इफिसियों अध्याय 4 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Ephesians Chapter 4 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस के अनुसार अन्यजातीय लोग परमेश्वर के जीवन से क्यों अलग किये हुये हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि उनकी बुद्धि अन्धेरी हो गई है और उस अज्ञानता के कारण जो उन में है और उनके मन की कठोरता के कारण वे परमेश्वर के जीवन से अलग किए हुए हैं। (इफिसियों 04:18)
#2. इस वचन को पूरा करें – “और नये मनुष्यत्व को पहिन लो जो परमेश्वर के अनुरूप सत्य की ……… और ……… में सृजा गया है”
उत्तर का संदर्भ:- और नये मनुष्यत्व को पहिन लो, जो परमेश्वर के अनुसार सत्य की धामिर्कता, और पवित्रता में सृजा गया है॥ (इफिसियों 04:24)
#3. इस वचन को पूरा करें – ‘‘ परमेश्वर के पवित्र आत्मा को ………… मत करो, जिस से तुम पर छुटकारे के दिन के लिये ……….. दी गई है”
उत्तर का संदर्भ:- और परमेश्वर के पवित्र आत्मा को शोकित मत करो, जिस से तुम पर छुटकारे के दिन के लिये छाप दी गई है। (इफिसियों 04:30)
#4. पौलुस इफिसियों के कलीसिया को किसे अवसर न दो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और न शैतान को अवसर दो। (इफिसियों 04:27)
#5. इस वचन को पूरा करें – ‘‘वरन प्रेम में सच्चाई से चलते हुये …………. में उसमें जो सिर है, अर्थात मसीह में बढ़ते जाएं।
उत्तर का संदर्भ:- वरन प्रेम में सच्चाई से चलते हुए, सब बातों में उस में जो सिर है, अर्थात मसीह में बढ़ते जाएं। (इफिसियों 04:15)
#6. इस वचन को पूरा करें – ‘‘सब प्रकार की ………और प्रकोप और …….,और कलह, और ……… सब बैर-भाव समेत तुम से दूर की जाए।
उत्तर का संदर्भ:- सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए। (इफिसियों 04:31)
#7. इफिसियों 04 अध्याय के अनुसार एक विश्वासी को अपने हाथों से परिश्रम क्यों करना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- चोरी करनेवाला फिर चोरी न करे; वरन भले काम करने में अपने हाथों से परिश्रम करे; इसलिये कि जिसे प्रयोजन हो, उसे देने को उसके पास कुछ हो। (इफिसियों 04:28)
#8. पौलुस अन्यजातियों को सुन्न होकर किसमें लग गये हैं कि सब प्रकार के गंदे काम लालसा से किया करें कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे सुन्न होकर, लुचपन में लग गए हैं, कि सब प्रकार के गन्दे काम लालसा से किया करें। (इफिसियों 04:19)
#9. यीशु ने कलीसिया में कुल कितनी सेवकाई दी है दी है ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने कितनों को भविष्यद्वक्ता नियुक्त करके, और कितनों को सुसमाचार सुनाने वाले नियुक्त करके, और कितनों को रखवाले और उपदेशक नियुक्त करके दे दिया। (इफिसियों 04:11)
#10. पौलुस इफिसियों के विश्वासियों को झूठ बोलना छोड़कर हर एक अपने पड़ोसी से सच बोलने के लिये क्यों बढ़ावा देते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- इस कारण झूठ बोलना छोड़कर हर एक अपने पड़ोसी से सच बोले, क्योंकि हम आपस में एक दूसरे के अंग हैं। (इफिसियों 04:25)
#11. पौलुस के अनुसार प्रभु में बुलाये जाने योग्य इनमें से चाल-चलन है ?
उत्तर का संदर्भ:- सो मैं जो प्रभु में बन्दी हूं तुम से बिनती करता हूं, कि जिस बुलाहट से तुम बुलाए गए थे, उसके योग्य चाल चलो। अर्थात सारी दीनता और नम्रता सहित, और धीरज धरकर प्रेम से एक दूसरे की सह लो। (इफिसियों 04:01-02)
#12. इफिसियों 04 अध्याय के अनुसार यीशु ने हम विश्वासियों को कलीसिया में क्या-क्या सेवकाई दिये हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने कितनों को भविष्यद्वक्ता नियुक्त करके, और कितनों को सुसमाचार सुनाने वाले नियुक्त करके, और कितनों को रखवाले और उपदेशक नियुक्त करके दे दिया। (इफिसियों 04:11)
#13. पौलुस अपने मन के आत्मिक स्वभाव में क्या बनते जाओं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और अपने मन के आत्मिक स्वभाव में नये बनते जाओ। (इफिसियों 04:23)
#14. पौलुस तुम अपने चाल-चलन के पुराने मनुष्यत्व को जो भरमानेवाली अभिलाषाओं के अनुसार क्या होता जाता है, उतार डालो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- कि तुम अगले चालचलन के पुराने मनुष्यत्व को जो भरमाने वाली अभिलाषाओं के अनुसार भ्रष्ट होता जाता है, उतार डालो। (इफिसियों 04:22)
#15. पौलुस क्या तुम्हारे मुँह से न निकले, पर आवश्यकता के अनुसार वही निकले जो उन्नति के लिये उत्तम हो, ताकि उससे सुननेवाले पर अनुग्रह हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- कोई गन्दी बात तुम्हारे मुंह से न निकले, पर आवश्यकता के अनुसार वही जो उन्नति के लिये उत्तम हो, ताकि उस से सुनने वालों पर अनुग्रह हो। (इफिसियों 04:29)
#16. पौलुस के अनुसार हम में से हर एक को किसके परिमाण के अनुसार अनुग्रह मिला है ?
उत्तर का संदर्भ:- पर हम में से हर एक को मसीह के दान के परिमाण से अनुग्रह मिला है। (इफिसियों 04:07)
#17. इफिसियों 04 अध्याय के अनुसार पौलुस एक-दूसरे पर क्या हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और एक दूसरे पर कृपाल, और करूणामय हो, और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो॥ (इफिसियों 04:32)
#18. इस वचन को पूरा करें – ‘‘क्रोध तो करो, पर ……… मत करो, …………. तक तुम्हारा क्रोध न रहे”
उत्तर का संदर्भ:- क्रोध तो करो, पर पाप मत करो: सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्रोध न रहे। (इफिसियों 04:26)
#19. इफिसियों 04 अध्याय के अनुसार पौलुस अपने आप को क्या हूं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- सो मैं जो प्रभु में बन्दी हूं तुम से बिनती करता हूं, कि जिस बुलाहट से तुम बुलाए गए थे, उसके योग्य चाल चलो। (इफिसियों 04:01)
#20. पौलुस प्रभु में आग्रह करके किसके समान अपने मन की अनर्थ रीति पर न चलो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये मैं यह कहता हूं, और प्रभु में जताए देता हूं कि जैसे अन्यजातीय लोग अपने मन की अनर्थ की रीति पर चलते हैं, तुम अब से फिर ऐसे न चलो। (इफिसियों 04:17)
Jai masih ki 🙏✝️✝️ is bible quiz se hame bible ki adit hogi or hum prbhu me aage badhte jagye