मत्ती अध्याय 15 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 15 Quiz Questions And Answers
November 21, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु भीड़ को भूखा विदा क्यों नहीं करना चाहते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने अपने चेलों को बुलाकर कहा, मुझे इस भीड़ पर तरस आता है; क्योंकि वे तीन दिन से मेरे साथ हैं और उन के पास कुछ खाने को नहीं; और मैं उन्हें भूखा विदा करना नहीं चाहता; कहीं ऐसा न हो कि मार्ग में थककर रह जाएं। (मत्ती 15:32)
#2. यीशु ने जिस भीड़ को खाना खिलाया उनमें खानेवाले कितने लोग थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और खाने वाले स्त्रियों और बालकों को छोड़ चार हजार पुरूष थे। (मत्ती 15:38)
#3. कनानी स्त्री यीशु के पास आई, और उसे प्रणाम करके कहने लगी, ‘‘हे प्रभु, मेरी सहायता कर, यीशु ने उत्तर में क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उत्तर दिया, कि लड़कों की रोटी लेकर कुत्तों के आगे डालना अच्छा नहीं। (मत्ती 15:26)
#4. यीशु ने कहा मुझे इस भीड़ पर तरस आता है, भीड़ कितने दिन से यीशु के साथ थी ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने अपने चेलों को बुलाकर कहा, मुझे इस भीड़ पर तरस आता है; क्योंकि वे तीन दिन से मेरे साथ हैं और उन के पास कुछ खाने को नहीं; और मैं उन्हें भूखा विदा करना नहीं चाहता; कहीं ऐसा न हो कि मार्ग में थककर रह जाएं। (मत्ती 15:32)
#5. यीशु कौन सी झील के पास आया और पहाड़ पर चढ़कर वहाँ बैठ गया ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु वहां से चलकर, गलील की झील के पास आया, और पहाड़ पर चढ़कर वहां बैठ गया। (मत्ती 15:29)
#6. यीशु ने जब भीड़ को विदा करके नाव पर चढ़ गया और किस क्षेत्र में आया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह भीड़ को विदा करके नाव पर चढ़ गया, और मगदन देश के सिवानों में आया॥ (मत्ती 15:39)
#7. यीशु ने कहा यदि अंधा यदि अंधे को मार्ग दिखाए तो क्या होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- उन को जाने दो; वे अन्धे मार्ग दिखाने वाले हैं: और अन्धा यदि अन्धे को मार्ग दिखाए, तो दोनों गड़हे में गिर पड़ेंगे। (मत्ती 15:14)
#8. कनानी स्त्री किस स्थान पर यीशु से मिलने आई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु वहां से निकलकर, सूर और सैदा के देशों की ओर चला गया। (मत्ती 15:21)
#9. यीशु ने क्या मनुष्य को अशुद्ध करती है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यही हैं जो मनुष्य को अशुद्ध करती हैं, परन्तु हाथ बिना धोए भोजन करना मनुष्य को अशुद्ध नहीं करता॥ (मत्ती 15:20)
#10. यरूशलेम से कुछ फरीसी और शास्त्री यीशु के पास आकर क्या कहने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तेरे चेले पुरनियों की रीतों को क्यों टालते हैं, कि बिना हाथ धोए रोटी खाते हैं? (मत्ती 15:02)
#11. यीशु ने जब चेलों को पूछा की तुम्हारे पास कितनी रोटियाँ हैं तो उन्होंने क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन से पूछा, तुम्हारे पास कितनी रोटियां हैं? उन्होंने कहा; सात और थोड़ी सी छोटी मछिलयां। (मत्ती 15:34)
#12. यीशु के पास कनानी स्त्री क्या निवेदन लेकर आई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, उस देश से एक कनानी स्त्री निकली, और चिल्लाकर कहने लगी; हे प्रभु दाऊद के सन्तान, मुझ पर दया कर, मेरी बेटी को दुष्टात्मा बहुत सता रहा है। (मत्ती 15:22)
#13. यीशु ने क्या कहा हर पौधा जो मेरे स्वर्गीय पिता ने नहीं लगाया, वह क्या किया जाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उत्तर दिया, हर पौधा जो मेरे स्वर्गीय पिता ने नहीं लगाया, उखाड़ा जाएगा। (मत्ती 15:13)
#14. कौन से भविष्यद्वक्ता ने यह भविष्यद्वाणी की थी कि – ‘‘ये लोग होठों से तो मेरा आदर करते हैं, पर उनका मन मुझसे दूर रहता है’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- हे कपटियों, यशायाह ने तुम्हारे विषय में यह भविष्यद्वाणी ठीक की। कि ये लोग होठों से तो मेरा आदर करते हैं, पर उन का मन मुझ से दूर रहता है। (मत्ती 15:07-08)
#15. मत्ती 15 अध्याय अनुसार जो कुछ बातें मुँह से निकलता है, वह कहाँ से निकलता है ?
उत्तर का संदर्भ:- पर जो कुछ मुंह से निकलता है, वह मन से निकलता है, और वही मनुष्य को अशुद्ध करता है। (मत्ती 15:18)
#16. मत्ती 15 अध्याय के अनुसार भीड़ को खिलाने के बाद जब सब खाकर तृप्त हो गये तो बचे हुए टुकड़ों से भरे हुये कितने टोकरे उठाए गये ?
उत्तर का संदर्भ:- सो सब खाकर तृप्त हो गए और बचे हुए टुकड़ों से भरे हुए सात टोकरे उठाए। (मत्ती 15:37)
🙏Praise the lord 🙏God bless you 🙏