प्रेरितों के काम अध्याय 07 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 07 Quiz Questions And Answers
March 26, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. याकूब की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब याकूब मिस्र में गया; और वहां वह और हमारे बाप दादे मर गए। (प्रेरितों के काम 07ः15)
#2. जब लोग स्तिफनुस पर पथराव कर रहे थे, तब वह घुटने टेककर ऊँचे शब्द से क्या पुकारा था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर घुटने टेककर ऊंचे शब्द से पुकारा, हे प्रभु, यह पाप उन पर मत लगा, और यह कहकर सो गया: और शाऊल उसके बध में सहमत था॥ (प्रेरितों के काम 07ः60)
#3. जब लोग स्तिफनुस पर पथराव कर रहे थे, तब वह क्या प्रार्थना कर रहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे स्तिुफनुस को पथराव करते रहे, और वह यह कहकर प्रार्थना करता रहा; कि हे प्रभु यीशु, मेरी आत्मा को ग्रहण कर। (प्रेरितों के काम 07ः59)
#4. बारह कुलपति किससे उत्पन्न हुए थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने उस से खतने की वाचा बान्धी; और इसी दशा में इसहाक उस से उत्पन्न हुआ; और आठवें दिन उसका खतना किया गया; और इसहाक से याकूब और याकूब से बारह कुलपति उत्पन्न हुए। (प्रेरितों के काम 07ः08)
#5. मूसा कितने वर्ष का था तब उसने मिस्री को मारकर सताए हुए का पलटा लिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह चालीस वर्ष का हुआ, तो उसके मन में आया कि मैं अपने इस्त्राएली भाइयों से भेंट करूं। और उस ने एक व्यक्ति पर अन्याय होने देखकर, उसे बचाया, और मिस्री को मारकर सताए हुए का पलटा लिया। (प्रेरितों के काम 07ः23-24)
#6. यूसुफ के भाई कौन सी बार मिस्र गये थे तब उसने अपने आप को अपने भाइयों पर प्रगट किया ?
उत्तर का संदर्भ:- और दूसरी बार यूसुफ अपने भाइयों पर प्रगट को गया, और यूसुफ की जाति फिरौन को मालूम हो गई। (प्रेरितों के काम 07ः13)
#7. साक्षी का तम्बू कौन से राजा के समय तक था ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी तम्बू को हमारे बाप दादे पूर्वकाल से पाकर यहोशू के साथ यहां ले आए; जिस समय कि उन्होंने उन अन्यजातियों का अधिकार पाया, जिन्हें परमेश्वर ने हमारे बाप दादों के साम्हने से निकाल दिया; और वह दाऊद के समय तक रहा। (प्रेरितों के काम 07ः45)
#8. यूसुफ के भाइयों को मिस्र अनाज लेने किसने भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु याकूब ने यह सुनकर, कि मिसर में अनाज है, हमारे बाप दादों को पहिली बार भेजा। (प्रेरितों के काम 07ः12)
#9. बारह कुलपिताओं की मृत्यु कहाँ हुई ?
उत्तर का संदर्भ:- तब याकूब मिस्र में गया; और वहां वह और हमारे बाप दादे मर गए। (प्रेरितों के काम 07ः15)
#10. इस वचन को पूरा करें – ‘‘प्रभु कहता है …………..मेरा सिंहासन और …………………मेरे पाँवों तले की पीढ़ी है, मेरे लिये तुम किस प्रकार का घर बनाओगे ? और मेरे विश्राम का कौन सा स्थान होगा ? ’’
उत्तर का संदर्भ:- कि प्रभु कहता है, स्वर्ग मेरा सिहांसन और पृथ्वी मेरे पांवों तले की पीढ़ी है, मेरे लिये तुम किस प्रकार का घर बनाओगे और मेरे विश्राम का कौन सा स्थान होगा। (प्रेरितों के काम 07ः49)
#11. परमेश्वर ने खतने की वाचा किससे बाँधी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने उस से खतने की वाचा बान्धी; और इसी दशा में इसहाक उस से उत्पन्न हुआ; और आठवें दिन उसका खतना किया गया; और इसहाक से याकूब और याकूब से बारह कुलपति उत्पन्न हुए। (प्रेरितों के काम 07ः08)
#12. स्तिफनुस की बातें सुनकर यहूदियों ने क्या प्रतिक्रिया दी ?
उत्तर का संदर्भ:- ये बातें सुनकर वे जल गए और उस पर दांत पीसने लगे। (प्रेरितों के काम 07ः54)
#13. प्रेरितों के काम 07 अध्याय के अनुसार जब यूसुफ ने अपने पिता याकूब और अपने सारे कुटुम्ब को मिस्र बुलवाया तब वे कितने व्यक्ति थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यूसुफ ने अपने पिता याकूब और अपने सारे कुटुम्ब को, जो पछत्तर व्यक्ति थे, बुला भेजा। (प्रेरितों के काम 07ः14)
#14. याकूब को किस स्थान पर मिट्टी दी गई ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे शकेम में पहुंचाए जाकर उस कब्र में रखे गए, जिसे इब्राहीम ने चान्दी देकर शिकिम में हमोर की सन्तान से मोल लिया था। (प्रेरितों के काम 07ः16)
#15. प्रेरितों के काम 07 अध्याय के अनुसार मिद्यान देश में मूसा के कितने पुत्र उत्पन्न हुये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- यह बात सुनकर, मूसा भागा; और मिद्यान देश में परदेशी होकर रहने लगा: और वहां उसके दो पुत्र उत्पन्न हुए। (प्रेरितों के काम 07ः29)
#16. प्रेरितों के काम 07 अध्याय के अनुसार जब मूसा उत्पन्न हुआ तब वह परमेश्वर की दृष्टि में कैसा था ?
उत्तर का संदर्भ:- उस समय मूसा उत्पन्न हुआ जो बहुत ही सुन्दर था; और वह तीन महीने तक अपने पिता के घर में पाला गया। (प्रेरितों के काम 07ः20)
#17. परमेश्वर ने यूसुफ को फिरौन की दृष्टि में क्या प्रदान किया था जिससे उसने उसे मिस्र पर और अपने सारे घर पर हाकिम नियुक्त किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसे उसके सब क्लेशों से छुड़ाकर मिसर के राजा फिरौन के आगे अनुग्रह और बुद्धि दी, और उस ने उसे मिसर पर और अपने सारे घर पर हाकिम ठहराया। (प्रेरितों के काम 07ः10)
#18. अब्राहम कहाँ था तब परमेश्वर ने उसे दर्शन दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने कहा; हे भाइयो, और पितरो सुनो, हमारा पिता इब्राहीम हारान में बसने से पहिले जब मिसुपुतामिया में था; तो तेजोमय परमेश्वर ने उसे दर्शन दिया। (प्रेरितों के काम 07ः02)
#19. मूसा को एक स्वर्गदूत ने कौन से पहाड़ के जंगल में उसे जलती हुई झाड़ी की ज्वाला में दर्शन दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब पूरे चालीस वर्ष बीत गए, तो एक स्वर्ग दूत ने सीनै पहाड़ के जंगल में उसे जलती हुई झाड़ी की ज्वाला में दर्शन दिया। (प्रेरितों के काम 07ः30)
#20. किसने शकेम में चाँदी देकर हमोर की सन्तान से कब्रिस्तान के लिये जमीन मोल लिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे शकेम में पहुंचाए जाकर उस कब्र में रखे गए, जिसे इब्राहीम ने चान्दी देकर शकेम में हमोर की सन्तान से मोल लिया था। (प्रेरितों के काम 07ः16)
#21. इसहाक का खतना कौन से दिन किया गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने उस से खतने की वाचा बान्धी; और इसी दशा में इसहाक उस से उत्पन्न हुआ; और आठवें दिन उसका खतना किया गया; और इसहाक से याकूब और याकूब से बारह कुलपति उत्पन्न हुए। (प्रेरितों के काम 07ः08)
#22. मूसा अपने पिता के घर में कितने समय तब पाला गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- उस समय मूसा उत्पन्न हुआ जो बहुत ही सुन्दर था; और वह तीन महीने तक अपने पिता के घर में पाला गया। (प्रेरितों के काम 07ः20)
#23. अब्राहम कौन से देश से निकलकर हारान में जा बसा था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह कसदियों के देश से निकलकर हारान में जा बसा; और उसके पिता की मृत्यु के बाद परमेश्वर ने उस को वहां से इस देश में लाकर बसाया जिस में अब तुम बसते हो। (प्रेरितों के काम 07ः04)
#24. परमेश्वर ने अब्राहम से कहा ‘तेरी सन्तान के लोग पराये देश में परदेशी होंगे, और वे उन्हें दास बनाएँगे और कितने वर्ष तक दुःख देंगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और परमेश्वर ने यों कहा; कि तेरी सन्तान के लोग पराये देश में परदेशी होंगे, और वे उन्हें दास बनाएंगे, और चार सौ वर्ष तक दुख देंगे। (प्रेरितों के काम 07ः06)
#25. इस्राएलियों ने सीनै पर्वत के पास किसकी मूर्ति बनाकर बलि चढ़ाई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- उन दिनों में उन्होंने एक बछड़ा बनाकर, उस की मूरत के आगे बलि चढ़ाया; और अपने हाथों के कामों में मगन होने लगे। (प्रेरितों के काम 07ः41)
#26. इस्राएलियों ने मूसा को क्या कहकर नकारा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जिस मूसा को उन्होंने यह कहकर नकारा था कि तुझे किस ने हम पर हाकिम और न्यायी ठहराया है; उसी को परमेश्वर ने हाकिम और छुड़ाने वाला ठहरा कर, उस स्वर्ग दूत के द्वारा जिस ने उसे झाड़ी में दर्शन दिया था, भेजा। (प्रेरितों के काम 07ः35)
#27. कुलपतियों ने यूसुफ को मिस्र देश जानेवालों के हाथ क्यों बेचा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और कुलपतियों ने यूसुफ से डाह करके उसे मिसर देश जाने वालों के हाथ बेचा; परन्तु परमेश्वर उसके साथ था। (प्रेरितों के काम 07ः09)
#28. जब मूसा को फेंक दिया गया था तो किसने उसे अपना पुत्र करके पाला था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जब फेंक दिया गया तो फिरौन की बेटी ने उसे उठा लिया, और अपना पुत्र करके पाला। (प्रेरितों के काम 07ः21)
#29. स्तिफनुस ने मनुष्य के पुत्र को कहा खड़ा हुआ देखा था ?
उत्तर का संदर्भ:- कहा; देखों, मैं स्वर्ग को खुला हुआ, और मनुष्य के पुत्र को परमेश्वर के दाहिनी ओर खड़ा हुआ देखता हूं। (प्रेरितों के काम 07ः56)
#30. मिस्र के साथ-साथ और कहाँ अकाल पड़ा था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब मिस्र और कनान के सारे देश में अकाल पडा; जिस से भारी क्लेश हुआ, और हमारे बाप दादों को अन्न नहीं मिलता था। (प्रेरितों के काम 07ः11)
#31. परमेश्वर का मंदिर किसने बनवाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु सुलैमान ने उसके लिये घर बनाया। (प्रेरितों के काम 07ः47)