मत्ती अध्याय 17 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 17 Quiz Questions And Answers
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु के रूपान्तर के समय उजले बादल से क्या शब्द निकला था ?
#2. जब यीशु पहाड़ पर से भीड़ के पास पहुँचे तो एक मनुष्य कहने लगा ‘‘हे प्रभु मेरे पुत्र पर दया कर ! क्योंकि उसके पुत्र को कौन सी बीमारी थी’’ ?
#3. यीशु के रूपान्तर के समय उजले बादल से शब्द निकला तो चेलों की क्या प्रतिक्रिया थी ?
#4. यीशु उस पहाड़ पर जहाँ यीशु का रूपान्तर हुआ था कौन-कौन से चेलों को अपने साथ लेकर गये थे ?
#5. यीशु ने चेलों से कहा मैं तुम से कहता हूँ, कि एलिय्याह आ चुका और उन्होंने उसे नहीं पहचाना, परन्तु जैसा चाहा वैसा ही उसके साथ किया, यीशु यहाँ किसे संदर्भित कर रहे थे ?
#6. यीशु के कहने पर पतरस ने कहाँ से सिक्का लाकर कर दिया ?
#7. यीशु का जब रूपान्तर हुआ तो पुराने नियम के कौन से भविष्यद्वक्ता यीशु से बातें करते हुये चेलो को दिखाई दिये ?
#8. यीशु का जब रूपान्तर हुआ तो उसका मुँह किसके समान चमका था ?
#9. यीशु और उसके चेले को कौन से नगर में मंदिर का कर देने के लिये पूछा गया ?
#10. यीशु के चेले लड़का में से दुष्टात्मा क्यों नहीं निकाल सके ?
#11. यीशु के रूपान्तर की घटना के समय कौन से चेले ने यीशु से कहा था कि तेरी इच्छा हो तो मैं यहाँ तीन तम्बू बनाऊँ ?
#12. यीशु अपने चेलो को दुष्टात्मा की जाति किसके बिना नहीं निकलती कहते हैं ?
#13. मत्ती 17 अध्याय के अनुसार यीशु ने कौन से शहर में पुनः अपने मृत्यु के विषय में भविष्यद्वाणी की थी ?
#14. रूपान्तर की घटना के बाद जब वे पहाड़ से उतर रहे थे तब यीशु ने चेलों को कब तक जो कुछ तुम ने देखा है किसी से न कहने का निर्देश दिया ?
#15. यीशु का जब रूपान्तर हुआ तो उसका वस्त्र किसके समान उजला हो गया था ?
#16. यीशु उस पहाड़ पर जहाँ यीशु का रूपान्तर हुआ अपने साथ कितने चेलों को लेकर गये थे ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time