मत्ती अध्याय 9 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 9 Quiz Questions And Answers
November 7, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जब यीशु ने दोनो अंधो की आँखे खोल दी तो सख्ती के साथ सचेत करके क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन की आंखे खुल गई और यीशु ने उन्हें चिताकर कहा; सावधान, कोई इस बात को न जाने। (मत्ती 09:30)
#2. मत्ती 09 अध्याय के अनुसार कई लोग एक झोले के मारे हुये को यीशु के पास किस पर लाये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, कई लोग एक झोले के मारे हुए को खाट पर रखकर उसके पास लाए; यीशु ने उन का विश्वास देखकर, उस झोले के मारे हुए से कहा; हे पुत्र, ढाढ़स बान्ध; तेरे पाप क्षमा हुए। (मत्ती 09:02)
#3. यीशु के पास आकर किसने शिकायत की कि ‘‘क्या कारण है कि हम और फरीसी इतना उपवास करते हैं, पर तेरे चेले उपवास नहीं करते ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यूहन्ना के चेलों ने उसके पास आकर कहा; क्या कारण है कि हम और फरीसी इतना उपवास करते हैं, पर तेरे चेले उपवास नहीं करते? (मत्ती 09:14)
#4. यीशु नये कपड़े का पैवन्द पुराने वस्त्र पर कोई क्यों नहीं लगता कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- नये कपड़े का पैबन्द पुराने पहिरावन पर कोई नहीं लगाता, क्योंकि वह पैबन्द पहिरावन से और कुछ खींच लेता है, और वह अधिक फट जाता है। (मत्ती 09:16)
#5. वह कौन था जिसकी पुत्री मर गई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- वह उन से ये बातें कह ही रहा था, कि देखो, एक सरदार ने आकर उसे प्रणाम किया और कहा मेरी पुत्री अभी मरी है; परन्तु चलकर अपना हाथ उस पर रख, तो वह जीवित हो जाएगी। (मत्ती 09:18)
#6. जब यीशु बाँसुरी बजानेवालों और भीड़ को हुल्लड़ मचाते देखा तब कहा ‘‘हट जाओ, लड़की मरी नहीं, पर सोती है’’ इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी ?
उत्तर का संदर्भ:- जब यीशु उस सरदार के घर में पहुंचा और बांसली बजाने वालों और भीड़ को हुल्लड़ मचाते देखा तब कहा। हट जाओ, लड़की मरी नहीं, पर सोती है; इस पर वे उस की हंसी करने लगे। (मत्ती 09:23-24)
#7. वह स्त्री जिसे लहू बहने की बीमारी थी अपने मन में क्या कहती थी ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि वह अपने मन में कहती थी कि यदि मैं उसके वस्त्र ही को छू लूंगी तो चंगी हो जाऊंगी। (मत्ती 09:21)
#8. मत्ती 09 अध्याय अनुसार जब सरदार के घर से भीड़ निकाल दी गई, तो यीशु ने भीतर जाकर क्या किया और वह जी उठी ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जब भीड़ निकाल दी गई, तो उस ने भीतर जाकर लड़की का हाथ पकड़ा, और वह जी उठी। (मत्ती 09:25)
#9. यीशु फसल के स्वामी से विनती करों कि वह अपने खेत में काम करने के लिये क्या भेज दे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये खेत के स्वामी से बिनती करो कि वह अपने खेत काटने के लिये मजदूर भेज दे॥ (मत्ती 09:38)
#10. यीशु ने फरीसियों को ‘‘वैद्य भले चंगों को नहीं परन्तु बीमारों के लिये आवश्यक है’’ क्यों कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यह देखकर फरीसियों ने उसके चेलों से कहा; तुम्हारा गुरू महसूल लेने वालों और पापियों के साथ क्यों खाता है? उस ने यह सुनकर उन से कहा, वैद्य भले चंगों को नहीं परन्तु बीमारों को अवश्य है। (मत्ती 09:11-12)
#11. यीशु ने कहा लोग नया दाखरस पुरानी मशकों में क्यों नहीं भरते ?
उत्तर का संदर्भ:- और नया दाखरस पुरानी मशकों में नहीं भरते हैं; क्योंकि ऐसा करने से मशकें फट जाती हैं, और दाखरस बह जाता है और मशकें नाश हो जाती हैं, परन्तु नया दाखरस नई मशकों में भरते हैं और वह दोनों बची रहती हैं। (मत्ती 09:17)
#12. यीशु ने दोनो अंधे की आँखें छूकर क्या कहा और उनकी आँखें खुल गई ?
उत्तर का संदर्भ:- जब यीशु वहां से आगे बढ़ा, तो दो अन्धे उसके पीछे यह पुकारते हुए चले, कि हे दाऊद की सन्तान, हम पर दया कर। (मत्ती 09:27)
#13. मत्ती 09 अध्याय के अनुसार यीशु ने ऐसा क्या किया था कि भीड़ ने अचम्भा करके कहा ‘‘इस्त्राएल में ऐसा कभी नहीं देखा गया ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब दुष्टात्मा निकाल दी गई, तो गूंगा बोलने लगा; और भीड़ ने अचम्भा करके कहा कि इस्राएल में ऐसा कभी नहीं देखा गया। (मत्ती 09:33)
#14. दो अंधे ने यीशु को क्या कहकर पुकारा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब यीशु वहां से आगे बढ़ा, तो दो अन्धे उसके पीछे यह पुकारते हुए चले, कि हे दाऊद की सन्तान, हम पर दया कर। (मत्ती 09:27)
#15. यीशु ने अपने चेलों से क्या बहुत है पर मजदूर थोड़े हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उस ने अपने चेलों से कहा, पक्के खेत तो बहुत हैं पर मजदूर थोड़े हैं। (मत्ती 09:37)
#16. एक स्त्री जो पीछे से यीशु के वस्त्र के आँचल को छू लिया था कितने वर्ष से लहू बहने की बीमारी से ग्रसित थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, एक स्त्री ने जिस के बारह वर्ष से लोहू बहता था, उसके पीछे से आकर उसके वस्त्र के आंचल को छू लिया। (मत्ती 09:20)
#17. मत्ती 09 अध्याय के अनुसार शास्त्रियों ने क्यों सोचा की यीशु परमेश्वर की निन्दा करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, कई लोग एक झोले के मारे हुए को खाट पर रखकर उसके पास लाए; यीशु ने उन का विश्वास देखकर, उस झोले के मारे हुए से कहा; हे पुत्र, ढाढ़स बान्ध; तेरे पाप क्षमा हुए। और देखो, कई शास्त्रियों ने सोचा, कि यह तो परमेश्वर की निन्दा करता है। (मत्ती 09:02-03)
#18. जब यीशु ने भीड़ को देखा तो उसको लोगों पर तरस क्यों आया ?
उत्तर का संदर्भ:- जब उस ने भीड़ को देखा तो उस को लोगों पर तरस आया, क्योंकि वे उन भेड़ों की नाईं जिनका कोई रखवाला न हो, व्याकुल और भटके हुए से थे। (मत्ती 09:36)
#19. मत्ती नाम का एक मनुष्य जिसे यीशु ने कहा मेरे पीछे हो ले वह क्या काम करता था ?
उत्तर का संदर्भ:- वहां से आगे बढ़कर यीशु ने मत्ती नाम एक मनुष्य को महसूल की चौकी पर बैठे देखा, और उस से कहा, मेरे पीछे हो ले। वह उठकर उसके पीछे हो लिया॥ (मत्ती 09:09)
It is wonderful
Thank you Brother!
God bless you.🙏
praise the lord 🙏
🙏Praise the lord 🙏god bless you 🙏