1 तीमुथियुस अध्याय 4 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 1 Timothy Chapter 4 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. किसकी साधना से कम लाभ होता है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि देह की साधना से कम लाभ होता है, पर भक्ति सब बातों के लिये लाभदायक है, क्योंकि इस समय के और आने वाले जीवन की भी प्रतिज्ञा इसी के लिये है। (01 तीमुथियुस 04:08)
#2. पौलुस तीमुथियुस को किसके प्रति जो तुझमें है, और भविष्यद्वाणी के द्वारा प्राचीनों के हाथ रखते समय तुझे मिला था, निश्चिन्त मत रह कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उस वरदान से जो तुझ में है, और भविष्यद्वाणी के द्वारा प्राचीनों के हाथ रखते समय तुझे मिला था, निश्चिन्त न रह। (01 तीमुथियुस 04:14)
#3. इस वचन को पूरा करें – “कोई तेरी जवानी को ———- न समझने पाए”।
उत्तर का संदर्भ:- कोई तेरी जवानी को तुच्छ न समझने पाए; पर वचन, और चाल चलन, और प्रेम, और विश्वास, और पवित्रता में विश्वासियों के लिये आदर्श बन जा। (01 तीमुथियुस 04:12)
#4. पौलुस तीमुथियुस को किन बातों से अलग रह और भक्ति की साधना कर कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर अशुद्ध और बूढिय़ों की सी कहानियों से अलग रह; और भक्ति के लिये अपना साधन कर। (01 तीमुथियुस 04:07)
#5. 01 तीमुथियुस 04 अध्याय के अनुसार जीवते परमेश्वर जो सब मनुष्यों का और निज करके किसका उद्धारकर्ता है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हम परिश्रम और यत्न इसी लिये करते हैं, कि हमारी आशा उस जीवते परमेश्वर पर है; जो सब मनुष्यों का, और निज करके विश्वासियों का उद्धारकर्ता है। (01 तीमुथियुस 04:10)
#6. पौलुस तीमुथियुस को जब तक मैं न आऊं तब तक किन बातों में लौलीन रहने के लिये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जब तक मैं न आऊं, तब तक पढ़ने और उपदेश और सिखाने में लौलीन रह। (01 तीमुथियुस 04:13)
#7. 01 तीमुथियुस 04 अध्याय के अनुसार आत्मा स्पष्टता से आने वाले समयों में क्या होगा कहता है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु आत्मा स्पष्टता से कहता है, कि आने वाले समयों में कितने लोग भरमाने वाली आत्माओं, और दुष्टात्माओं की शिक्षाओं पर मन लगाकर विश्वास से बहक जाएंगे। (01 तीमुथियुस 04:01)
#8. 01 तीमुथियुस 04 अध्याय के अनुसार हर एक वस्तु परमेश्वर के वचन और प्रार्थना के द्वारा क्या हो जाती है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि परमेश्वर के वचन और प्रार्थना से शुद्ध हो जाती है॥ (01 तीमुथियुस 04:05)
#9. परमेश्वर की सृजी हुई हर एक वस्तु कैसी है और इसे क्या करके खाना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि परमेश्वर की सृजी हुई हर एक वस्तु अच्छी है: और कोई वस्तु अस्वीकार करने के योग्य नहीं; पर यह कि धन्यवाद के साथ खाई जाए। (01 तीमुथियुस 04:04)
#10. परमेश्वर की सृजी हुई हर एक वस्तु खाई जाती है किस से शुद्ध हो जाती है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि परमेश्वर के वचन और प्रार्थना से शुद्ध हो जाती है॥ (01 तीमुथियुस 04:05)
#11. आने वाले दिनों में कितने लोग भरमानेवाली आत्माओं और दुष्टात्माओं की शिक्षाओं पर मन लगाकर विश्वास से बहक जाएंगे ये किन लोगों के कारण होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु आत्मा स्पष्टता से कहता है, कि आने वाले समयों में कितने लोग भरमाने वाली आत्माओं, और दुष्टात्माओं की शिक्षाओं पर मन लगाकर विश्वास से बहक जाएंगे। यह उन झूठे मनुष्यों के कपट के कारण होगा, जिन का विवेक मानों जलते हुए लोहे से दागा गया है। (01 तीमुथियुस 04:01-02)
#12. 01 तीमुथियुस 04 अध्याय के अनुसार पौलुस तीमुथियुस को किसकी चौकसी रखने के लिये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उन बातों को सोचता रह, और इन्हीं में अपना ध्यान लगाए रह ताकि तेरी उन्नति सब पर प्रगट हो। अपनी और अपने उपदेश की चौकसी रख। (01 तीमुथियुस 04:15)
#13. पौलुस तीमुथियुस को किन बातों में विश्वासियों के लिये आदर्श बन जा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- कोई तेरी जवानी को तुच्छ न समझने पाए; पर वचन, और चाल चलन, और प्रेम, और विश्वास, और पवित्रता में विश्वासियों के लिये आदर्श बन जा। (01 तीमुथियुस 04:12)