प्रेरितों के काम अध्याय 02 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 02 Quiz Questions And Answers
March 13, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. प्रेरित के काम 02 अध्याय के अनुसार प्रारम्भिक कलीसियाँ में आवश्यकताओं की पूर्ति कैसे होती थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे अपनी अपनी सम्पत्ति और सामान बेच बेचकर जैसी जिस की आवश्यकता होती थी बांट दिया करते थे। (प्रेरितों के काम 02ः45)
#2. पतरस के भाषण के बाद कितने लोगो ने उसका वचन ग्रहण किया और बपस्तिमा लिया ?
उत्तर का संदर्भ:- सो जिन्हों ने उसका वचन ग्रहण किया उन्होंने बपतिस्मा लिया; और उसी दिन तीन हजार मनुष्यों के लगभग उन में मिल गए। (प्रेरितों के काम 02ः41)
#3. प्रेरितों के काम 02 अध्याय के अनुसार किसका उद्धार होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वही उद्धार पाएगा। (प्रेरितों के काम 02ः21)
#4. पतरस का भाषण सुननेवाले की क्या प्रतिक्रिया थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब सुनने वालों के हृदय छिद गए, और वे पतरस और शेष प्रेरितों से पूछने लगे, कि हे भाइयो, हम क्या करें? (प्रेरितों के काम 02ः37)
#5. पिन्तेकुस्त के दिन जब चेले अन्य अन्य भाषा बोल रहे थे तब अन्य लोगों ने ठट्ठा करके क्या कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु औरों ने ठट्ठा करके कहा, कि वे तो नई मदिरा के नशे में हैं॥ (प्रेरितों के काम 02ः13)
#6. पुराने नियम में किसने कहा कि “मैं प्रभु को सर्वदा अपने सामने देखता रहा क्योंकि वह मेरी दाहिनी ओर है, ताकि मैं डिग न जाऊँ” ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि दाऊद उसके विषय में कहता है, कि मैं प्रभु को सर्वदा अपने साम्हने देखता रहा क्योंकि वह मेरी दाहिनी ओर है, ताकि मैं डिग न जाऊं। (प्रेरितों के काम 02ः25)
#7. कौन से दिन प्रेरित एवं अन्य शिष्य पवित्र आत्मा से भर गए थे ?
उत्तर का संदर्भ:- जब पिन्तेकुस का दिन आया, तो वे सब एक जगह इकट्ठे थे। (प्रेरितों के काम 02ः01)
#8. पतरस ने सुननेवालों के पूछने पर कब पवित्र आत्मा का दान पाओगे कहा ?
#9. पुराने नियम में किस भविष्यद्वक्ता ने यह कहा था कि -‘‘परमेश्वर कहता है, कि अन्त के दिनों में ऐसा होगा कि मैं अपना आत्मा सब मनुष्यों पर उँडेलूँगा, और तुम्हारे बेटे और तुम्हारी बेटियाँ भविष्यद्वाणी करेंगी, और तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे, और तुम्हारे पुनिए स्वप्न देखेंगे।’’
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु यह वह बात है, जो योएल भविष्यद्वक्ता के द्वारा कही गई है। (प्रेरितों के काम 02ः16)
#10. इस वचन को पूरा करें – ‘‘इसी कारण मेरा मन आनन्दित हुआ, और मेरी ……… मगन हुई, वरन् मेरा शरीर भी ………. में बना रहेगा।’’
उत्तर का संदर्भ:- इसी कारण मेरा मन आनन्द हुआ, और मेरी जीभ मगन हुई; वरन मेरा शरीर भी आशा में बसा रहेगा। (प्रेरितों के काम 02ः26)
#11. जब चेले पवित्र आत्मा से भर गये तब वहाँ भीड़ क्यों लग गई और लोग घबरा गए थे ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह शब्द हुआ तो भीड़ लग गई और लोग घबरा गए, क्योंकि हर एक को यही सुनाईं देता था, कि ये मेरी ही भाषा में बोल रहे हैं। (प्रेरितों के काम 02ः06)
#12. प्रारम्भिक कलीसिया के सदस्य प्रतिदिन एक मन होकर मन्दिर में इकट्ठे होते थे, और घर-घर रोटी तोड़ते हुए कैसे भोजन किया करते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और परमेश्वर की स्तुति करते थे, और सब लोग उन से प्रसन्न थे: और जो उद्धार पाते थे, उन को प्रभु प्रति दिन उन में मिला देता था॥ (प्रेरितों के काम 02ः47)
#13. इस वचन को पूरा करें – ‘‘और वे प्रेरितों से शिक्षा पाने, और ………….. रखने, और रोटी तोड़ने, और ………… करने में लौलीन रहे।
उत्तर का संदर्भ:- और वे प्रेरितों से शिक्षा पाने, और संगति रखने में और रोटी तोड़ने में और प्रार्थना करने में लौलीन रहे॥ (प्रेरितों के काम 02ः42)
#14. प्रेरित 02 अध्याय के अनुसार परमेश्वर ने यीशु को क्या ठहराया है ?
उत्तर का संदर्भ:- सो अब इस्त्राएल का सारा घराना निश्चय जान ले कि परमेश्वर ने उसी यीशु को जिसे तुम ने क्रूस पर चढ़ाया, प्रभु भी ठहराया और मसीह भी॥ (प्रेरितों के काम 02ः36)
#15. आकाश के नीचे की हर एक जाति में से भक्त यहूदी जो यरूशलेम में रह रहे थे उन्होंने चेलों के द्वारा जब वे पवित्र आत्मा में भर गये थे तब अपनी अपनी भाषा में किसकी चर्चा करते सुन रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु अपनी अपनी भाषा में उन से परमेश्वर के बड़े बड़े कामों की चर्चा सुनते हैं। (प्रेरितों के काम 02ः11)
#16. पवित्र आत्मा चेलों पर उतरा तब क्या हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने उन्हें बोलने की सामर्थ दी, वे अन्य अन्य भाषा बोलने लगे॥ (प्रेरितों के काम 02ः04)