मत्ती अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 1 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इस वचन को पूरा करें – वह पुत्र जनेगी और तू उसका नाम यीशु रखना, क्योंकि वह अपने लोगों का उनके ………. से ……..करेगा।
उत्तर का संदर्भ:- वह पुत्र जनेगी और तू उसका नाम यीशु रखना; क्योंकि वह अपने लोगों का उन के पापों से उद्धार करेगा। (मत्ती 01:21)
#2. इस वचन को पूरा करें – ‘‘कि देखों एक …………….. गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी और उसका नाम ……….. रखा जाएगा जिस का अर्थ यह है ‘‘परमेश्वर हमारे साथ’’।’’
उत्तर का संदर्भ:- कि, देखो एक कुंवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा जिस का अर्थ यह है “ परमेश्वर हमारे साथ”। (मत्ती 01:23)
#3. बोअज और रूत के बेटे का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और सलमोन और राहब से बोअज उत्पन्न हुआ। और बोअज और रूत से ओबेद उत्पन्न हुआ; और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ। (मत्ती 01:05)
#4. माता मरियम की मंगनी यूसुफ के साथ हो गई, मरियम पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती कब पाई गई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- अब यीशु मसीह का जन्म इस प्रकार से हुआ, कि जब उस की माता मरियम की मंगनी यूसुफ के साथ हो गई, तो उन के इकट्ठे होने के पहिले से वह पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती पाई गई। (मत्ती 01:18)
#5. याकूब के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- इब्राहीम से इसहाक उत्पन्न हुआ; इसहाक से याकूब उत्पन्न हुआ; और याकूब से यहूदा और उसके भाई उत्पन्न हुए। (मत्ती 01:02)
#6. यीशु के माता-पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और याकूब से यूसुफ उत्पन्न हुआ; जो मरियम का पति था जिस से यीशु जो मसीह कहलाता है उत्पन्न हुआ॥ (मत्ती 01:16)
#7. स्वर्गदूत ने यूसुफ से ये वचन कब कहा – ‘‘हे यूसुफ दाऊद की संतान, तू अपनी पत्नी मरियम को अपने यहां ले आने से मत डर, क्योंकि जो उसके गर्भ में है, वह पवित्र आत्मा की ओर से है ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह इन बातों के सोच ही में था तो प्रभु का स्वर्गदूत उसे स्वप्न में दिखाई देकर कहने लगा; हे यूसुफ दाऊद की सन्तान, तू अपनी पत्नी मरियम को अपने यहां ले आने से मत डर; क्योंकि जो उसके गर्भ में है, वह पवित्र आत्मा की ओर से है। (मत्ती 01:20)
#8. इब्राहीम से दाऊद तक सब कितनी पीढ़ी हुई है ?
उत्तर का संदर्भ:- इब्राहीम से दाऊद तक सब चौदह पीढ़ी हुई और दाऊद से बाबुल को बन्दी होकर पहुंचाए जाने तक चौदह पीढ़ी और बन्दी होकर बाबुल को पहुंचाए जाने के समय से लेकर मसीह तक चौदह पीढ़ी हुई॥ (मत्ती 01:17)
#9. मरियम पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती पाई गई तो उसके पति यूसुफ ने जो धर्मी था और उसे बदनाम करना नहीं चाहता था, उसे चुपके से क्या करने की मनसा की ?
उत्तर का संदर्भ:- सो उसके पति यूसुफ ने जो धर्मी था और उसे बदनाम करना नहीं चाहता था, उसे चुपके से त्याग देने की मनसा की। (मत्ती 01:19)
#10. दाऊद से सुलेमान किस स्त्री से उत्पन्न हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- और दाऊद से सुलैमान उस स्त्री से उत्पन्न हुआ जो पहिले उरिय्याह की पत्नी थी। (मत्ती 01:07)
#11. मरियम का पति यूसुफ के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और याकूब से यूसुफ उत्पन्न हुआ; जो मरियम का पति था जिस से यीशु जो मसीह कहलाता है उत्पन्न हुआ॥ (मत्ती 01:16)
#12. बन्दी होकर बाबुल को पहुंचाए जाने के समय से लेकर मसीह तक कितनी पीढ़ी हुई ?
उत्तर का संदर्भ:- इब्राहीम से दाऊद तक सब चौदह पीढ़ी हुई और दाऊद से बाबुल को बन्दी होकर पहुंचाए जाने तक चौदह पीढ़ी और बन्दी होकर बाबुल को पहुंचाए जाने के समय से लेकर मसीह तक चौदह पीढ़ी हुई॥ (मत्ती 01:17)
#13. इसहाक के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- इब्राहीम से इसहाक उत्पन्न हुआ; इसहाक से याकूब उत्पन्न हुआ; और याकूब से यहूदा और उसके भाई उत्पन्न हुए। (मत्ती 01:02)
#14. दाऊद के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और यिशै से दाऊद राजा उत्पन्न हुआ॥ (मत्ती 01:06)
#15. यहूदा के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- इब्राहीम से इसहाक उत्पन्न हुआ; इसहाक से याकूब उत्पन्न हुआ; और याकूब से यहूदा और उसके भाई उत्पन्न हुए।(मत्ती 01:02)
Feeling happy, keep it up God bless you all
Praise the lord
Wonderful initiative 👏
Thank you
praise the lord
Praise the Lord 🙏🙏