1 तीमुथियुस अध्याय 5 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 1 Timothy Chapter 5 Quiz Questions And Answers
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार कौन दो गुने आदर के योग्य समझे जाएं ?
#2. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार किसमें पड़ी हुई विधवा जीते जी मर गई ?
#3. पौलुस जवान विधवाएं विवाह करें, और बच्चे जने और घरबार संभाले क्यों कहते हैं ?
#4. पौलुस तिमुथियुस को जवान विधवाओं के नाम क्यो न लिखना कहते हैं ?
#5. पौलुस यदि किसी विश्वासिनी के यहाँ विधवाएँ हों, तो वही उनकी सहायता क्यों करे कहते हैं ?
#6. इस वचन को पूरा करें - क्योंकि पवित्र शास्त्र कहता है, ‘‘ दॉवनेवाले बैल का मुंह न बांधना’’, क्योंकि ‘‘मजदूर अपनी मजदूरी का ------------- है।’’ ?
#7. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार कोई दोष किसी प्राचीन पर लगाया जाए तो कितने गवाहों के बिना दोष नहीं सुनना चाहिये ?
#8. पौलुस तीमुथियुस को किस विधवा का नाम कलीसिया में लिखने के लिये कहते हैं ?
#9. पौलुस तीमुथियुस को जो सचमुच में विधवा है उनका क्या करने के लिये कहते हैं ?
#10. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार पौलुस तीमुथियुस को किसे न डांट, पर उसे पिता जानकर समझा दे कहते हैं ?
#11. पौलुस तीमुथियुस को बूढ़ी स्त्रियों को क्या जानकर समझा दे कहते हैं ?
#12. पौलुस तिमुथियुस को भविष्य में केवल जल ही का पीनेवाला न रह, पर अपने पेट के और अपने बार-बार बीमार होने के कारण क्या काम में लाया कर कहते हैं ?
#13. पौलुस तीमुथियुस को पाप करनेवालों को सब के सामने क्यों समझा दे कहते हैं ?
#14. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार जो सचमुच विधवा है और जिसका कोई नहीं है वह किस पर आशा रखती है और रात दिन किसमें लौलीन रहती हैं ?
#15. पौलुस तीमुथियुस को यदि किसी विधवा के बच्चे या नाती-पोते हों, तो वे पहले अपने ही घराने के साथ भक्ति का बर्ताव करना, और अपने माता-पिता आदि को उनका हक्क देना क्यों सीखें कहते हैं ?
#16. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार कौन विश्वास से मुकर गया है और अविश्वासी से भी बुरा बन गया है ?
#17. पौलुस तीमुथियुस को किन्हें भाई जानकर समझा दे कहते हैं ?
Results
-
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time
Very interesting Bible quiz
Thank you for your interest in our website. Stay with us like this…God Bless You Sister.