लूका अध्याय 12 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 12 Quiz Questions And Answers
December 18, 2024
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने चौकस रहो और किससे अपने आप को बचाए रखो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने उन से कहा, चौकस रहो, और हर प्रकार के लोभ से अपने आप को बचाए रखो: क्योंकि किसी का जीवन उस की संपत्ति की बहुतायत से नहीं होता। (लूका 12ः15)
#2. यीशु ने इनमें से किसका अपराध क्षमा नहीं किया जाएगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई मनुष्य के पुत्र के विरोध में कोई बात कहेए उसका वह अपराध क्षमा किया जाएगाए परन्तु जो पवित्र आत्मा की निन्दा करे उसका अपराध क्षमा न किया जायेगा। (लूका 12ः10)
#3. एक मनुष्य जो यीशु से कहा ‘‘हे गुरू, मेरे भाई से कह कि पिता की सम्पत्ति मेरे साथ बाँट ले’’ यीशु ने क्या जवाब दिया ?
#4. यीशु ने भीड़ से कहा कि जब तुम दक्षिणी हवा चलती देखते हो तो क्या अनुमान लगाते हो ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब दक्षिणी हवा चलती देखते हो तो कहते हो, कि लूह चलेगी, और ऐसा ही होता है। (लूका 12ः55)
#5. यीशु ने अपने मित्रों को किससे डरना चाहिए कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम्हें चिताता हूं कि तुम्हें किस से डरना चाहिए, घात करने के बाद जिस को नरक में डालने का अधिकार है, उसी से डरो : वरन मैं तुम से कहता हूं उसी से डरो। (लूका 12ः05)
#6. यीशु ने अपने चेलों से किस बात की खोज में न रहो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम इस बात की खोज में न रहो, कि क्या खाएंगे और क्या पीएंगे, और न सन्देह करो। (लूका 12ः29)
#7. यीशु के दृष्टांत के अनुसार कौन सा दास बहुत मार खाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह दास जो अपने स्वामी की इच्छा जानता थाए और तैयार न रहा और न उस की इच्छा के अनुसार चला बहुत मार खाएगा। (लूका 12ः47)
#8. यीशु ने भोजन से क्या बढ़कर है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि भोजन से प्राण, और वस्त्र से शरीर बढ़कर है। (लूका 11ः23)
#9. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने कहा “क्योंकि जहाँ तुम्हारा …….. है, वहाँ तुम्हारा ………. भी लगा रहेगा।”
उत्तर का संदर्भ:- ‘‘क्योंकि जहाँ तुम्हारा धन है, वहाँ तुम्हारा मन भी लगा रहेगा।” (लूका 11ः34)
#10. यीशु ने वस्त्र से क्या बढ़कर है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि भोजन से प्राण, और वस्त्र से शरीर बढ़कर है। (लूका 11ः23)
#11. यीशु ने अपने चेलों को फरीसियों के कौन से खमीर से चौकस रहो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इतने में जब हजारों की भीड़ लग गई, यहां तक कि एक दूसरे पर गिरे पड़ते थे, तो वह सब से पहिले अपने चेलों से कहने लगा, कि फरीसियों के कपटरूपी खमीर से चौकस रहना। (लूका 12ः01)
#12. यीशु ने कहा जब लोग तुम्हें सभाओं और हाकिमों और अधिकारियों के साम्हने ले जाएं, तो चिन्ता न करना कि हम किस रीति से या क्या उत्तर दें या क्या कहें क्योंकि उसी घड़ी तुम्हें कौन सिखा देगा कि क्या कहना चाहिए ?
उत्तर का संदर्भ:- जब लोग तुम्हें सभाओं और हाकिमों और अधिकारियों के साम्हने ले जाएं, तो चिन्ता न करना कि हम किस रीति से या क्या उत्तर दें, या क्या कहें। क्योंकि पवित्र आत्मा उसी घड़ी तुम्हें सिखा देगा, कि क्या कहना चाहिए॥ (लूका 12ः11-12)
#13. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने अपने चेलों से कहा, ‘‘इसलिये मैं तुम से कहता हूं, अपने ……… की चिन्ता न करों कि हम क्या खाएँगे, न अपने ………… की कि क्या पहिनेंगे।
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने अपने चेलों से कहा, ‘‘इसलिये मैं तुम से कहता हँ, अपने प्राण की चिन्ता न करों कि हम क्या खाएँगे, न अपने शरीर की कि क्या पहिनेंगे। (लूका 12ः22)
#14. यीशु ने भीड़ से कहा जब तुम बादल को पश्चिम से उठते देखते हो तो क्या अनुमान लगाते हो ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने भीड़ से भी कहाए जब बादल को पच्छिम से उठते देखते होए तो तुरन्त कहते होए कि वर्षा होगीए और ऐसा ही होता है। (लूका 12ः54)
#15. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने कहा, “तुम्हारे सिर के सब बाल भी गिने हुए हैं, इसलिये डरों नहीं, तुम बहुत ………. से बढ़कर हो।”
उत्तर का संदर्भ:- तुम्हारे सिर के सब बाल भी गिने हुए हैं, इसलिये डरों नहीं, तुम बहुत गौरेयों से बढ़कर हो (लूका 12ः07)
#16. यीशु ने अपने मित्रों से किससे मत डरो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मैं तुम से जो मेरे मित्र हो कहता हूं, कि जो शरीर को घात करते हैं परन्तु उसके पीछे और कुछ नहीं कर सकते उन से मत डरो। (लूका 12ः4)
#17. मनुष्य का पुत्र परमेश्वर के स्वर्गदूतों के सामने किसे मान लेगा ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से कहता हूं जो कोई मनुष्यों के सामने मुझे मान लेगा उसे मनुष्य का पुत्र भी परमेश्वर के स्वर्गदूतों के सामने मान लेगा। (लूका 12ः08)
#18. यीशु ने कहा परमेश्वर के स्वर्गदूतों के सामने किसका इन्कार किया जाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जो मनुष्यों के साम्हने मुझे इन्कार करे उसका परमेश्वर के स्वर्गदूतों के साम्हने इन्कार किया जाएगा। (लूका 12ः09)