लूका अध्याय 16 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 16 Quiz Questions And Answers
December 27, 2024
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. लूका 16 अध्याय के अनुसार यीशु की शिक्षा सुनने के बाद फरीसी यीशु को ठट्ठों में क्यों उड़ाने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- फरीसी जो लोभी थे, ये सब बातें सुन कर उसे ठट्ठों में उड़ाने लगे। (लूका 16ः14)
#2. धनी मनुष्य और निर्धन लाजर के दृष्टान्त में धनी मनुष्य ने किससे पुकार कर कहा कि मुझ पर दया करके लाजर को भेज दे, ताकि वह अपनी उँगली का सिरा पानी में भिगोकर मेरी जीभ को ठंडी करे, क्योंकि मैं इस ज्वाला में तड़प रहा हूँ ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने पुकार कर कहा, हे पिता इब्राहीम, मुझ पर दया करके लाजर को भेज दे, ताकि वह अपनी उंगुली का सिरा पानी में भिगो कर मेरी जीभ को ठंडी करे, क्योंकि मैं इस ज्वाला में तड़प रहा हूं। (लूका 16ः24)
#3. धनवान व्यक्ति अपने भण्डारी को क्यों निकालना चाहता था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर उस ने चेलों से भी कहा; किसी धनवान का एक भण्डारी था, और लोगों ने उसके साम्हने उस पर यह दोष लगाया कि यह तेरी सब संपत्ति उड़ाए देता है। (लूका 16ः01)
#4. धनवान स्वामी ने अपने अधर्मी भण्डारी को क्यों सराहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- स्वामी ने उस अधर्मी भण्डारी को सराहा, कि उस ने चतुराई से काम किया है; क्योंकि इस संसार के लोग अपने समय के लोगों के साथ रीति व्यवहारों में ज्योति के लोगों से अधिक चतुर हैं। (लूका 16ः08)
#5. लाजर मरने के बाद कहाँ गया ?
उत्तर का संदर्भ:- और ऐसा हुआ कि वह कंगाल मर गया, और स्वर्गदूतों ने उसे लेकर अब्राहम की गोद में पहुंचाया; और वह धनवान भी मरा; और गाड़ा गया। (लूका 16ः22)
#6. यीशु ने इस संसार के लोग अपनेे समय के लोगों के साथ रीति-व्यवहारों में किससे अधिक चतुर हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- स्वामी ने उस अधर्मी भण्डारी को सराहा, कि उस ने चतुराई से काम किया है; क्योंकि इस संसार के लोग अपने समय के लोगों के साथ रीति व्यवहारों में ज्योति के लोगों से अधिक चतुर हैं। (लूका 16ः08)
#7. भण्डारी ने अपने स्वामी के कर्जदारों को बुलाकर उनका कुछ कम कर्ज क्यों लिखवाया था ?
#8. धनी मनुष्य ने लाजर को कहाँ भेजने की विनती की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने कहा; तो हे पिता मैं तुझ से बिनती करता हूं, कि तू उसे मेरे पिता के घर भेज। (लूका 16ः27)
#9. धनी मनुष्य और निर्धन लाजर के दृष्टान्त में लाजर कहां से अपना पेट भरना चाहता था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह चाहता था, कि धनवान की मेज पर की जूठन से अपना पेट भरे; वरन कुत्ते भी आकर उसके घावों को चाटते थे। (लूका 16ः21)
#10. यीशु ने कोई दास दो स्वामियों की सेवा क्यों नहीं कर सकता कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- कोई दास दो स्वामियों की सेवा नहीं कर सकता: क्योंकि वह तो एक से बैर और दूसरे से प्रेम रखेगा; या एक से मिल रहेगा और दूसरे को तुच्छ जानेगा: तुम परमेश्वर और धन दोनों की सेवा नहीं कर सकते॥ (लूका 16ः13)
#11. इस वचन को पूरा करें – जो थोड़े से थोड़े में ……….. है, वह बहुत में भी सच्चा है; और जो थोड़े से थोड़े में अधर्मी है, वह बहुत में भी …………है।
उत्तर का संदर्भ:- जो थोड़े से थोड़े में सच्चा है, वह बहुत में भी सच्चा है: और जो थोड़े से थोड़े में अधर्मी है, वह बहुत में भी अधर्मी है (लूका 16ः10)
#12. धनवान मरने के बाद कहाँ गया ?
उत्तर का संदर्भ:- और ऐसा हुआ कि वह कंगाल मर गया, और स्वर्गदूतों ने उसे लेकर इब्राहीम की गोद में पहुंचाया; और वह धनवान भी मरा; और गाड़ा गया। और अधोलोक में उस ने पीड़ा में पड़े हुए अपनी आंखें उठाई, और दूर से इब्राहीम की गोद में लाजर को देखा। (लूका 16ः22-23)
#13. जो कोई अपनी पत्नी को त्यागकर दूसरी से विवाह करता है, वह कौन सा पाप करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई अपनी पत्नी को त्यागकर दूसरी से ब्याह करता है, वह व्यभिचार करता है, और जो कोई ऐसी त्यागी हुई स्त्री से ब्याह करता है, वह भी व्यभिचार करता है। (लूका 16ः18)