इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस के अनुसार प्रभु में बुलाये जाने योग्य इनमें से चाल-चलन है ?
#2. पौलुस के अनुसार हम में से हर एक को किसके परिमाण के अनुसार अनुग्रह मिला है ?
#3. पौलुस अन्यजातियों को सुन्न होकर किसमें लग गये हैं कि सब प्रकार के गंदे काम लालसा से किया करें कहते हैं ?
#4. इफिसियों 04 अध्याय के अनुसार यीशु ने हम विश्वासियों को कलीसिया में क्या-क्या सेवकाई दिये हैं ?
#5. पौलुस अपने मन के आत्मिक स्वभाव में क्या बनते जाओं कहते हैं ?
#6. पौलुस के अनुसार अन्यजातीय लोग परमेश्वर के जीवन से क्यों अलग किये हुये हैं ?
#7. इस वचन को पूरा करें – “और नये मनुष्यत्व को पहिन लो जो परमेश्वर के अनुरूप सत्य की ……… और ……… में सृजा गया है”
#8. इफिसियों 04 अध्याय के अनुसार पौलुस अपने आप को क्या हूं कहते हैं ?
#9. इस वचन को पूरा करें – ‘‘सब प्रकार की ………और प्रकोप और …….,और कलह, और ……… सब बैर-भाव समेत तुम से दूर की जाए।
#10. इस वचन को पूरा करें: ‘‘वरन प्रेम में सच्चाई से चलते हुये ………….में उसमें जो सिर है, अर्थात मसीह में बढ़ते जाएं।
#11. इफिसियों 04 अध्याय के अनुसार एक विश्वासी को अपने हाथों से परिश्रम क्यों करना चाहिये ?
#12. इफिसियों 04 अध्याय के अनुसार पौलुस एक-दूसरे पर क्या हो कहते हैं ?
#13. पौलुस क्या तुम्हारे मुँह से न निकले, पर आवश्यकता के अनुसार वही निकले जो उन्नति के लिये उत्तम हो, ताकि उससे सुननेवाले पर अनुग्रह हो कहते हैं ?
#14. पौलुस प्रभु में आग्रह करके किसके समान अपने मन की अनर्थ रीति पर न चलो कहते हैं ?
#15. यीशु ने कलीसिया में कुल कितनी सेवकाई दी है दी है ?
#16. पौलुस इफिसियों के कलीसिया को किसे अवसर न दो कहते हैं ?
#17. इस वचन को पूरा करें – ‘‘ परमेश्वर के पवित्र आत्मा को ………… मत करो, जिस से तुम पर छुटकारे के दिन के लिये ……….. दी गई है”
#18. पौलुस तुम अपने चाल-चलन के पुराने मनुष्यत्व को जो भरमानेवाली अभिलाषाओं के अनुसार क्या होता जाता है, उतार डालो कहते हैं ?
#19. इस वचन को पूरा करें: ‘‘क्रोध तो करो, पर ……… मत करो, …………. तक तुम्हारा क्रोध न रहे”
#20. पौलुस इफिसियों के विश्वासियों को झूठ बोलना छोड़कर हर एक अपने पड़ोसी से सच बोलने के लिये क्यों बढ़ावा देते हैं ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time
Jai masih ki 🙏✝️✝️ is bible quiz se hame bible ki adit hogi or hum prbhu me aage badhte jagye
Praise the lord sister…Thank you for attending bible quiz. God bless you.