मरकुस अध्याय 11 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 11 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने कहा ‘‘मैं तुम से सच कहता हूँ, कि जो कोई इस पहाड़ से कहे, ‘तू उखड़ जा, और समुद्र में जा पड़, और अपने मन में ……………. न करे, वर्न ……….करे, कि जो कहता हूँ, वह हो जाएगा, तो उसक लिये वही होगा।
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से सच कहता हूं कि जो कोई इस पहाड़ से कहे; कि तू उखड़ जा, और समुद्र में जा पड़, और अपने मन में सन्देह न करे, वरन प्रतीति करे, कि जो कहता हूं वह हो जाएगा, तो उसके लिये वही होगा। (मरकुस 11:23)
#2. यीशु ने उपदेश करके उनसे कहा ‘‘क्या यह नहीं लिखा है, कि मेरा घर सब जातियों के लिये प्रार्थना का घर कहलाएगा ? पर तुम ने इसे क्या बना दी है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और उपदेश करके उन से कहा, क्या यह नहीं लिखा है, कि मेरा घर सब जातियों के लिये प्रार्थना का घर कहलाएगा? पर तुम ने इसे डाकुओं की खोह बना दी है। (मरकुस 11:17)
#3. यीशु जब अंजीर के पेड़ के निकट गया, कि क्या जाने उसमें कुछ पाए, पर पत्तों को छोड़ कुछ न पाया तो उसने पेड़ से क्या कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- इस पर उस ने उस से कहा अब से कोई तेरा फल कभी न खाए। और उसके चेले सुन रहे थे। (मरकुस 11:14)
#4. यीशु कहा आए थे तब अपने चेलों को गदही बच्चा लाने के लिये भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे यरूशलेम के निकट जैतून पहाड़ पर बैतफगे और बैतनिय्याह के पास आए, तो उस ने अपने चेलों में से दो को यह कहकर भेजा। (मरकुस 11:01)
#5. यीशु जब गदही के बच्चे पर बैठकर जा रहा था तो लोगो ने मार्ग में क्या बिछाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और बहुतों ने अपने कपड़े मार्ग में बिछाए और औरों ने खेतों में से डालियां काट काट कर फैला दीं। (मरकुस 11:08)
#6. यीशु अपने चेलों को कहाँ से गदही का बच्चा लाने के लिये भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- कि अपने साम्हने के गांव में जाओ, और उस में पंहुचते ही एक गदही का बच्चा जिस पर कभी कोई नहीं चढ़ा, बन्धा हुआ तुम्हें मिलेगा, उसे खोल लाओ। (मरकुस 11:02)
#7. यीशु यरूशलेम पहुँचकर मन्दिर में आया, और चारों ओर सब वस्तुओं को देखकर बारहों के साथ कहाँ गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह यरूशलेम पहुंचकर मन्दिर में आया, और चारों ओर सब वस्तुओं को देखकर बारहों के साथ बैतनिय्याह गया क्योंकि सांझ हो गई थी॥ (मरकुस 11:11)
#8. यीशु से किसने पूछा कि ‘‘तू ये काम किस अधिकार से करता है ? और यह अधिकार तुझे किसने दिया है कि तू ये काम करे ?
उत्तर का संदर्भ:- वे फिर यरूशलेम में आए, और जब वह मन्दिर में टहल रहा था तो महायाजक और शास्त्री और पुरिनए उसके पास आकर पूछने लगे। कि तू ये काम किस अधिकार से करता है? और यह अधिकार तुझे किस ने दिया है कि तू ये काम करे? (मरकुस 11:027-28)
#9. क्या कारण था कि यीशु अंजीर का एक हरा पेड़ देखकर उसके निकट गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- दूसरे दिन जब वे बैतनिय्याह से निकले तो उस को भूख लगी। और वह दूर से अंजीर का एक हरा पेड़ देखकर निकट गया, कि क्या जाने उस में कुछ पाए: पर पत्तों को छोड़ कुछ न पाया; क्योंकि फल का समय न था। (मरकुस 11:12-13)
#10. यीशु अपने कितने चेलों को गदही का बच्चा लाने के लिये भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे यरूशलेम के निकट जैतून पहाड़ पर बैतफगे और बैतनिय्याह के पास आए, तो उस ने अपने चेलों में से दो को यह कहकर भेजा। (मरकुस 11:01)
#11. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने कहा, जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो, तो यदि तुम्हारे मन में किसी की ओर से कुछ ………. हो, तो क्षमा करो, इसलिए कि तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे ……….. क्षमा करे।
उत्तर का संदर्भ:- और जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो, तो यदि तुम्हारे मन में किसी की ओर से कुछ विरोध, हो तो क्षमा करो: इसलिये कि तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा करे॥ (मरकुस 11:25)
#12. इस वचन को पूरा करें – “यीशु ने कहा ‘‘इसलिए मैं तुम से कहता हूँ, कि जो कुछ, तुम प्रार्थना करके माँगो तो ……… कर लो कि तुम्हें मिल गया, और तुम्हारे लिये हो जाएगा।”
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि जो कुछ तुम प्रार्थना करके मांगो तो प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया, और तुम्हारे लिये हो जाएगा। (मरकुस 11:24)