इब्रानियों अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 1 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इस वचन को पूरा करें – “हे प्रभु, आदि में तू ने पृथ्वी की नेव डाली, और स्वर्ग तेरे हाथों की …………… है।”
उत्तर का संदर्भ:- और यह कि, हे प्रभु, आदि में तू ने पृथ्वी की नेव डाली, और स्वर्ग तेरे हाथों की कारीगरी है। (इब्रानियों 01:10)
#2. इस वचन को पूरा करे – “परमेश्वर तेरा ………… युगानुयुग रहेगा, तेरे ……….. का राजदण्ड न्याय का राजदण्ड है”।
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु पुत्र से कहता है, कि हे परमेश्वर तेरा सिंहासन युगानुयुग रहेगा: तेरे राज्य का राजदण्ड न्याय का राजदण्ड है। (इब्रानियों 01:08)
#3. उद्धार पानेवालों के लिये सेवा टहल करने को परमेश्वर किसको भेजता है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या वे सब सेवा टहल करने वाली आत्माएं नहीं; जो उद्धार पाने वालों के लिये सेवा करने को भेजी जाती हैं? (इब्रानियों 01:14)
#4. पूर्व युग में परमेश्वर ने बाप दादों से थोड़ा-थोड़ा करके और भॉति-भॉति से किनके द्वारा बातें की ?
उत्तर का संदर्भ:- पूर्व युग में परमेश्वर ने बाप दादों से थोड़ा थोड़ा करके और भांति भांति से भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा बातें कर के। (इब्रानियों 01:01)
#5. यीशु मसीह क्या काम करके ऊँचे स्थानों पर महामहिम के दाहिने जा बैठा है ?
उत्तर का संदर्भ:- वह उस की महिमा का प्रकाश, और उसके तत्व की छाप है, और सब वस्तुओं को अपनी सामर्थ के वचन से संभालता है: वह पापों को धोकर ऊंचे स्थानों पर महामहिमन के दाहिने जा बैठा। (इब्रानियों 01:03)
#6. कौन सब वस्तुओं को अपनी सामर्थ्य के वचन से संभालता है ?
उत्तर का संदर्भ:- वह उस की महिमा का प्रकाश, और उसके तत्व की छाप है, और सब वस्तुओं को अपनी सामर्थ के वचन से संभालता है: वह पापों को धोकर ऊंचे स्थानों पर महामहिमन के दाहिने जा बैठा। (इब्रानियों 01:03)
#7. ‘‘हे परमेश्वर, तेरा सिंहासन युगानुयुग रहेगा, मेरे राज्य का राजदण्ड न्याय का राजदण्ड है। ’’ यह वचन किसके विषय में कहा गया है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु पुत्र से कहता है, कि हे परमेश्वर तेरा सिंहासन युगानुयुग रहेगा: तेरे राज्य का राजदण्ड न्याय का राजदण्ड है।(इब्रानियों 01:08)
#8. परमेश्वर ने सारी वस्तुओं का वारिस किसे ठहराया है ?
उत्तर का संदर्भ:- इन दिनों के अन्त में हम से पुत्र के द्वारा बातें की, जिसे उस ने सारी वस्तुओं का वारिस ठहराया और उसी के द्वारा उस ने सारी सृष्टि रची है। (इब्रानियों 01:02)
#9. परमेश्वर ने इन अंतिम दिनों में हम से किसके द्वारा बातें की है ?
उत्तर का संदर्भ:- इन दिनों के अन्त में हम से पुत्र के द्वारा बातें की, जिसे उस ने सारी वस्तुओं का वारिस ठहराया और उसी के द्वारा उस ने सारी सृष्टि रची है। (इब्रानियों 01:02)
#10. ‘‘ वह अपने दूतों को पवन, और अपने सेवकों को धधकती आग बनाता है’’ यह वचन किसके विषय में कहा गया है ?
उत्तर का संदर्भ:- और स्वर्गदूतों के विषय में यह कहता है, कि वह अपने दूतों को पवन, और अपने सेवकों को धधकती आग बनाता है।(इब्रानियों 01:07)
#11. परमेश्वर की महिमा का प्रकाश और उसके तत्व की छाप कौन है ?
उत्तर का संदर्भ:- वह उस की महिमा का प्रकाश, और उसके तत्व की छाप है, और सब वस्तुओं को अपनी सामर्थ के वचन से संभालता है: वह पापों को धोकर ऊंचे स्थानों पर महामहिमन के दाहिने जा बैठा। (इब्रानियों 01:03)
#12. परमेश्वर ने यीशु मसीह को उसके साथियों से बढ़कर हर्ष रूपी तेल से अभिषेक क्यों किया है ?
उत्तर का संदर्भ:- तू ने धर्म से प्रेम और अधर्म से बैर रखा; इस कारण परमेश्वर तेरे परमेश्वर ने तेरे साथियों से बढ़कर हर्ष रूपी तेल से तुझे अभिषेक किया। (इब्रानियों 01:09)
#13. परमेश्वर ने सारी सृष्टि की रचना किसके द्वारा की है ?
उत्तर का संदर्भ:- इन दिनों के अन्त में हम से पुत्र के द्वारा बातें की, जिसे उस ने सारी वस्तुओं का वारिस ठहराया और उसी के द्वारा उस ने सारी सृष्टि रची है। (इब्रानियों 01:02)