लूका अध्याय 18 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 18 Quiz Questions And Answers
January 3, 2025
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. फरीसी और चुंगी लेनेवाले का दृष्टांत के अनुसार किसने स्वर्ग की ओर आंखे उठाना भी न चाहा, वरन अपनी छाती पीट-पीटकर कहा, हे परमेश्वर मुझ पापी पर दया कर कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु चुंगी लेने वाले ने दूर खड़े होकर, स्वर्ग की ओर आंखें उठाना भी न चाहा, वरन अपनी छाती पीट-पीटकर कहा; हे परमेश्वर मुझ पापी पर दया कर। (लूका 18ः13)
#2. जब अन्धे भिखारी को को बताया गया कि यीशु नासरी जा रहा है, तब उसने पुकार कर क्या कहा ?
उत्तर का सदंर्भ:- तब उस ने पुकार के कहा, हे यीशु दाऊद की सन्तान, मुझ पर दया कर। (लूका 18ः38)
#3. यीशु मसीह ने अधर्मी न्यायाधीश और विधवा का दृष्टांत किस विषय में सीखाने लिये दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर उस ने इस के विषय में कि नित्य प्रार्थना करना और हियाव न छोड़ना चाहिए उन से यह दृष्टान्त कहा। (लूका 18ः01)
#4. यीशु ने किस स्थान में एक अन्धे भिखारी को दृष्टिदान दिया था ?
उत्तर का सदंर्भ:- जब वह यरीहो के निकट पहुंचा, तो एक अन्धा सड़क के किनारे बैठा हुआ भीख मांग रहा था। (लूका 18ः35)
#5. जब यीशु ने खडे़ होकर आज्ञा दी कि अंधे के मेरे पास लाओ, और जब वह निकट आया तो उसने उससे क्या पूछा ?
उत्तर का सदंर्भ:- तब यीशु ने खड़े होकर आज्ञा दी कि उसे मेरे पास लाओ, और जब वह निकट आया, तो उस ने उस से यह पूछा। (लूका 18ः40)
#6. यीशु ने परमेश्वर के राज्य को किसके समान ग्रहण करने को कहा है ?
उत्तर का संदर्भः- मैं तुम से सच कहता हूं, कि जो कोई परमेश्वर के राज्य को बालक की नाईं ग्रहण न करेगा वह उस में कभी प्रवेश करने न पाएगा॥ (लूका 18ः17)
#7. यीशु से किसने कहा कि हम तो घर-बार छोड़कर तेरे पीछे हो लिये हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पतरस ने कहा; देख, हम तो घर बार छोड़कर तेरे पीछे हो लिये हैं। (लूका 18ः28)
#8. फरीसी और चुंगी लेनेवाले का दृष्टांत में फरीसी मैं सप्ताह में कितनी बार उपवास रखता हूँ कहा था ?
उत्तर का सदंर्भ:- मैं सप्ताह में दो बार उपवास करता हूं; मैं अपनी सब कमाई का दसवां अंश भी देता हूं। (लूका 18ः12)
#9. फरीसी और चुंगी लेनेवाले का दृष्टांत में कौन धर्मी ठहराया गया था ?
उत्तर का सदंर्भ:- मैं तुम से कहता हूं, कि वह दूसरा नहीं; परन्तु यही मनुष्य धर्मी ठहराया जाकर अपने घर गया; क्योंकि जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह छोटा किया जाएगा; और जो अपने आप को छोटा बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा॥ (लूका 18ः14)
#10. यीशु ने जब एक सरदार से कहा ‘‘तुझ में अब भी एक बात की घटी है, अपना सब कुछ बेचकर कंगालों को बाँट दे, और तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा, और आकर मेरे पीछे हो ले, यह सुनकर उसकी क्या प्रतिक्रिया थी ?
उत्तर का संदर्भ:- वह यह सुनकर बहुत उदास हुआ, क्योंकि वह बड़ा धनी था। (लूका 18ः23)
#11. अधर्मी न्यायाधीश और विधवा का दृष्टांत में विधवा ने ऐसा क्या किया था कि अधर्मी न्यायाधीश का उसका न्याय चुकाना पड़ा ?
उत्तर का संदर्भः- और उसी नगर में एक विधवा भी रहती थी: जो उसके पास आ आकर कहा करती थी, कि मेरा न्याय चुकाकर मुझे मुद्दई से बचा। (लूका 18ः03)
#12. फरीसी और चुंगी लेनेवाले का दृष्टांत देकर यीशु किस विषय में बात कर रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने कितनो से जो अपने ऊपर भरोसा रखते थे, कि हम धर्मी हैं, और औरों को तुच्छ जानते थे, यह दृष्टान्त कहा। (लूका 18ः09)
#13. यीशु ने अपनी मृत्यु के विषय तीसरी भविष्यद्वाणी किससे कहा था ?
उत्तर का सदंर्भ:- फिर उस ने बारहों को साथ लेकर उन से कहा; देखो, हम यरूशलेम को जाते हैं, और जितनी बातें मनुष्य के पुत्र के लिये भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा लिखी गई हैं वे सब पूरी होंगी। (लूका 18ः31)
#14. यीशु ने जिसने परमेश्वर के राज्य के लिए घर, या पत्नी, या भाइयों, या माता-पिता, या बाल-बच्चें को छोड़ दिया हो वह क्या पाएगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और इस समय कई गुणा अधिक न पाए; और आने वाले युग में अनन्त जीवन॥ (लूका 18ः30)
#15. अधर्मी न्यायाधीश और विधवा का दृष्टांत में जो न्यायी था वह कैसा व्यक्ति था ?
उत्तर का संदर्भ:- कि किसी नगर में एक न्यायी रहता था; जो न परमेश्वर से डरता था और न किसी मनुष्य की परवाह करता था। (लूका 18ः02)
#16. जब अपने बच्चों को यीशु के पास लाने लगे कि वह उन पर हाथ रखे, तो किसने उन्हें देखकर डाँटा ?
उत्तर का संदर्भः- फिर लोग अपने बच्चों को भी उसके पास लाने लगे, कि वह उन पर हाथ रखे; और चेलों ने देख कर उन्हें डांटा। (लूका 18ः15)