इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इफिसियों 05 अध्याय के अनुसार पत्नी का सिर कौन है ?
#2. पौलुस मसीह के भय से एक दूसरे के क्या रहो कहते हैं ?
#3. पौलुस, किसी ने कभी अपने शरीर से बैर नहीं रखा वरन् उसका क्या करता है, जैसा मसीह भी कलीसिया के साथ करता है कहते हैं ?
#4. पौलुस कोई तुम्हें व्यर्थ बातों से धोखा न दे, क्योंकि इन ही कामों के कारण परमेश्वर का क्रोध किस पर भड़कता है कहते हैं ?
#5. पौलुस किसके समान परमेश्वर का अनुकरण करने के लिसे प्रोत्साहित करते हैं ?
#6. इफिसियों 05 अध्याय के अनुसार कैसे मनुष्यों की मसीह और परमेश्वर के राज्य में मीरास नहीं है ?
#7. पौलुस सदा सब बातों के लिये हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से परमेश्वर पिता का क्या करते रहो कहते हैं ?
#8. इफिसियों 05 अध्याय के अनुसार जैसे कलीसिया मसीह के अधीन है, वैसे ही पत्नियां भी हर बात में किसके अधीन रहना चाहिये ?
#9. पौलुस दाखरस से मतवाले न बनो, क्योंकि इससे लुचपन होता है, पर किससे परिपूर्ण होते जाओ कहते हैं ?
#10. इफिसियों के 05 अध्याय के अनुसार पति अपनी अपनी पत्नी से किसके समान प्रेम करें ?
#11. पौलुस इफिसियों के विश्वासियों को जैसा पवित्र लोगों के योग्य है वैसा तुम में किस बात की चर्चा तक न हो कहते हैं ?
#12. पौलुस तुम तो पहले अंधकार थे परन्तु अब प्रभु में ज्योति हो, अतः किसके समान चलो कहते हैं ?
#13. इस वचन को पूरा करें – “अवसर को ……समझो, क्योंकि …….. बुरे हैं”
#14. मसीह अपनी कलीसिया को एक ऐसी तेजस्वी कलीसिया बनाकर अपने पास खड़ी करना चाहते हैं जिसमें क्या-क्या न हो और कैसी कलीसिया हो ?
#15. इफिसियों 05 अध्याय के अनुसार ज्योति के फल क्या-क्या है ?
#16. पौलुस प्रेम में चलो जैसे मसीह ने भी तुम से प्रेम किया, और हमारे लिये अपने आपको किसके लिये परमेश्वर के आगे भेंट करके बलिदान कर दिया कहते हैं ?
#17. पौलुस तुम में से हर एक अपनी पत्नी से कैसा प्रेम रखे कहते हैं ?
#18. पौलुस इफिसियों 05 अध्याय में क्या परखने के लिये कहते हैं ?
#19. इस वचन को पूरा करें – “अन्धकार के निष्फल कामों में …….. न हो, वरन उन पर उलाहना दो।”
#20. इस वचन को पूरा करें – “इसलिये ध्यान से देखों, की कैसी चाल चलते हो: ………के समान नहीं पर ……….के समान चलो”
#21. इफिसियों 05 अध्याय के अनुसार जो सब कुछ को प्रगट करता है वह क्या है ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time