यूहन्ना अध्याय 06 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 06 Quiz Questions And Answers
February 15, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने कौन मुझमें स्थिर बना रहता है, और मैं उसमें कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो मेरा मांस खाता और मेरा लोहू पीता है, वह मुझ में स्थिर बना रहता है, और मैं उस में। (यूहन्ना 06ः56)
#2. यीशु ने जो रोटी मैं जगत के जीवन के लिये दूँगा वह मेरा क्या है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी मैं हूं। यदि कोई इस रोटी में से खाए, तो सर्वदा जीवित रहेगा और जो रोटी मैं जगत के जीवन के लिये दूंगा, वह मेरा मांस है। (यूहन्ना 06ः51)
#3. यीशु के द्वारा भीड़ को खाना खिलाने के बाद जब संध्या हुई तो उसके चेले नाव पर चढ़कर कहाँ जाने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और नाव पर चढ़कर झील के पार कफरनहूम को जाने लगे: उस समय अन्धेरा हो गया था, और यीशु अभी तक उन के पास नहीं आया था। (यूहन्ना 06ः17)
#4. यीशु ने जब पाँच रोटी और दो मछलियों से भीड़ को खाना खिलाया तब भीड़ के खाने के बाद कितनी टोकरियाँ बची हुई उठाई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- सो उन्होंने बटोरा, और जव की पांच रोटियों के टुकड़े जो खाने वालों से बच रहे थे उन की बारह टोकिरयां भरीं। (यूहन्ना 06ः13)
#5. यीशु से किसने कहा कि “हे प्रभु हम किसके पास जाएँ” ? अनन्त जीवन की बातें तो तेरे ही पास है ?
उत्तर का संदर्भ:- शमौन पतरस ने उस को उत्तर दिया, कि हे प्रभु हम किस के पास जाएं? अनन्त जीवन की बातें तो तेरे ही पास हैं। (यूहन्ना 06ः68)
#6. इस वचन को पूरा करें – ‘‘यीशु ने उनसे कहा, ‘‘जीवन की रोटी मैं हूँ, जो मेरे पास आता है वह कभी …………….न होगा, और जो मुझ पर विश्वास करता है वह कभी …………न होगा।’’
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन से कहा, जीवन की रोटी मैं हूं: जो मेरे पास आएगा वह कभी भूखा न होगा और जो मुझ पर विश्वास करेगा, वह कभी प्यासा न होगा। (यूहन्ना 06ः35)
#7. यूहन्ना 06 अध्याय में यीशु ने कौन से भोजन के लिये परिश्रम करने को कहा है ?
उत्तर का संदर्भ:- नाशमान भोजन के लिये परिश्रम न करो, परन्तु उस भोजन के लिये जो अनन्त जीवन तक ठहरता है, जिसे मनुष्य का पुत्र तुम्हें देगा, क्योंकि पिता, अर्थात परमेश्वर ने उसी पर छाप कर दी है। (यूहन्ना 06ः27)
#8. यीशु ने कहा “क्या मैंने तुम बारहों को नहीं चुना” ? तौभी तुम में से एक व्यक्ति शैतान है, यीशु किसकी ओर रेखांकित कर रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- यह उस ने शमौन इस्करियोती के पुत्र यहूदाह के विषय में कहा, क्योंकि यही जो उन बारहों में से था, उसे पकड़वाने को था॥ (यूहन्ना 06ः71)
#9. यीशु ने पाँच रोटी और दो मछलियों से कितने पुरूषों को खिलाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने कहा, कि लोगों को बैठा दो। उस जगह बहुत घास थी: तब वे लोग जो गिनती में लगभग पांच हजार के थे, बैठ गए: (यूहन्ना 06ः10)
#10. यीशु ने पाँच रोटी और दो मछलियों से भीड़ को खाना खिलाने के आश्चर्यकर्म को देखने के बाद लोग यीशु को क्या कहने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब जो आश्चर्यकर्म उस ने कर दिखाया उसे वे लोग देखकर कहने लगे; कि वह भविष्यद्वक्ता जो जगत में आनेवाला था निश्चय यही है। (यूहन्ना 06ः14)
#11. यीशु मैं अपनी इच्छा नहीं वरन् किसकी इच्छा पूरी करने के लिये स्वर्ग से उतरा हूँ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि मैं अपनी इच्छा नहीं, वरन अपने भेजने वाले की इच्छा पूरी करने के लिये स्वर्ग से उतरा हूं। (यूहन्ना 06ः38)
#12. गलील की झील को और क्या कहा जाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- इन बातों के बाद यीशु गलील की झील अर्थात तिबिरियास की झील के पास गया। (यूहन्ना 06ः01)
#13. यूहन्ना 06 अध्याय में जब लोगो ने यीशु से कहा “परमेश्वर के कार्य करने के लिये हम क्या करें तो यीशु ने क्या उत्तर दिया” ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन्हें उत्तर दिया; परमेश्वर का कार्य यह है, कि तुम उस पर, जिसे उस ने भेजा है, विश्वास करो। (यूहन्ना 06ः29)
#14. यूहन्ना 06 अध्याय के अनुसार यहूदी यीशु पर क्यों कुड़कुड़ाने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- सो यहूदी उस पर कुड़कुड़ाने लगे, इसलिये कि उस ने कहा था; कि जो रोटी स्वर्ग से उतरी, वह मैं हूं (यूहन्ना 06ः41)
#15. यीशु ने अपनी आँखे उठाकर एक बड़ी भीड़ को अपने पास आते देखा, तो किससे कहा कि हम इनके भोजन के लिये कहा से रोटी मोल लाएँ ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यीशु ने अपनी आंखे उठाकर एक बड़ी भीड़ को अपने पास आते देखा, और फिलेप्पुस से कहा, कि हम इन के भोजन के लिये कहां से रोटी मोल लाएं? (यूहन्ना 06ः05)
#16. यीशु से किसने कहाँ कि “यहाँ एक लड़का है जिसके पास जौ की पाँच रोटी और दो मछलियाँ हैं” ?
उत्तर का संदर्भ:- उसके चेलों में से शमौन पतरस के भाई अन्द्रियास ने उस से कहा। (यूहन्ना 06ः08)
#17. यीशु ने कोई मेरे पास कब तक नहीं आ सकता है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- कोई मेरे पास नहीं आ सकता, जब तक पिता, जिस ने मुझे भेजा है, उसे खींच न ले; और मैं उस को अंतिम दिन फिर जिला उठाऊंगा। (यूहन्ना 06ः44)
#18. यीशु ने जीवन की रोटी के विषय में कहाँ बताया था ?
उत्तर का संदर्भ:- ये बातें उस ने कफरनहूम के एक आराधनालय में उपदेश देते समय कहीं। (यूहन्ना 06ः59)
#19. यीशु यह जानकर की लोग मुझे राजा बनाने के लिये पकड़ना चाहते हैं, तो वह कहाँ चला गया ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु यह जानकर कि वे मुझे राजा बनाने के लिये आकर पकड़ना चाहते हैं, फिर पहाड़ पर अकेला चला गया। (यूहन्ना 06ः15)
#20. यीशु के चेले खेते खेते कितने मील के लगभग निकल गए, तब उन्होंने यीशु को झील पर चलते और नाव के निकट आते देखा था ?
उत्तर का संदर्भ:- सो जब वे खेते खेते तीन चार मील के लगभग निकल गए, तो उन्होंने यीशु को झील पर चलते, और नाव के निकट आते देखा, और डर गए। (यूहन्ना 06ः19)