषा में बैतहसदा कहलाता है, और उसके पांच ओसारे हैं। (यूहन्ना 05ः02)
#8. यूहन्ना 05 अध्याय के अनुसार यरूशलेम में क्या था कि यीशु वहाँ गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- इन बातों के पीछे यहूदियों का एक पर्व हुआ और यीशु यरूशलेम को गया॥ (यूहन्ना 05ः01)
#9. यूहन्ना 05 अध्याय के अनुसार जिन्होंने भलाई की है वे किस पुनरूत्थान के लिये जी उठेंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- जिन्हों ने भलाई की है वे जीवन के पुनरुत्थान के लिये जी उठेंगे और जिन्हों ने बुराई की है वे दंड के पुनरुत्थान के लिये जी उठेंगे। (यूहन्ना 05ः29)
#10. यहूदी यीशु को क्यों सताने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- इस कारण यहूदी यीशु को सताने लगे, क्योंकि वह ऐसे ऐसे काम सब्त के दिन करता था। (यूहन्ना 05ः16)
#11. यरूशलेम में भेड़-फाटक के पास एक कुण्ड था, वहाँ बीमार, अंधे, लंगड़े और सूखे अंगवाले किस आशा से पड़े रहते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- इन में बहुत से बीमार, अन्धे, लंगड़े और सूखे अंग वाले (पानी के हिलने की आशा में) पड़े रहते थे। (यूहन्ना 05ः03)
#12. इस वचन को पूरा करें – ‘‘मैं तुम से सच सच कहता हूँ वह समय आता है, और अब है, जिसमें मृतक……………..का शब्द सुनेंगे, और जो सुनेंगे वे जीएँगे।’’
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से सच सच कहता हूं, वह समय आता है, और अब है, जिस में मृतक परमेश्वर के पुत्र का शब्द सुनेंगे, और जो सुनेंगे वे जीएंगे। (यूहन्ना 05ः25)
#13. नियुक्त समय पर कुण्ड के पानी को कौन हिलाया करते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- (क्योंकि नियुक्ति समय पर परमेश्वर के स्वर्गदूत कुण्ड में उतरकर पानी को हिलाया करते थे: पानी हिलते ही जो कोई पहिले उतरता वह चंगा हो जाता था चाहे उसकी कोई बीमारी क्यों न हो।) (यूहन्ना 05ः04)
#14. इस वचन को पूरा करें – ‘‘मैं तुमसे सच सच कहता हूँ, जो मेरा वचन सुनकर मेरे …………..पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है, और उस पर दण्ड की आज्ञा नहीं होती परन्तु वह ……………… से पार होकर …………….. में प्रवेश कर चुका है।’’
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से सच सच कहता हूं, जो मेरा वचन सुनकर मेरे भेजने वाले की प्रतीति करता है, अनन्त जीवन उसका है, और उस पर दंड की आज्ञा नहीं होती परन्तु वह मृत्यु से पार होकर जीवन में प्रवेश कर चुका है। (यूहन्ना 05ः24)
#15. यीशु ने यूहन्ना की गवाही से मेरे पास जो गवाही है वह बड़ी है कहा वह गवाही क्या थी ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मेरे पास जो गवाही है वह यूहन्ना की गवाही से बड़ी है: क्योंकि जो काम पिता ने मुझे पूरा करने को सौंपा है अर्थात यही काम जो मैं करता हूं, वे मेरे गवाह हैं, कि पिता ने मुझे भेजा है। (यूहन्ना 05ः36)
#16. यीशु ने यहूदियों को तुम पर दोष लगाने वाला कौन है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि यदि तुम मूसा की प्रतीति करते, तो मेरी भी प्रतीति करते, इसलिये कि उस ने मेरे विषय में लिखा है। (यूहन्ना 05ः46)