1 तीमुथियुस अध्याय 2 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 1 Timothy Chapter 2 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस क्या चाहते थे कि हर जगह पुरूष कैसे प्रार्थना करें?
उत्तर का संदर्भ:- सो मैं चाहता हूं, कि हर जगह पुरूष बिना क्रोध और विवाद के पवित्र हाथों को उठा कर प्रार्थना किया करें। (01 तीमुथियुस 02:08)
#2. 01 तीमुथियुस 02 अध्याय के अनुसार आदम और हव्वा में से पहले कौन बनाया गया है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि आदम पहिले, उसके बाद हव्वा बनाई गई। (01 तीमुथियुस 02:13)
#3. पौलुस ने स्त्रियों को संवारने के विषय में क्या न करने के लिये कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- वैसे ही स्त्रियां भी संकोच और संयम के साथ सुहावने वस्त्रों से अपने आप को संवारे; न कि बाल गूंथने, और सोने, और मोतियों, और बहुमोल कपड़ों से, पर भले कामों से। (01 तीमुथियुस 02:09)
#4. 01 तीमुथियुस 02 अध्याय के अनुसार स्त्री बच्चे जनने के द्वारा क्या पाएगी, यदि वह संयम सहित विश्वास, प्रेम और पवित्रता में स्थिर रहे ?
उत्तर का संदर्भ:- तौभी बच्चे जनने के द्वारा उद्धार पाएंगी, यदि वे संयम सहित विश्वास, प्रेम, और पवित्रता में स्थिर रहें॥ (01 तीमुथियुस 02:15)
#5. परमेश्वर और मनुष्यों के बीच में कौन बिचवई है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि परमेश्वर एक ही है: और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात मसीह यीशु जो मनुष्य है। (01 तीमुथियुस 02:05)
#6. 01 तीमुथियुस 02 अध्याय के अनुसार पौलुस ने आग्रह करके सब मनुष्यों के लिये क्या करने को कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- अब मैं सब से पहिले यह उपदेश देता हूं, कि बिनती, और प्रार्थना, और निवेदन, और धन्यवाद, सब मनुष्यों के लिये किए जाएं। (01 तीमुथियुस 02:01)
#7. पौलुस को किस पद पर ठहराया गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं सच कहता हूं, झूठ नहीं बोलता, कि मैं इसी उद्देश्य से प्रचारक और प्रेरित और अन्यजातियों के लिये विश्वास और सत्य का उपदेशक ठहराया गया॥ (01 तीमुथियुस 02:07)
#8. 01 तीमुथियुस 02 अध्याय के अनुसार किसने अपने आप को सब के छुटकारे के दाम में दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- जिस ने अपने आप को सब के छुटकारे के दाम में दे दिया; ताकि उस की गवाही ठीक समयों पर दी जाए। (01 तीमुथियुस 02:06)
#9. 01 तीमुथियुस 02 अध्याय के अनुसार हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर क्या चाहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- वह यह चाहता है, कि सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहिचान लें। (01 तीमुथियुस 02:04)
#10. पौलुस ने स्त्रियों को किस भाव के साथ अपने आप को संवारने के लिये बढ़ावा दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- वैसे ही स्त्रियां भी संकोच और संयम के साथ सुहावने वस्त्रों से अपने आप को संवारे; न कि बाल गूंथने, और सोने, और मोतियों, और बहुमोल कपड़ों से, पर भले कामों से। (01 तीमुथियुस 02:09)
#11. 01 तीमुथियुस 02 अध्याय के अनुसार पौलुस ने राजाओं और सब ऊंचे पद वालों के निमित्त प्रार्थना करने के लिये क्यों कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- राजाओं और सब ऊंचे पद वालों के निमित्त इसलिये कि हम विश्राम और चैन के साथ सारी भक्ति और गम्भीरता से जीवन बिताएं। (01 तीमुथियुस 02:02)