यूहन्ना अध्याय 04 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 04 Quiz Questions And Answers
February 10, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु जब यहूदिया को छोड़कर गलील को चला तब उसे कहाँ से होकर जाना अवश्य था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस को सामरिया से होकर जाना अवश्य था। (यूहन्ना 04ः04)
#2. राजा का कर्मचारी का पुत्र चंगा हुआ तब किसने यीशु पर विश्वास किया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब पिता जान गया, कि यह उसी घड़ी हुआ जिस घड़ी यीशु ने उस से कहा, तेरा पुत्र जीवित है, और उस ने और उसके सारे घराने ने विश्वास किया। (यूहन्ना 04ः53)
#3. ऐसा क्या कारण था कि यीशु जब गलील में आया तो गलीली आनन्द के साथ उससे मिले ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह गलील में आया, तो गलीली आनन्द के साथ उस से मिले; क्योंकि जितने काम उस ने यरूशलेम में पर्व के समय किए थे, उन्होंने उन सब को देखा था, क्योंकि वे भी पर्व में गए थे॥ (यूहन्ना 04ः45)
#4. यीशु ने सूखार नगर की सामरी स्त्री से कहा ‘‘परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूँगा, वह फिर कब तक प्यासा न होगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूंगा, वह फिर अनन्तकाल तक प्यासा न होगा: वरन जो जल मैं उसे दूंगा, वह उस में एक सोता बन जाएगा जो अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा। (यूहन्ना 04ः14)
#5. यीशु ने सामरी स्त्री को उद्धार किस जाति में से है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम जिसे नहीं जानते, उसका भजन करते हो; और हम जिसे जानते हैं उसका भजन करते हैं; क्योंकि उद्धार यहूदियों में से है। (यूहन्ना 04ः22)
#6. सूखार नगर में सामरी स्त्री यीशु को कौन है कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- स्त्री ने उस से कहा, हे प्रभु, मुझे ज्ञात होता है कि तू भविष्यद्वक्ता है। (यूहन्ना 04ः19)
#7. सूखार नामक नगर में जो कुआँ था उसे किसने बनाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और याकूब का कूआं भी वहीं था; सो यीशु मार्ग का थका हुआ उस कूएं पर यों ही बैठ गया, और यह बात छठे घण्टे के लगभग हुई। (यूहन्ना 04ः06)
#8. सूखार नामक नगर में यीशु याकूब के कुएँ पर क्यों बैठ गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और याकूब का कूआं भी वहीं था; सो यीशु मार्ग का थका हुआ उस कूएं पर यों ही बैठ गया, और यह बात छठे घण्टे के लगभग हुई। (यूहन्ना 04ः06)
#9. सूखार नामक नगर की सामरी स्त्री कितने पति कर चूँकी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि तू पांच पति कर चुकी है, और जिस के पास तू अब है वह भी तेरा पति नहीं; यह तू ने सच कहा है। (यूहन्ना 04ः18)
#10. यीशु ने अपने चेलों को मेरा भोजन क्या है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन से कहा, मेरा भोजन यह है, कि अपने भेजने वाले की इच्छा के अनुसार चलूं और उसका काम पूरा करूं। (यूहन्ना 04ः34)
#11. इस वचन को पूरा करें – ‘‘परन्तु वह समय आता है, वरन् अब भी है, जिसमें ………………पिता की आराधना आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही आराधकों को ढूंढता है।’’
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु वह समय आता है, वरन अब भी है जिस में सच्चे भक्त पिता का भजन आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही भजन करने वालों को ढूंढ़ता है। (यूहन्ना 04ः23)
#12. राजा के कर्मचारी के पुत्र को चंगा करना गलील में यीशु का कौन सा आश्चर्यकर्म था ?
उत्तर का संदर्भ:- यह दूसरा आश्चर्यकर्म था, जो यीशु ने यहूदिया से गलील में आकर दिखाया॥ (यूहन्ना 04ः54)
#13. सूखार नामक नगर में यीशु कुएँ के पास बैठा था वह कितने समय की बात थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और याकूब का कूआं भी वहीं था; सो यीशु मार्ग का थका हुआ उस कूएं पर यों ही बैठ गया, और यह बात छठे घण्टे के लगभग हुई। (यूहन्ना 04ः06)
#14. यीशु सूखार नामक नगर से कहाँ गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर उन दो दिनों के बाद वह वहां से कूच करके गलील को गया। (यूहन्ना 04ः43)
#15. राजा का कर्मचारी का पुत्र कहाँ बीमार था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह फिर गलील के काना में आया, जहां उस ने पानी को दाख रस बनाया था: और राजा का एक कर्मचारी था जिस का पुत्र कफरनहूम में बीमार था। (यूहन्ना 04ः46)
#16. सूखार नामक नगर में यीशु कुएँ पर बैठा था इतने में एक सामरी स्त्री जल भरने आई तब उसके चेले कहाँ गए थे ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि उसके चेले तो नगर में भोजन मोल लेने को गए थे। (यूहन्ना 04ः08)
#17. परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसकी आराधना करनेवाले कैसे आराधना करें ?
उत्तर का संदर्भ:- परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसके भजन करने वाले आत्मा और सच्चाई से भजन करें। (यूहन्ना 04ः24)
#18. यीशु सूखार नामक नगर में कितने दिन तक रहा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब जब ये सामरी उसके पास आए, तो उस से बिनती करने लगे, कि हमारे यहां रह: सो वह वहां दो दिन तक रहा। (यूहन्ना 04ः40)
#19. यीशु ने सूखार नगर की सामरी स्त्री से कहा “जा, अपने पति को यहाँ बुला ला, तब स्त्री ने क्या उत्तर दिया” ?
उत्तर का संदर्भ:- स्त्री ने उत्तर दिया, कि मैं बिना पति की हूं: यीशु ने उस से कहा, तू ठीक कहती है कि मैं बिना पति की हूं। (यूहन्ना 04ः17)
#20. सूखार नामक नगर में यीशु कुएँ पर बैठा था इतने में एक सामरी स्त्री जल भरने आई तब यीशु ने उस स्त्री से क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इतने में एक सामरी स्त्री जल भरने को आई: यीशु ने उस से कहा, मुझे पानी पिला। (यूहन्ना 04ः07)
#21. राजा के कर्मचारी ने यीशु से क्या विनती करने लगा था ?
उत्तर का संदर्भ:- वह यह सुनकर कि यीशु यहूदिया से गलील में आ गया है, उसके पास गया और उस से बिनती करने लगा कि चलकर मेरे पुत्र को चंगा कर दे: क्योंकि वह मरने पर था। (यूहन्ना 04ः47)
#22. राजा का एक कर्मचारी यीशु से मिलने कहाँ आया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह फिर गलील के काना में आया, जहां उस ने पानी को दाख रस बनाया था: और राजा का एक कर्मचारी था जिस का पुत्र कफरनहूम में बीमार था। (यूहन्ना 04ः46)
#23. यीशु ने सूखार नगर की सामरी स्त्री से ‘‘वरन् जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें एक सोता बन जाएगा जो किसके लिये उमड़ता रहेगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूंगा, वह फिर अनन्तकाल तक प्यासा न होगा: वरन जो जल मैं उसे दूंगा, वह उस में एक सोता बन जाएगा जो अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा। (यूहन्ना 04ः14)