1 तीमुथियुस अध्याय 3 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 1 Timothy Chapter 3 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 01 तीमुथियुस 03 अध्याय के अनुसार कलीसिया में सेवक(डीकन) को कैसे होना चाहिये और कैसे नहीं होना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- वैसे ही सेवकों को भी गम्भीर होना चाहिए, दो रंगी, पियक्कड़, और नीच कमाई के लोभी न हों। (01 तीमुथियुस 03:08)
#2. 01 तीमुथियुस 03 अध्याय के अनुसार अध्यक्ष(बिशप) में कौन सी बात नहीं होनी चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- पियक्कड़ या मार पीट करने वाला न हो; वरन कोमल हो, और न झगड़ालू, और न लोभी हो। (01 तीमुथियुस 03:03)
#3. 01 तीमुथियुस 03 अध्याय के अनुसार परमेश्वर का घर या कलीसिया क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- कि यदि मेरे आने में देर हो तो तू जान ले, कि परमेश्वर का घर, जो जीवते परमेश्वर की कलीसिया है, और जो सत्य का खंभा, और नेव है; उस में कैसा बर्ताव करना चाहिए। (01 तीमुथियुस 03:15)
#4. 01 तीमुथियुस 03 अध्याय के अनुसार परमेश्वर के घर को और क्या कहा जाता है?
उत्तर का संदर्भ:- कि यदि मेरे आने में देर हो तो तू जान ले, कि परमेश्वर का घर, जो जीवते परमेश्वर की कलीसिया है, और जो सत्य का खंभा, और नेव है; उस में कैसा बर्ताव करना चाहिए। (01 तीमुथियुस 03:15)
#5. अध्यक्ष (बिशप) को अपने घर का प्रबन्ध करते क्यों आना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- जब कोई अपने घर ही का प्रबन्ध करना न जानता हो, तो परमेश्वर की कलीसिया की रखवाली क्योंकर करेगा? (01 तीमुथियुस 03:05)
#6. 01 तीमुथियुस 03 अध्याय के अनुसार अध्यक्ष(बिशप) के गुण और योग्यता बताईये ?
उत्तर का संदर्भ:- सो चाहिए, कि अध्यक्ष निर्दोष, और एक ही पत्नी का पति, संयमी, सुशील, सभ्य, पहुनाई करने वाला, और सिखाने में निपुण हो। पियक्कड़ या मार पीट करने वाला न हो; वरन कोमल हो, और न झगड़ालू, और न लोभी हो। अपने घर का अच्छा प्रबन्ध करता हो, और लड़के-बालों को सारी गम्भीरता से आधीन रखता हो। (01 तीमुथियुस 03:02-04)
#7. 01 तीमुथियुस 03 अध्याय के अनुसार कि जो अध्यक्ष (बिशप) होना चाहता है, तो वह किसकी इच्छा करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- यह बात सत्य है, कि जो अध्यक्ष होना चाहता है, तो वह भले काम की इच्छा करता है। (01 तीमुथियुस 03:01)
#8. 01 तीमुथियुस 03 अध्याय के अनुसार एक सेवक (डीकन) की पत्नी को कैसी होना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- इसी प्रकार से स्त्रियों को भी गम्भीर होना चाहिए; दोष लगाने वाली न हों, पर सचेत और सब बातों में विश्वास योग्य हों। (01 तीमुथियुस 03:11)
#9. इस वचन को पूरा करें – “और इस में सन्देह नहीं, कि ———— का भेद गम्भीर है”
उत्तर का संदर्भ:- और इस में सन्देह नहीं, कि भक्ति का भेद गम्भीर है; अर्थात वह जो शरीर में प्रगट हुआ, आत्मा में धर्मी ठहरा, स्वर्गदूतों को दिखाई दिया, अन्यजातियों में उसका प्रचार हुआ, जगत में उस पर विश्वास किया गया, और महिमा में ऊपर उठाया गया॥ (01 तीमुथियुस 03:16)
#10. 01 तीमुथियुस 03 अध्याय के अनुसार भले काम की इच्छा कौन से पद प्राप्त करने वाला करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- यह बात सत्य है, कि जो अध्यक्ष होना चाहता है, तो वह भले काम की इच्छा करता है। (01 तीमुथियुस 03:01)
#11. 01 तीमुथियुस 03 अध्याय के अनुसार अध्यक्ष (बिशप) को नया चेला क्यों नहीं होना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर यह कि नया चेला न हो, ऐसा न हो, कि अभिमान करके शैतान का सा दण्ड पाए। (01 तीमुथियुस 03:06)
#12. अध्यक्ष (बिशप) को बाहरवालों में भी उसका सुनाम क्यों होना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- और बाहर वालों में भी उसका सुनाम हो ऐसा न हो कि निन्दित होकर शैतान के फंदे में फंस जाए। (01 तीमुथियुस 03:07)