इफिसियों अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Ephesians Chapter 1 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु मसीह के मोल लिये हुओं के छुटकारे के लिये मीरास का बयाना क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी, वह उसके मोल लिए हुओं के छुटकारे के लिये हमारी मीरास का बयाना है, कि उस की महिमा की स्तुति हो॥ (इफिसियों 01:13-14)
#2. परमेश्वर ने यीशु मसीह को मरे हुओं में से जिलाकर स्वर्गीय स्थानों में अपनी किस ओर बैठाया है ?
उत्तर का संदर्भ:- जो उस ने मसीह के विषय में किया, कि उस को मरे हुओं में से जिलाकर स्वर्गीय स्यानोंमें अपनी दाहिनी ओर। (इफिसियों 01:20)
#3. हमें किसके द्वारा छुटकारा अर्थात पापों की क्षमा परमेश्वर के अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है ?
उत्तर का संदर्भ:- हम को उस में उसके लोहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है। (इफिसियों 01:07)
#4. परमेश्वर की सामर्थ्य हम में जो विश्वास करते हैं कैसी है ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस की सामर्थ हमारी ओर जो विश्वास करते हैं, कितनी महान है, उस की शक्ति के प्रभाव के उस कार्य के अनुसार। (इफिसियों 01:19)
#5. इफिसियों के पत्री के अनुसार प्रतिज्ञा किये हुये पवित्र आत्मा की छाप कैसे लगी ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी (इफिसियों 01:13)
#6. पौलुस इफिसियों के विश्वासी के लिये अपनी प्रार्थना में परमेश्वर से कौन सी आत्मा की मांग करते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- कि हमारे प्रभु यीशु मसीह का परमेश्वर जो महिमा का पिता है, तुम्हें अपनी पहचान में, ज्ञान और प्रकाश का आत्मा दे। (इफिसियों 01:17)
#7. पौलुस अपने आप को किसकी इच्छा से यीशु मसीह का प्रेरित है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, कि उस ने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आशीष दी है। (इफिसियों 01:03)
#8. पौलुस इफिसियों के विश्वासियों को तुम्हारे मन की आंखें ज्योतिर्मय हों क्यों कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम्हारे मन की आंखें ज्योतिर्मय हों कि तुम जान लो कि उसके बुलाने से कैसी आशा होती है, और पवित्र लोगों में उस की मीरास की महिमा का धन कैसा है। (इफिसियों 01:18)
#9. परमेश्वर ने जो कुछ स्वर्ग में है और जो कुछ पृथ्वी पर है, सब कुछ वह किसमें एकत्र किया है ?
उत्तर का संदर्भ:- कि समयों के पूरे होने का ऐसा प्रबन्ध हो कि जो कुछ स्वर्ग में है, और जो कुछ पृथ्वी पर है, सब कुछ वह मसीह में एकत्र करे। (इफिसियों 01:10)
#10. परमेश्वर ने हमें किसके द्वारा लेपालक पुत्र या गोद लिया हुआ बच्चा बनाया है ?
उत्तर का संदर्भ:- और अपनी इच्छा की सुमति के अनुसार हमें अपने लिये पहिले से ठहराया, कि यीशु मसीह के द्वारा हम उसके लेपालक पुत्र हों, (इफिसियों 01:05)
#11. परमेश्वर ने अपनी इच्छा के भेद किसके अनुसार हमें बताया है, जिसे उसने अपने आप में ठान लिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- कि उस ने अपनी इच्छा का भेद उस भले अभिप्राय के अनुसार हमें बताया जिसे उस ने अपने आप में ठान लिया था।(इफिसियों 01:09)
#12. परमेश्वर ने हमें विश्वासी या मसीही होने के लिए कब चुना है ?
उत्तर का संदर्भ:- जैसा उस ने हमें जगत की उत्पति से पहिले उस में चुन लिया, कि हम उसके निकट प्रेम में पवित्र और निर्दोष हों। (इफिसियों 01:04)
#13. परमेश्वर ने हमें जगत की उत्पत्ति से पहले मसीह में क्यों चुन लिया है ?
उत्तर का संदर्भ:- जैसा उस ने हमें जगत की उत्पति से पहिले उस में चुन लिया, कि हम उसके निकट प्रेम में पवित्र और निर्दोष हों। (इफिसियों 01:04)
#14. परमेश्वर ने सब कुछ यीशु मसीह के पाँवो तले कर दिया और उसे सब वस्तुओं पर क्या ठहराकर कलीसिया को दे दिया है ?
उत्तर का संदर्भ:- और सब कुछ उसके पांवों तले कर दिया: और उसे सब वस्तुओं पर शिरोमणि ठहराकर कलीसिया को दे दिया। (इफिसियों 01:22)
#15. परमेश्वर पिता ने हमें स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आत्मिक आशीषें किसमें दी हैं ? ? इफिसियों
उत्तर का संदर्भ:- हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, कि उस ने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आशीष दी है। (इफिसियों 01:03)
#16. पौलुस इफिसुस के लोगों को पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें क्या मिलती रहे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे॥ (इफिसियों 01:02)
I Like your amazing quiz…thank u for this
Thank you for your Complicity.
I like ur amazing quiz,it make more intresting to read Bible. Thank you
Thank you dear sister🙏