मरकुस अध्याय 10 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 10 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. कौन यीशु के पास आकर उसकी परीक्षा करने को उससे पूछा ‘‘क्या यह उचित है, कि पुरूष अपनी पत्नी को त्यागे‘‘ ?
उत्तर का संदर्भ:- तब फरीसियों ने उसके पास आकर उस की परीक्षा करने को उस से पूछा, क्या यह उचित है, कि पुरूष अपनी पत्नी को त्यागे? (मरकुस 10:02)
#2. जब लोग बालकों को उसके पास लाने लगे, कि वह उन पर हाथ रखेें, तो किसने उनको डाँटा था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर लोग बालकों को उसके पास लाने लगे, कि वह उन पर हाथ रखे, पर चेलों ने उन को डांटा। (मरकुस 10:13)
#3. यीशु से किसने कहा था कि ‘‘हमें यह दे, कि तेरी महिमा में हम में से एक तेरे दाहिने और दूसरा तेरे बाएँ बैठे ?
उत्तर का संदर्भ:- याकूब और यूहन्ना ने उस से कहा, कि हमें यह दे, कि तेरी महिमा में हम में से एक तेरे दाहिने और दूसरा तेरे बांए बैठे। (मरकुस 10:37)
#4. यीशु ने कहा जिसने मेरे और सुसमाचार के लिये घर या भाइयों या बहनों या माता या पिता या बाल-बच्चों या खेतों को छोड़ दिया हो वह कितना गुणा पाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और अब इस समय सौ गुणा न पाए, घरों और भाइयों और बहिनों और माताओं और लड़के-बालों और खेतों को पर उपद्रव के साथ और परलोक में अनन्त जीवन। (मरकुस 10:30)
#5. यीशु ने जो किस पर भरोसा रखते हैं, उनके लिये परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना कैसा कठिन है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- चेले उस की बातों से अचम्भित हुए, इस पर यीशु ने फिर उन को उत्तर दिया, हे बाल को, जो धन पर भरोसा रखते हैं, उन के लिये परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना कैसा कठिन है! (मरकुस 10:24)
#6. इस वचन को पूरा करें – “यीशु ने उस से कहा, तू मुझे उत्तम क्यों कहता है? कोई उत्तम नहीं, केवल एक अर्थात ………………।”
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उस से कहा, तू मुझे उत्तम क्यों कहता है? कोई उत्तम नहीं, केवल एक अर्थात परमेश्वर। (मरकुस 10:18)
#7. इस वचन को पूरा करें – “इसलिए जिसे परमेश्वर ने जोड़ा है, उसे मनुष्य ………. न करें।”
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये जिसे परमेश्वर ने जोड़ा है उसे मनुष्य अलग न करे। (मरकुस 10:09)
#8. यीशु से चंगाई पाने के बाद बरतिमाई ने क्या किया ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उस से कहा; चला जा, तेरे विश्वास ने तुझे चंगा कर दिया है: और वह तुरन्त देखने लगा, और मार्ग में उसके पीछे हो लिया॥ (मरकुस 10:52)
#9. अन्धा भिखारी बरतिमाई ने पुकार पुकार कर यीशु से क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- वह यह सुनकर कि यीशु नासरी है, पुकार पुकार कर कहने लगा; कि हे दाऊद की सन्तान, यीशु मुझ पर दया कर। (मरकुस 10:47)
#10. यीशु ने “बालकों को मेरे पास आने दो और उन्हें मना न करो” क्यों कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने यह देख क्रुध होकर उन से कहा, बालकों को मेरे पास आने दो और उन्हें मना न करो, क्योंकि परमेश्वर का राज्य ऐसों ही का है। (मरकुस 10:14)
#11. एक अन्धा भिखारी बरतिमाई कहां बैठा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे यरीहो में आए, और जब वह और उसके चेले, और एक बड़ी भीड़ यरीहो से निकलती थी, तो तिमाई का पुत्र बरतिमाई एक अन्धा भिखारी सड़क के किनारे बैठा था। (मरकुस 10:46)
#12. जब यीशु की मुलाकात अंधे भिखारी बरतिमाई से हुई तो वह कहाँ था?
उत्तर का संदर्भ:- और वे यरीहो में आए, और जब वह और उसके चेले, और एक बड़ी भीड़ यरीहो से निकलती थी, तो तिमाई का पुत्र बरतिमाई एक अन्धा भिखारी सड़क के किनारे बैठा था। (मरकुस 10:46)
#13. यीशु ने उनको जो तलाक के विषय में उसको पूछने आये थे, मूसा ने त्याग-पत्र लिखने और त्यागने की आज्ञा क्यों दी कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने कहा, मूसा ने त्याग पत्र लिखने और त्यागने की आज्ञा दी है। यीशु ने उन से कहा, कि तुम्हारे मन की कठोरता के कारण उस ने तुम्हारे लिये यह आज्ञा लिखी। (मरकुस 10:04-05)
#14. यीशु से किसने कहा कि, देख हम तो सब कुछ छोड़कर तेरे पीछे हो लिये हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पतरस उस से कहने लगा, कि देख, हम तो सब कुछ छोड़कर तेरे पीछे हो लिये हैं। (मरकुस 10:28)
#15. यीशु ने धनी युवक से कहा जा, जो कुछ तेरा है उसे बेच कर कंगालों को दे, और तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा, और आकर मेरे पीछे हो ले, इस बात से उसके चेहरे पर उदासी क्यों छा गई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उस पर दृष्टि करके उस से प्रेम किया, और उस से कहा, तुझ में एक बात की घटी है; जा, जो कुछ तेरा है, उसे बेच कर कंगालों को दे, और तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा, और आकर मेरे पीछे हो ले। (मरकुस 10:21)
#16. अन्धा भिखारी बरतिमाई ने क्या फेंककर शीघ्र उठा, और यीशु के पास आया ?
उत्तर का संदर्भ:- वह अपना कपड़ा फेंककर शीघ्र उठा, और यीशु के पास आया। (मरकुस 10:50)
#17. यीशु अपने चेलों से जो कोई तुम में प्रधान होना चाहे, वह सब का क्या बने कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो कोई तुम में प्रधान होना चाहे, वह सब का दास बने। (मरकुस 10:44)
#18. यीशु अपने चेलो से जो कोई तुम में बड़ा होना चाहे वह तुम्हारा क्या बने कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर तुम में ऐसा नहीं है, वरन जो कोई तुम में बड़ा होना चाहे वह तुम्हारा सेवक बने। (मरकुस 10:43)
#19. इस वचन को पूरा करें – ‘‘देखो, हम यरूशलेम को जाते हैं, और मनुष्य का पुत्र प्रधान याजकों और शास्त्रियों के हाथ पकड़वाया जाएगा, और वे उसको ………….. के योग्य ठहराएँगे, और ……… के हाथ में सौंपेंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- कि देखो, हम यरूशलेम को जाते हैं, और मनुष्य का पुत्र महायाजकों और शास्त्रियों के हाथ पकड़वाया जाएगा, और वे उस को घात के योग्य ठहराएंगे, और अन्यजातियों के हाथ में सौंपेंगे। (मरकुस 10:33)
#20. यीशु ने कहा “मैं तुम से सच कहता हूँ, कि जो कोई परमेश्वर के राज्य को किसकी तरह ग्रहण न करें, वह उसमें कभी प्रवेश करने न पाएगा”
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से सच कहता हूं, कि जो कोई परमेश्वर के राज्य को बालक की नाईं ग्रहण न करे, वह उस में कभी प्रवेश करने न पाएगा। (मरकुस 10:15)
#21. धनी युवक मैं आज्ञाओं को कब से मानता आया हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उस से कहा, हे गुरू, इन सब को मैं लड़कपन से मानता आया हूं। (मरकुस 10:20)
#22. याकूब और यूहन्ना के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब जब्दी के पुत्र याकूब और यूहन्ना ने उसके पास आकर कहा, हे गुरू, हम चाहते हैं, कि जो कुछ हम तुझ से मांगे, वही तू हमारे लिये करे। (मरकुस 10:35)
#23. अन्धा बरतिमाई किसका पुत्र था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे यरीहो में आए, और जब वह और उसके चेले, और एक बड़ी भीड़ यरीहो से निकलती थी, तो तिमाई का पुत्र बरतिमाई एक अन्धा भिखारी सड़क के किनारे बैठा था। (मरकुस 10:46)
#24. यीशु ने कहा “जो कोई अपनी पत्नी को त्याग कर दूसरी से विवाह करे” तो वह कौन सा पाप करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन से कहा, जो कोई अपनी पत्नी को त्यागकर दूसरी से ब्याह करे तो वह उस पहिली के विरोध में व्यभिचार करता है। (मरकुस 10:11)